Sampoorn Samadhan Divas मेरठ में आज शनिवार को तहसीलों पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सरधना तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम व एसएसपी ने फरियादियों की समस्या सुनी। इस दौरान डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को पारदर्शिता के साथ समय से फरियादियों की समस्या के समाधान के निर्देश दिए। इस मौके पर कई लोगों ने अपनी समस्याएं रख
ये समस्याएं रखीं गईं
संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन डीएम केबालीजी के अध्यक्षता में हुआ। फरियादी भी समय से पहुंचने शुरू हो गए थे। इस दौरान फरियादियों ने डीएम और एसएसपी के समक्ष कब्जा मुक्त, कानूनी कार्रवाई व पैमाइश आदि को लेकर समस्या रखी। वहीं, चर्च के फादर सासिन बाबू, सेट जेवियर्स के डायरेक्टर ठाकुर प्रतीश सिंह व सरधना व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज जैन आदि भी डीएम व एसएसपी से मिले।
ये रहे मौजूद
उन्होंने बताया कि आगामी 13 नवंबर को चर्च में कृपाओं की माता का मेले का आयोजन होगा। उन्होंने मेले में सरकार द्वारा जारी कोरोना से बचाव को गाइडलाइन का पालन कर अनुमति की मांग की। बीडीओ सुनीत कुमार, सीओ आरपी शाही, सीएचसी प्रभारी डा. अमित त्यागी आदि मौजूद रहे।