जिलाधिकारी ने दीपावली मेला स्थल भैंसाली मैदान का किया निरीक्षण, लिया व्यवस्थाओ का जायजा



जिलाधिकारी ने दीपावली मेला स्थल भैंसाली मैदान का किया निरीक्षण, लिया व्यवस्थाओ का जायजा


पथ विक्रेताओ, स्वयं सहायता समूहो को मिलेगा उत्पाद बेचने का अच्छा अवसर, आय में होगी बढ़ोत्तरी-जिलाधिकारी


दीपावली मेले का सफलतापूर्वक आयोजन कराये-जिलाधिकारी


मेले में होंगे विभिन्न प्रकार के स्टाॅल, आकर्षक व भव्य होगा दीपावली मेला-नगर आयुक्त मनीष बंसल


                                                                              




आगामी 28 अक्टूबर से मनाये जाने वाले दीपावली मेले के संबध्ंा में जिलाधिकारी के0 बालाजी ने आज मेला स्थल भैंसाली मैदान का निरीक्षण कर की जा रही व्यवस्थाओ का जायजा लिया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मेला स्थल पर स्टेज, पार्किंग स्थल, प्रकाश व्यवस्था, झूला स्थल, एम्युसमेन्ट पार्क का निरीक्षण किया। उन्होने आवंटित किये जाने वाले स्टाॅल व खुले स्थान पर लगने वाली दुकानो के स्थल का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर उनके साथ नगर आयुक्त मनीष बंसल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि पथ विक्रेताओ, स्वयं सहायता समूहो आदि को अपने उत्पाद बेचने का अच्छा अवसर भी इस अवसर पर उपलब्ध कराया जायेगा ताकि उनकी आय में बढ़ोत्तरी हो सके। उन्होने बताया कि नगर निगम के साथ-साथ जनपद की दोनो नगर पालिकाओं में भी दीपावली मेले का आयोजन किया जायेगा। उन्होने कहा कि मेला स्थल पर अधिकाधिक संख्या में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनान्तर्गत पंजीकृत व ऋण ग्राही स्ट्रीट वेण्डर को सामग्री विक्रित करने हेतु समुचित स्थान उपलब्ध कराने के लिए कहा।

जिलाधिकारी ने कहा कि मेले में लगाये जाने वाले झूले की आईटीआई से जांच अवश्य करायी जाये। उन्होेने मेले में एम्बुलेंस, फायर बिग्रेड की व्यवस्था करने को कहा तथा मेले के दौरान फूड स्टाॅल में बिकने वाली खाद्य सामग्री की जांच भी कराने के लिए कहा। उन्होने कहा कि मेले में सुरक्षा का प्रबंध किया जाये।

नगरायुक्त मनीष बंसल ने मेला स्थल पर स्वच्छता, प्रचार-प्रसार, सांस्कृतिक कार्यक्रमो, विद्युत व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओ के संबंध मंे अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मेले में फूड स्टाॅल, खेल कूद (गेम) स्टाॅल, ओडीओपी, एनआरएलएम, एनयूएलएम सहित विभिन्न स्टाल होंगे।

इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय, सहायक नगरायुक्त सहित अन्य संबंधित विभागो के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पीएम मोदी ने किया शुभारंभ


 कुशीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करते हुए यूपी को चुनाव से पूर्व एक बड़ी  सौगात दे दी। पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि कुशीनगर का विकास, केंद्र और राज्य सरकार दोनों की प्राथमिकता है। इस एयरपोर्ट से कुशीनगर पर्यटन को फायदा होगा और साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे। 

पीएम मोदी ने कहा कि उड़ान योजना के तहत बीते कुछ सालों में 900 से अधिक नए रूट्स को स्वीकृति दी जा चुकी है, इनमें से 350 से अधिक पर हवाई सेवा शुरु भी हो चुकी है। पचास  से अधिक नए एयरपोर्ट या जो पहले सेवा में नहीं थे, उनको चालू किया जा चुका है। देश का एविएशन सेक्टर प्रोफेशनली चले, सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता मिले, इसके लिए हाल में एयर इंडिया से जुड़ा बड़ा कदम देश ने उठाया है। ये कदम भारत के एविएशन सेक्टर को नई ऊर्जा देगा। ऐसा ही एक बड़ा रिफॉर्म डिफेंस एयरस्पेस को सिविल यूज़ के लिए खोलने से जुड़ा है।

