मेरठ 11.7.2021 लायंस क्लब मेरठ क्रांति रकतदान शिविर


 आज लायन्स क्लब मेरठ क्रान्ति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष ला विभा जैन के पुत्र साकार जैन द्वारा रक्तदान किया गया, शिविर के संचालक ला अरूण चौहान ने बताया कि शिविर में 84 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष विभा जैन, सचिव कमल माटा, कोषाध्यक्ष प्रतिमा पुंडीर, सुनीता रस्तोगी, अशोक रस्तोगी, मनोज जैन, आशीष माटा, कमल कृष्ण अग्रवाल, अवधेश पुंडीर,  दिव्यांशु गोयल, प्रियांशी गोयल, लविंद्र भूषण शर्मा, सतीश सज्जनहार, शरद गुप्ता आदि उपस्थित रहे।