जिलाधिकारी ने दीपावली मेला स्थल भैंसाली मैदान का किया निरीक्षण, लिया व्यवस्थाओ का जायजा
पथ विक्रेताओ, स्वयं सहायता समूहो को मिलेगा उत्पाद बेचने का अच्छा अवसर, आय में होगी बढ़ोत्तरी-जिलाधिकारी
दीपावली मेले का सफलतापूर्वक आयोजन कराये-जिलाधिकारी
मेले में होंगे विभिन्न प्रकार के स्टाॅल, आकर्षक व भव्य होगा दीपावली मेला-नगर आयुक्त मनीष बंसल
आगामी 28 अक्टूबर से मनाये जाने वाले दीपावली मेले के संबध्ंा में जिलाधिकारी के0 बालाजी ने आज मेला स्थल भैंसाली मैदान का निरीक्षण कर की जा रही व्यवस्थाओ का जायजा लिया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मेला स्थल पर स्टेज, पार्किंग स्थल, प्रकाश व्यवस्था, झूला स्थल, एम्युसमेन्ट पार्क का निरीक्षण किया। उन्होने आवंटित किये जाने वाले स्टाॅल व खुले स्थान पर लगने वाली दुकानो के स्थल का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर उनके साथ नगर आयुक्त मनीष बंसल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि पथ विक्रेताओ, स्वयं सहायता समूहो आदि को अपने उत्पाद बेचने का अच्छा अवसर भी इस अवसर पर उपलब्ध कराया जायेगा ताकि उनकी आय में बढ़ोत्तरी हो सके। उन्होने बताया कि नगर निगम के साथ-साथ जनपद की दोनो नगर पालिकाओं में भी दीपावली मेले का आयोजन किया जायेगा। उन्होने कहा कि मेला स्थल पर अधिकाधिक संख्या में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनान्तर्गत पंजीकृत व ऋण ग्राही स्ट्रीट वेण्डर को सामग्री विक्रित करने हेतु समुचित स्थान उपलब्ध कराने के लिए कहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि मेले में लगाये जाने वाले झूले की आईटीआई से जांच अवश्य करायी जाये। उन्होेने मेले में एम्बुलेंस, फायर बिग्रेड की व्यवस्था करने को कहा तथा मेले के दौरान फूड स्टाॅल में बिकने वाली खाद्य सामग्री की जांच भी कराने के लिए कहा। उन्होने कहा कि मेले में सुरक्षा का प्रबंध किया जाये।
नगरायुक्त मनीष बंसल ने मेला स्थल पर स्वच्छता, प्रचार-प्रसार, सांस्कृतिक कार्यक्रमो, विद्युत व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओ के संबंध मंे अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मेले में फूड स्टाॅल, खेल कूद (गेम) स्टाॅल, ओडीओपी, एनआरएलएम, एनयूएलएम सहित विभिन्न स्टाल होंगे।
इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय, सहायक नगरायुक्त सहित अन्य संबंधित विभागो के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।