बता दें कि यह हवाई अड्डा 260 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया गया है। हवाई अड्डे का निर्माण दुनिया को इस बौद्ध तीर्थस्थल से जोड़ने की कोशिश के तहत किया गया है। यह हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश और बिहार के निकटवर्ती जिलों के लिए लाभकारी होगा और यह क्षेत्र में निवेश एवं रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में भी एक अहम कदम है।

उधर, समाजवादी पार्टी ने एयरपोर्ट के शुभारंभ को लेकर तीखे कटाक्ष किये हैं। सपा सुप्रीमो का कहना है कि ये सभी कार्य उनके कार्यकाल के दौरान हुए हैं, इन लोगों ने एक ईंट तक नहीं लगाई है।

मेरठ आयुक्त की अध्यक्षता मंे संपन्न हुयी मिलियन प्लस सिटी लेवल टाॅस्क फोर्स की बैठक

ईको फै्रन्डली शादी करने वाले जोडो को किया जाये सम्मानित-आयुक्तटीम गठित कर आमजन को करें जागरूक, बडे स्कूल व कालेज निकायों व ग्राम पंचायतो को गोद लेकर करें कार्य-आयुक्त


जनसहभागिता के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन के लिए करें प्रभावी कार्यवाही-आयुक्त


सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन के लिए की जायेगी प्रभावी कार्यवाही-जिलाधिकारी


                                                                     






सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन के संबंध में आयुक्त सभागार में मिलियन प्लस सिटी लेवल टाॅस्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुये आयुक्त सुरेन्द्र सिंह ने सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रभावी उन्मूलन के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। उन्होने ईको फै्रन्डली शादी करने वाले जोडो को सम्मानित करने, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में विभागवार टीम का गठन कर आमजन को जागरूक करने व जनसहभागिता के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन करने के लिए कहा।

आयुक्त ने कहा कि नगर निगम, सभी नगर पालिकाओ व नगर पंचायतो से उनके क्षेत्र में कितना कूडा प्रतिदिन होता है इसका आंकलन कराकर आख्या ली जाये तथा ग्राम पंचायतो में भी सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन के संबंध में प्रभावी कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि अनावश्यक प्लास्टिक उपयोग को हतोसाहित किया जाये तथा मिठाई की दुकान वाले, गिफ्ट पैक वाले, डेयरी वाले, खानपान का सामान की बिक्री करने वाले आदि को बायो-डिग्रेडेबिल पैक में सामान देने के लिए कहा जाये।

आयुक्त ने कहा कि स्कूल व कालेजो में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाये तथा छात्र-छात्राओ को बायो-डिग्रेडिबिल पैक की आवश्यकता व उपलब्धता तथा प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया जाये तथा इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी को रूपरेखा बनाने के लिए कहा। उन्होने कहा कि बडे स्कूल व कालेजो को अर्बन लोकल बाॅडी व ग्राम पंचायतो को गोद लेकर वहां सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने व प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में जनजागरूकता करने व इससे संबंधित विभिन्न कार्य जानकारी आदि देने के लिए कहा जाये।

उन्होने काली नदी के बढ़ते प्रदूषण पर अपनी नाराजगी व्यक्त की तथा प्लास्टिक रिसाईकिल करने वाली कंपनियों से संपर्क करने के लिए कहा ताकि प्लास्टिक वेस्ट का निस्तारण कराया जा सके। उन्होने कहा कि जितने संबंधित विभाग सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर दंडात्मक कार्यवाही करने के लिए अधिकृत है उनसे आख्या लेकर जानकारी ली जाये कि उन्होने अब तक कितनी पैनल्टी लगायी है।

