UPMSP Result 2021: यूपी बोर्ड 12वीं में मेरठ के अर्जुन पवार के सर्वाधिक अंक, देखें अन्‍य जिलों के होनहार


 यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षा के 87 हजार 754 छात्र-छात्राओं का रिजल्ट आज जारी हो गया। मेरठ में दसवी और बारहवी कक्षा में इस बार बेटों ने बाजी मारी है। मेरठ में दसवीं कक्षा में सनातन धर्म इंटर कॉलेज के छात्र अर्जुन यादव ने 90.5% अंकों के साथ टॉप किया। वहीं बारहवीं कक्षा में जागृति विहार निवासी और बालेराम बृजभूषण शास्त्रीनगर एल ब्लॉक के साइंस स्ट्रीम के छात्र अर्जुन पवार 90.8 प्रतिशत अंकों के साथ जिला टॉपर रहे। 



यह रहा मेरठ का रिजल्ट
 कक्षा 10 
 टोटल - 45,128
उपस्थित - 44,575
उत्तीर्ण - 41,612
प्रतिशत 92.21 

 कक्षा 12 
टोटल - 42,567
उपस्थित - 40,847
उत्तीर्ण - 38,284
प्रतिशत- 89.94

दसवीं में 45,163 और इंटरमीडिएट में 42,591 छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षकों और अभिभावकों को नतीजों का इंतजार था। माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत 17 जिलों के 10 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी हैं।