मेरठ 28.7.2021:एम्बुलेंस कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन

 एंबुलेंस के कर्मचारियों ने कमिश्नरी पार्क में धरना प्रदर्शन करते हुए मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा और मांग की 108 102 और als कि सभी एंबुलेंस के कर्मचारियों कि ठेका प्रथा बंद की जाए साथ ही सभी कर्मचारियों को एनएचएम में सम्मिलित किया जाए और समान कार्य के साथ समान वेतन दिया जाए करोना काल में जो कर्मचारी शहीद हुए उनको 50 लाख का बीमा दिया जाए ए एल एस के कर्मचारियों की कंपनी बदलने के 7 कर्मचारियों को ना बदला जाए उनकी नौकरी सुरक्षित की जाए इसी के साथ अन्य मांगों भी रखी