मेरठ सरूरपुर नशे मेंपत्नी को सौंपा दोस्त को और फिर देदी तलाक

  नशे में दोस्त को पत्नी सौंपी, फिर बोल दिया तलाक तलाक और तलाक 



महिला ने मायके वालों को दी जानकारी 


पुलिस ने मेडिकल जांच के लिये महिला को भ

आरोपी पति के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज 



मेरठ। सरूरपुर थाना इलाके में एक विवाहिता ने यह आरोप लगा कर सनसनी फैला दी है कि उसके पति ने अपने दोस्त से उसका रेप कराया। इसके बाद तलाक तलाक तलाक बोलकर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने मायके वालों संग थाने पहुंचकर इस आशय की शिकायत की है। आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 15 वर्ष पूर्व हर्रा निवासी युवक से हुई थी। मंगलवार को पति नशे में अपने एक साथी को लेकर घर पहुंचा था

वहीं  सीओ सरधना आरपी शाही का कहना है कि पुलिस ने महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।peedit mahila ka kya khna hai dekhye  dard bhari kahani suniye usi ki zubaani