काकोरी की कथा सुनाऊं जिसमें कई दिवाने थे।। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत काकोरी टेªन एक्शन की स्मृति मे शहीद स्थल पर प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीदो की स्मृति मंे दीप प्रज्ज्वलन किया। आईटीआई साकेत से एक तिरंगा यात्रा निकाली गयी जो कि कार्यक्रम स्थल चै0 चरण सिंह वि0वि0 के बृहस्पति भवन पर जाकर समाप्त हुयी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों, उनके परिजनो व शहीदो के परिजनो को सम्मानित किया। इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। सैल्फी पांइट मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। इस अवसर पर राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत, काव्य पाठ व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुये।
चै0 चरण सिंह वि0वि0 के बृहस्पति भवन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में लखनऊ के काकोरी शहीद स्मारक में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया, जिसमें राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि वह इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर गर्व का अनुभव कर रही है। उन्होने कहा कि यहां शहीदो को सम्मान दिया गया। उन्होने कहा कि हमें अपने गौरवशाली इतिहास को हमेशा याद रखना चाहिए। उन्होने कहा कि हमारा इतिहास भूला दिया गया तथा इस प्रकार की घटनाओ को भी भूला दिया गया। उन्होने कहा कि स्कूलो में भी बच्चो को इस प्रकार की घटनाओ से अवगत कराने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि इस देश के वीर सपूत आजादी के लिए भारत माता की जय बोलते हुये देश के लिए शहीद हो गये।
राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने कहा कि वर्ष 2022 में इस देश की स्वतंत्रता को 75 वर्ष पूर्ण हो रहे है तथा इसके लिए हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है। उन्होने कहा कि हम संकल्प लें कि जातिवाद नष्ट हो तथा राष्ट्रवाद को बढ़ावा मिले। उन्होने कहा कि जातिवाद से देश पीछे जा रहा है। उन्होने कहा कि आज हम सबको पानी, सबको स्वास्थ्य, आदि देने की बात करें तथा इसके लिए सब मिलकर कार्य करें। उन्होने कहा कि सब मिलकर कार्य करेंगे तो राष्ट्र आगे बढेगा।
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कहा कि जब वह एक कदम आगे बढाते है तो देश के 130 करोड लोग 130 करोड कदम आगे बढते है। उन्होने कहा कि देश ने हमारे लिए क्या किया यह नहीं सोचना चाहिए बल्कि यह सोचना चाहिए कि हम देश के लिए क्या कर सकते है। उन्होने कहा कि जब हम सब मिलकर राष्ट्रहित में कार्य करेेंगे तो उ0प्र0 उत्तम प्रदेश बनेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने सर्वप्रथम अमर शहीदो को नमन किया। उन्होने कहा कि 04 फरवरी 2021 को गोरखपुर से चैरी-चैरा शताब्दी समारोह का शुभारंभ किया गया, जिसमंे प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने इस अवसर पर 05 सूत्र भी दिये। उन्होने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन में देश के सपूतो ने रू0 4600 प्राप्त किये जबकि अंग्रेजो ने उनको सजा दिलाने तक रू0 10 लाख व्यय किये, यह उनकी प्रत्यापणा का उदाहरण है।
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि देश की स्वाधीनता से बढकर कुछ नहीं हो सकता है। उन्होने कहा कि क्रांतिकारियो को यातनाएं दी गयी, जिसे उन्होने देश की खातिर हंसकर सहा। उन्होने कहा कि हर जाति और वर्ग के लोगो ने स्वतंत्रता आंदोलन में बढचढकर भाग लिया। उन्होने कहा कि सबसे बड़ा धर्म राष्ट्र धर्म है तथा इसी को सर्वोेपरि मानते हुये हमें कार्य करना चाहिए। उन्होने कहा कि जब हम सब मिलकर कार्य करेंगे तो भारत दुनिया के सामने महाशक्ति के रूप में उभरेंगा।
वहीं चै0 चरण सिंह वि0वि0 के बृहस्पति भवन में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सत्यवीर त्यागी, एमएलसी सरोजिनी अग्रवाल, आयुक्त श्री सुरेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी के0 बालाजी ने स्वतंत्रता संग्राम सैनानियो व उनके परिजनो तथा शहीद सैनिको के परिजनो को शाॅल भेंट कर व पौधा देकर सम्मानित किया, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सैनानी अमर नाथ गुप्ता, परिजनो में शमहेन्द्र कुमारी, सुशीला सिंह, मौहम्मद साजिद, भूदेव शर्मा, उदयवीर, रामरतन, श्रीमती कृष्ण कोलरा, विमल किशोर, दीपेन्द्र जैन, गिरीश कुमार, हरदीप सिंह जग्गी, दिलीप कुमार वर्मा, के0 पी0 सिंह, चंद्रवती, श्रीमती सरोज देवी, दिलीप कुमार, बलजोरी देवी व श्रीमती मनभरी है। शहीद सैनिको के परिजनो में रेखा देवी पत्नी शहीद शांतनु सिंह, श अबरीशा खातून पत्नी शहीद अजमेर अली, प्रभा कुमारी पत्नी शहीद सोहनवीर, सुनीता देवी पत्नी शहीद देवेन्द्र कुमार, मीनू पत्नी शहीद अनिल कुमार तोमर है।
जिलाधिकारी के0 बालाजी ने कहा कि जनपद में चैरी-चैरा शताब्दी समारोह के अंतर्गत कार्यक्रम कराये गये तथा आजादी की लड़ाई से संबंधित प्रमुख स्थानो पर विशिष्ट कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। उन्होने कहा कि जनपद में अमर जवान ज्योति को प्रज्जवलित कराया जायेगा तथा बताया कि शहीद स्मारक पर जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। उन्होने अतिथियो के आगमन पर उनका आभार व्यक्त किया तथा सभी को आजादी के अमृत महोत्सव की बधाई दी।
वहीं कार्यक्रम से पूर्व जिलाधिकारी, एडीजी, आईजी, एसएसपी ने राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय शहीद स्थल पर शहीदो की स्मृति में दीप प्रज्ज्वलन किया व उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर रंग-बिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़कर अनेकता में एकता का संदेश दिया।
इस अवसर पर एस0डी0 सदर इंटर कालेज के छात्रो द्वारा ऐ मेरे वतन के लोगो, तुम खूब लगा लो नारा, यह शुभ दिन हम सबका, लहरा लो तिरंगा प्यारा।। गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। नीलम द्वारा काव्य पाठ करते हुये कहा गया कि स्वर्ग से बढ़कर शान मेरे तिरंगे की वीरो से होती है पहचान तिरंगे की।। व कवि सुमनेश सुमन के वीर रस से भरे काव्य पाठ ने सबको देशभक्ति के जज्बे से ओतप्रोत कर दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन नीलम पंकज ने किया व इस अवसर पर कौशर जहां का सहयोग रहा।
इस अवसर पर विधायक सत्यवीर त्यागी, एमएलसी सरोजिनी अग्रवाल, आयुक्त सुरेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी के0 बालाजी, सीडीओ शशांक चैधरी, सांसद प्रतिनिधि हर्ष गोयल, एडीएम वित्त सुभाष चन्द्र प्रजापति, नगर मजिस्टेªट एस0के0 सिंह सहित अन्य अधिकारीगण, स्वतंत्रता संग्राम सैनानी व उनके परिजन तथा शहीद सैनिको के परिजन, स्काउट, सिविल डिफेन्स आदि उपस्थित रहे।