दिनांक 12 अगस्त 2021 (बृहस्पतिवार )को आर.जी.पी.जी कॉलेज में इको वसुधा क्लब द्वारा विश्व हाथी दिवस पर ऑनलाइन आयोजन कराया गया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सभी लोगों को हाथी के संरक्षण के प्रति जागरूक करना था। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.दीपशिखा शर्मा जी के निर्देशन के अंतर्गत किया गया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अमिता शर्मा ,इंचार्ज ,वसुधा इको क्लब द्वारा की गई ।इस कार्यक्रम का प्रदर्शन हाथी की कई चित्र बनाकर,उनमें रंग करके तथा चित्रों को काटकर डॉ. कल्पना चौधरी, मेंबर, वसुधा इको क्लब द्वारा किया गया। तथा ऑडियो- वीडियो द्वारा बताया गया कि लगातार संख्या में कम होते जा रहे एशियाई हाथियों को संरक्षित करने की आवश्यकता है।
स्वरचित कविता के द्वारा डॉ कल्पना चौधरी ने बताया कि हाथी हमारा राष्ट्रीय धरोहर पशु है। तथा एशिया के 60% हाथी भारत में रहते हैं। विश्व हाथी दिवस की शुरुआत 12 अगस्त 2012 को की गई थी जिसका मुख्य उद्देश्य पूरी दुनिया के हाथियों के प्रति जागरूकता और उनके संरक्षण को बढ़ावा देना है। यद्यपि साल दर साल इनकी घटती संख्या को देखते हुए विभिन्न नेशनल पार्क ,सेंचुरी व बायोस्फीयर रिजर्व भारत में स्थापित है जैसे मानस नेशनल पार्क, असम ,काजीरंगा नेशनल पार्क, असम ,पेरियार नेशनल पार्क, केरल, राजा जी नेशनल पार्क, देहरादून आदि ।
किन्तु अभी भी हमें हाथी के संरक्षण के उपायों पर और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। ताकि हाथियों को विलुप्त होने से पहले ही इनकी संख्या में वृद्धि की जा सके।
इस आयोजन को सफल बनाने में डॉ. सीमा जैन ,डॉ.दीक्षा यजुर्वेदी ,डॉ.गरिमा पुंडीर ,डॉ. गरिमा मलिक, डॉ. संयोगिता, श्रीमती उपासना देवी ,डॉ. मधु व संजीव शर्मा जी का विशेष योगदान रहा।