सीबीएसई 3.8.2021फीस को लेकर सेव इंडिया जनसेवा का ऐलान

CBSE सीबीएस ई बोर्ड के स्कूलों को देनी होगी फीस में छूट...

 शहर की सड़कों पर निकलेगा बड़ा मार्च, जो स्कूल फीस कम नही करेगा, एक साथ उन स्कूलों के गेट पर दिया जाएगा धरना...





-----किसान और मजदूरों के साथ व्यापारी वर्ग और छात्र संगठन होंगे शामिल..



मंगलवार को सेव इंडिया जन फाउंडेशन की मीटिंग रोहटा ब्लॉक के बाड़म गाव प्रधान राजीव त्यागी के आवास पर आयोजित हुई।

 बैठक में मुख्य वक्ता सेव इंडिया जन फाउंडेशन के संयोजक राजेश शर्मा ने कहा कि सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में बिना स्कूल खोले मनमानी फीस वसूली जा रही है। जबकि कोरोना काल के कारण व्यापारी वर्ग , किसान, मजदूर सभी परेशान है पिछले दो वर्षों में वैश्विक महामारी ने लोगो को आर्थिक रूप से तोड़ दिया है। ऐसे में स्कूल मालिक पूरी फीस वसूल रहे है जिसका सेव इंडिया जन फाउंडेशन विरोध करेगा। क्योंकि मेरठ के वेद इंटर नेशनल स्कूल ने लोगो की आर्थिक इस्तिथि को देखते हुए क्लास 1 से लेकर 12 वी तक के बच्चों की 35 प्रतिशत से लेकर 70 प्रतिशत तक कम कर दी है। अगर एक स्कूल फीस कम कर सकता है तो दूसरे स्कूल क्यो नही। अब पूरी फीस वसूलने वाले स्कूलों के खिलाफ बड़ा आंदोलन चलेगा। 10 अगस्त को सभी एनजीओ के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक होगी, जिसमे आंदोलन को तेज करने की रणनीति बनेगी। 

बाड़म गाँव प्रधान राजीव त्यागी ने कहा इस आंदोलन में मजदूर ओर किसान सेव इंडिया जन फाउंडेशन के आंदोलन में साथ है। मेरठ की सड़कों पर मार्च निकालकर आंदोलन तेज करेंगे। इस दौरान मोनू त्यागी,श्रद्धानंद सिंह,बाबूराम त्यागी, सचिन त्यागी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे