मेरठ 16.7.2022 *वाहनों की चोरी कराकर वाहनों का कटान करके अवैध धनअर्जित करने वाले मन्नू पुत्र दीन मौहम्मद गली न0 84 गंज बाजार थाना सदर बाजार मेरठ की गैगस्टर एक्ट में 14(1) की कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी मेरठ के आदेश के अनुक्रम में एक करोड रुपयों से अधिक की सम्पत्ति कुर्क ।*

 *MEERUT*: वाहन चोरो के सरगना पर पुलिस का बड़ा एक्शन, मन्नू कबाड़ी की एक करोड़ की संपत्ति कुर्क, गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई, 13 मुकदमों में आरोपी है मन्नू कबाड़ी, जेल में बंद मन्नू कबाड़ी की आर्थिक कमर तोड़ी, थाना सदर बाजार क्षेत्र के सोतीगंज का कुख्यात वाहन चोर सरगना है मन्नू।