मेरठ: 28 अक्तूबर से जीआईसी मैदान में नगर निगम लगाएगा दीपावली मेला, तैयारियां शुरू





 मेरठ नगर निगम आगामी 28 अक्टूबर से 4 नवंबर तक जीआईसी मैदान में दीपावली मेला लगाने जा रहा है। शहर के रेहडी पटरी वाले गरीब छोटे दुकानदारों को रोजगार और उचित स्थान उपलब्ध कराने के लिए यह मेला आयोजित किया जाएगा। शासन के निर्देश पर इसको लेकर शनिवार को नगर आयुक्त मनीष बंसल ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की और मेले को भव्य बनाने के लिए प्रारूप तैयार किया। सभी अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी। मनीष बंसल ने कहा कि मेले में जहां छोटे दुकानदारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए दुकानें सजाई जाएंगी। वहीं मेले को आकर्षक बनाने और मेले में अधिक भीड़ पहुंचने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दीपावली मेले में सभी विभागों योजनाओं से जुड़ी स्टॉल लगाई जाएंगी मेले में सरकारी योजनाओं का भी प्रचार प्रसार किया जाएगा। इसके साथ-साथ नगर निगम स्वच्छ भारत मिशन के तहत जागरूकता कार्यक्रम से जुड़ी स्टॉल भी लगाएंगे नगर आयुक्त ने कहा कि छोटे सभी दुकानदारों को मेले में निशुल्क दुकान का स्थान दिया जाएगा साथी कुछ बड़े 20% दुकानदारों पर कुछ शुल्क भी निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है। 


नगर आयुक्त ने नगर निगम निर्माण विभाग के अधिकारियों की कमेटी गठित कर के मेले का प्रारूप तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मेले में सुंदर लाइटिंग झूले मिकी माउस खेल खिलौने आदि की दुकानें भी सजाई जाएंगी। बैठक में सहायक नगर आयुक्त बृजपाल सिंह इंद्र विजय सिंह चीफ इंजीनियर यशवंत कुमार अधिशासी अभियंता अमित शर्मा सहित समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।