उन्होने कहा कि बडी कंपनियां जिनके उत्पाद जनपद में विक्रय होते है जैसे- बीकानेर, बीकाजी आदि से भी उनकी जनपद में बिक्री का आंकडा लिया जाये तथा उनसे भी उनके सीएसआर फंड से जनपद में कार्य कराने के लिए प्रेरित किया जाये।

जिलाधिकारी के0 बालाजी ने बताया कि प्लास्टिक अपशिष्ट नियम 2016 यथा संशोधित 2018 एवं 2021 के प्रावधानो के अंतर्गत फेज वाइज मैनर में भारत सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिषिद्ध किया गया है। उन्होने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन के लिए प्रभावी कार्यवाही की जायेगी।

नगर आयुक्त मनीष बंसल ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक जैसे-100 माईक्रोन से कम वाले प्लास्टिक/थर्माेकोल (पालीस्थीरिन) डिस्पोसेबल कटलरी, प्लेट, कप, गिलास, प्लास्टिक कांटा, प्लास्टिक चम्मच, चाकू, ट्रे, स्ट्रा, प्लास्टिक फ्लैग, गिफ्ट पैक व इनविटेशन कार्ड को पैक करने वाली फिल्म, प्लास्टिक और पीवीसी बैनर इनका उपयोग नहीं करना चाहिए। उन्होने कहा कि विभिन्न प्लास्टिक उत्पादो के उपयोग को हतोत्साहित करना चाहिए जैसे प्लास्टिक कैरी बैग, कृत्रिम प्लास्टिक फूल, प्लास्टिक फोल्डर आदि।  

इस अवसर पर जिलाधिकारी के0 बालाजी, नगर आयुक्त मनीष बंसल, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी योगेन्द्र कुमार, सहायक अभियंता प्रखर कुमार, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव, बीएसए योगेन्द्र कुमार, डीआईओएस गिरजेश चैधरी  आदि उपस्थित रहे।

मेरठ हेरिटेज दर्शन बस सेवा का शुभारंभ

 



संचालक मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड द्वारा सयोजक संस्था मिशिका सोसाइटी के सहयोग से 17 अक्टूबर 2021को  ट्रायल रन द्वारा सुरेंद्र  सिंह मंडलायुक्त मेरठ की उपस्थित एवं मार्गदर्शन मे सुबह 10 बजे आयुक्त कार्यालय से शुभारम्भ किया गया l जिसमें प्रभाकर चौधरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जीतेन्द्र श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक यातायात, शशांक चौधरी मुख्य विकास अधिकारी, अजय तिवारी अपर जिलाधिकारी, कपिल शर्मा आर एम रोडवेज, आर के भटनागर पूर्व आई ए एस, अमित नागर अध्यक्ष मिशिका सोसाइटी, डा विभा नागर सचिव, विपिन सक्सेना ए आर एम, डा अमित पाठक,प्रतिश ठाकुर, मुकेश मित्तल, काजी जेनुर्राशीदीन रहे व अमित अग्रवाल क्लीन मेरठ, योगेश जेन अरिहंत प्रकाशन, मनीष शारदा हरीश प्लाई, मनीष सैनी प्रधानाचार्य टेपस आदि  ने बस बुक कराकर चैक आयुक्त महोदय को दिया l यात्रा मे दैनिक जागरण, अमर उजाला, दैनिक हिन्दुस्तान के संवाददाता भी उपस्थित रहे यात्रा मे डा अमित पाठक द्वारा सभी ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी दी गई भ्रमण आयुक्त कार्यालय से विकटोरिया पार्क, शाहपीर का मकबरा, सेंट जॉनस चर्च, कांच का गुरुद्वारा, काली पल्टन मंदिर से आयुक्त कार्यालय पर समाप्त हुआ l बस हर रविवार को संचालित होंगी किराया प्रति व्यक्ति 600,/- दोपहर खाने के साथ रहेगा l यात्रा का टिकट बुक करने के लिए शोहराब गेट बस डिपो पर काउटर है यात्रा हर रविवार आयुक्त कार्यालय से सुबह 8बजे शुरू होंगी विकटोरिया पार्क से किला परीक्षित गढ़, हस्तिनापुर, सरधना से मेरठ के सर्वधर्म प्रतीक धरोहरो का भ्रमण कराकर महत्वपूर्ण जानकारी देगी l

