25.7.2021 खतौली में जर्जर भवन में रंगरेलियां मना रहे प्रेमी जोडे को पकडा

 Khatauli news 25.7.2021

खतौली। विद्यालय के पास जर्जर भवन में रंगरेलियां मना रहे प्रेमी युगल जोड़े को पुलिस मोहल्ले वालों की शिकायत पर दबोचकर थाने ले आयी। जानकारी के अनुसार मोहल्ला सर्राफान स्थित एक विद्यालय के जर्जर भवन के पास स्थित मकान को प्रेमी युगलों ने आपस मे चोरी छुपे मिलने का अड्डा बना रखा है। बताया गया मोहल्ले वालों के विरोध के बावजूद प्रेमी युगल अपनी हरकतों से बाज़ नही आते हैं। रविवार को मोहल्ले वालों के सूचना देने पर हरकत में आयी पुलिस ने विद्यालय के जर्जर भवन में रंगरेलियां मना रहे एक प्रेमी युगल जोड़े को रंगे हाथों दबोच लिया। पुलिस प्रेमी युगल को हिरासत में लेकर थाने लौट गयी। बताया गया पुलिस ने परिजनों को बुलाकर युवती को उनकी सुपुर्दगी में दे दिया। जबकि युवक को छुड़ाने के लिये थाने पर कुछ सफेदपोश नेताओं का जमघट लगा रहा।