बिजनौर में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के परियोजना अधिकारी नरेंद्र मिश्रा एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में है. नरेंद्र मिश्रा इस वीडियो में अर्धनग्न महिला के साथ रंगरेलियां मनाते दिख रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक यह वीडियो डूडा अधिकारी के एकाउंटेंट ने बनाया है. इस वीडियो में अकाउंटेंट की आवाज भी वीडियो शूट करते हुए सुनी जा सकती है.

मेरठ मित्र समाचार पत्र CHANNEL N Tv livewebnews is ONline news channel as well news portal news paper shows current affairs news from india up uttarpradesh meerut and all over india मेरठ मित्र channel n tv live webnews न्यूज़ चैनल उत्तरप्रदेश देश प्रदेश दुनिया की खबरे देखिये ,Online news channel,online web news portal news paper meerut mitra channel n tv live webnews provides you news from meerut uttarpradesh as well current affairs
अश्लील वीडियो में बिजनौर के डूडा अधिकारी ने गाया कुर्बानी फ़िल्म का गाना... 'ले चलेंगे तुम्हें हम वहां पर'
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में डूडा परियोजना अधिकारी नरेंद्र मिश्रा एक कमरे में खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. इस कमरे में कुर्सी मेज रखी है. कुर्सी पर एक तौलिया भी पड़ा हुआ है. उनकी बाहों में एक टॉपलेस महिला है. नरेंद्र मिश्रा ब्लू कलर का बरमूडा और रेड-ब्लू टीशर्ट पहने हुए हैं. वह महिला के साथ अश्लील हरकत कर रहे है. महिला मुस्कुराती हुई उनको देखती है.
गाना गाते हुए नरेंद्र मिश्रा उस महिला को कई जगहों पर किस करते हैं. वीडियो शूट करने वाला व्यक्ति उन दोनों की हरकतों पर पुरानी फिल्म का एक गीत गाने लगता है ऐ मेरी जोहरा जबी नरेंद्र मिश्रा इस गीत को दोहराते हुए गुनगुनाते हैं और महिला की खूबसूरती की तारीफ करते हैं. अश्लील हरकतें जारी रहती है.
वीडियो शूट करने वाला मिश्रा का सहयोगी महिला से कहता है कि तुम्हें आफिस में कोई काम करने की जरूरत नहीं है. तुम केवल साहब के सामने वाली कुर्सी पर बैठकर उनका दिल बहलाया करो. नरेंद्र मिश्रा से महिला कहती है कि धामपुर में पार्लर बहुत अच्छे हैं. मुझे बाल स्ट्रेट कराने हैं इसके बाद मैं और ज्यादा सुंदर दिखूंगी. नरेंद्र मिश्रा उसे धत कहते हुए चुप करा देते हैं.
अचानक वीडियो शूट करने वाला बोलता है कि तुम्हें लखनऊ ले चलेंगे. नरेंद्र मिश्रा उसकी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि तुम्हें लखनऊ ले जाएंगे. वहां हजरतगंज में बहुत अच्छे पार्लर हैं. शहनाज हुसैन के पार्लर में तुम्हारे बाल स्टेट कराएंगे. हजरतगंज में ऐसे पार्लर है जिन्हें देखकर तुम दंग रह जाओगी. चंडीगढ़ भी भूल जाओगी.
इतना कहने के बाद नरेंद्र मिश्रा उसे बाहों में भर कर गुनगुनाने लगते हैं ले चलेंगे तुम्हें हम वहां पर तन्हाई सनम शहनाई बन जाए जहां पर यह गाना कुर्बानी फिल्म का है. वीडियो शूट करने वाला कहता है कि साहब हमें भी मजे करने दो. नरेंद्र मिश्रा महिला को उसकी ओर भेज देता है. इसी के साथ वीडियो खत्म हो जाता है.
नरेंद्र मिश्रा और महिला का यह अश्लील वीडियो कब शूट हुआ है इसका ठीक से पता नही चल सका है. वीडियो शेयर करने वाले सूत्र के मुताबिक महिला उनके आफिस की कर्मी है और वीडियो शूट करने वाला उनका अकाउंटेंट है. नरेंद्र मिश्रा बिजनौर में लंबे समय डूडा अधिकारी रहे है. कुछ दिन पहले उनका तबादला लखीमपुरखीरी हुआ है. माना जा रहा है कि वीडियो रिकॉर्ड करने वाले ने द्वेष के चलते यह वीडियो वायरल किया है. उनके बिजनौर आफिस में इस वीडियो को लेकर आजकल खूब चटखारे लिए जा रहे है.
Featured post
-
मेरठ नगर निगम आगामी 28 अक्टूबर से 4 नवंबर तक जीआईसी मैदान में दीपावली मेला लगाने जा रहा है। शहर के रेहडी पटरी वाले गरीब छोटे दुकानदारों को ...
-
UP: डीजीपी मुकुल गोयल मेरठ पहुंचे, आठ जनपदों के कप्तानों के साथ की समीक्षा बैठक https://youtu.be/tZpBqMq2MSA पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल सु...
-
फीस स कम नही हुई तो स्कूलों में करेंगे तालाबंदी, सड़को पर होगा मार्च .... सेव इंडिया जन फाउंडेशन के नेतृत्व में सभी संस्थाओं की हुई मीटिंग,....