मेरठ- जिले के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम एंची खुर्द में तार में कट होने के कारण गेट में करंट उतरने से पिता और दो पुत्रों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह की है। दरअसल, बारिश और करंट ने एक परिवार के घर के चिराग बुझा दिया। घटना से गांव में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं गांव में मातम छाया हुआ है। घटना देर रात बिजली का तार टूटकर आंगन में गिरने से हुई। बिजली के तार की चपेट में पहले दो पशु आए और उनकी मौत हो गई। तार आंगन में पड़ा हुआ था और उसमें बिजली प्रवाहित हो रही थी। जिसकी चपेट में एक—एक कर पिता और दो पुत्र आ गए। जिससे उनकी भी मौत हो गई।
परीक्षितगढ़ में सोमवार को ग्राम ऐची खुरद ,निवासी किसान पूर्णगिरी पुत्र स्वर्गीय स्वराज गिरी जो मजदूरी का काम करते थे आज सुबह इनकी व इनके दो पुत्रों की करंट लगने से मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार पूर्णगिरी के घर के मुख्य दरवाजे पर जो लोहे का है, इसके बराबर में बिजली का मीटर लगा है, बारिश के कारण स्पार्किंग हो कर मेन लाइन का तार टूट कर मुख्य द्वार को टच करने लगा जिससे गेट में करंट आ गया। बता दें कि आज सुबह से ही मेरठ व आसपास के इलाकों में बारिश हो रही है।
सुबह जब गेट खोलने को गए तो उनको करंट लग गया। पिता को बचाने के लिए उनके दोनों पुत्र भी दौड़े लेकिन वे भी करंट की चपेट में आ गए। निखिल गिरी उम्र 21 वर्ष व आशुतोष उम्र 18 वर्ष भी बिजली से चिपक गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि जो पशु भी गेट के पास में बंधे थे उनकी भी करंट की चपेट में आने के कारण मौत हो गई। मौके पर पुलिस बल मौजूद है, कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बिजली का केवल ही बन गया परिवार का काल
पूर्ण सिंह ने घर पर बिजली आपूर्ति के लिए गेट के पीछे केवल खींचा हुआ था। रात से लगातार हो रही बारिश से केवल में हुए फाल्ट से गेट में करंट उतर गया। कंरट के दौड़ने से पास में ही एक पशु चपेट में आ गया। जिसके बाद एक के बाद एक तीनों एक दूसरे को बचाने के प्रयास में जान खो बैठे। परिवार व पूरे क्षेत्र में इस घटना से मातम पसरा हुआ है।