मेरठ सपा का धरना प्रदर्शन शान्तिपूर्वल समाप्त चीक्स मेरठ पुलिस प्रसागन

स्टोरी, नागरिता  बिल  वापस लेने की की मांग


एंकर, मेरठ, समाजवादी पार्टी को  पदाधिकारि और कार्यकर्ताओं के साथ अपनी मांग को लेकर   कमिश्नरी पार्क पर प्रर्दशन करना था, लेकिन इस समय जिले में धारा 144 लागू है जिस कारण प्रशासन अलर्ट है प्रशासन ने समाजवादी पार्टी का  प्रर्दशन रोकने के लिये कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दी । जब पार्टी के पदाधिकारि और कार्यकर्ता कार्यालय से बहार आये  तो प्रशासन ने उन्हें रुकने को कहा लेकिन वो नही रुके इस बीच प्रशासन और पार्टी के पदाधिकारियों में नोक झोंक भी हुई लेकिन प्रशासन के आगे पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक ना चली।पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को मजबूरन कार्यालय में वापस जाना पड़ा जहा उन्होंने प्रदर्शन को समाप्त किया जब अतुल प्रधान से प्रदर्शन को लेकर बातचीत की गई तो अतुल प्रधान ने कहा की अपनी मांग को लेकर हम प्रदर्शन करना चाह रहे थे  लेकिन हमें प्रशासन ने रोक लिया और हम ने अपना ज्ञापन प्रशासन को ही दे दिया । जिसमें हमारी मांगे हैं। नागरिकता संशोधन बिल वापस लिया  जाए स्टूडेंट पर अत्याचार बंद किया जाए जहां उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में प्रशासन फर्जी मुकदमा दर्ज कर रही है और लोगो पर ज्यादा अत्याचार कर रही है प्रशासन को यह समझ लेना चाहिए कि सरकार आती जाती रहती हैं हमारी भी सरकार आएगी।