एंकर :- मेरठ में आज जमीनी विवाद में जानलेवा हमले के मामले से हड़कंप मच गया ।कुछ लोगों ने केयरटेकर नौशाद को पहले चाकू मारा और फिर उसकी गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की ।नौशाद को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल पूरा मामला जमीनी विवाद और वकील मुकेश शर्मा हत्याकांड से जुड़ा हुआ है।
घटना :- मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के कमालपुर इलाके की है। जहां वकील मुकेश शर्मा की हत्या के बाद उसकी बेटियां उनकी जमीन की देखरेख करती हैं। जिसके लिए उन्होंने एक केयरटेकर नौशाद को रखा हुआ है ।लड़कियों की माने तो आज वह अपनी जमीन की देखरेख के लिए कमालपुर गांव गई थी ।जहां दूसरी पार्टी के लोगों ने उसके केयरटेकर नौशाद पर जानलेवा हमला कर दिया। नौशाद को पहले चाकू मारा गया। जिसके बाद जब उसकी मौत नहीं हुई तो उसे गोली मार कर घायल कर दिया गया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। लड़कियों ने आरोप लगाया कि लगातार उन पर हमले हो रहे हैं और धमकियां दी जा रही हैं। जिसकी सूचना उन्हें समय-समय पर पुलिस को दी है। लेकिन पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की है ।वकील हत्याकांड मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था ।लेकिन बाद में उनकी जमानत हो गई जिसके बाद अभी भी जमीनी विवाद के चलते उन पर हमला करने की कोशिश की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं गंभीर रूप से घायल नौशाद अभी भी अस्पताल में भर्ती है।