मेरठ में आज शनिवार को तहसीलों पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

 Sampoorn Samadhan Divas मेरठ में आज शनिवार को तहसीलों पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सरधना तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम व एसएसपी ने फरियादियों की समस्या सुनी। इस दौरान डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को पारदर्शिता के साथ समय से फरियादियों की समस्या के समाधान के निर्देश दिए। इस मौके पर कई लोगों ने अपनी समस्‍याएं रख





ये समस्‍याएं रखीं गईं

संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन डीएम केबालीजी के अध्यक्षता में हुआ। फरियादी भी समय से पहुंचने शुरू हो गए थे। इस दौरान फरियादियों ने डीएम और एसएसपी के समक्ष कब्जा मुक्त, कानूनी कार्रवाई व पैमाइश आदि को लेकर समस्या रखी। वहीं, चर्च के फादर सासिन बाबू, सेट जेवियर्स के डायरेक्टर ठाकुर प्रतीश सिंह व सरधना व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज जैन आदि भी डीएम व एसएसपी से मिले।


ये रहे मौजूद

उन्होंने बताया कि आगामी 13 नवंबर को चर्च में कृपाओं की माता का मेले का आयोजन होगा। उन्होंने मेले में सरकार द्वारा जारी कोरोना से बचाव को गाइडलाइन का पालन कर अनुमति की मांग की। बीडीओ सुनीत कुमार, सीओ आरपी शाही, सीएचसी प्रभारी डा. अमित त्यागी आदि मौजूद रहे।

मेरठ: 28 अक्तूबर से जीआईसी मैदान में नगर निगम लगाएगा दीपावली मेला, तैयारियां शुरू





 मेरठ नगर निगम आगामी 28 अक्टूबर से 4 नवंबर तक जीआईसी मैदान में दीपावली मेला लगाने जा रहा है। शहर के रेहडी पटरी वाले गरीब छोटे दुकानदारों को रोजगार और उचित स्थान उपलब्ध कराने के लिए यह मेला आयोजित किया जाएगा। शासन के निर्देश पर इसको लेकर शनिवार को नगर आयुक्त मनीष बंसल ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की और मेले को भव्य बनाने के लिए प्रारूप तैयार किया। सभी अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी। मनीष बंसल ने कहा कि मेले में जहां छोटे दुकानदारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए दुकानें सजाई जाएंगी। वहीं मेले को आकर्षक बनाने और मेले में अधिक भीड़ पहुंचने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दीपावली मेले में सभी विभागों योजनाओं से जुड़ी स्टॉल लगाई जाएंगी मेले में सरकारी योजनाओं का भी प्रचार प्रसार किया जाएगा। इसके साथ-साथ नगर निगम स्वच्छ भारत मिशन के तहत जागरूकता कार्यक्रम से जुड़ी स्टॉल भी लगाएंगे नगर आयुक्त ने कहा कि छोटे सभी दुकानदारों को मेले में निशुल्क दुकान का स्थान दिया जाएगा साथी कुछ बड़े 20% दुकानदारों पर कुछ शुल्क भी निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है। 


नगर आयुक्त ने नगर निगम निर्माण विभाग के अधिकारियों की कमेटी गठित कर के मेले का प्रारूप तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मेले में सुंदर लाइटिंग झूले मिकी माउस खेल खिलौने आदि की दुकानें भी सजाई जाएंगी। बैठक में सहायक नगर आयुक्त बृजपाल सिंह इंद्र विजय सिंह चीफ इंजीनियर यशवंत कुमार अधिशासी अभियंता अमित शर्मा सहित समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।

मेरठ 10729.66 लाख के कुल 79 कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण






 Press Note  30-09-2021------1


मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने किया मेरठ मंडल की रू0 


सरकार का लक्ष्य उ0प्र0 का सर्वागीण विकास करना, सुशासन देना व भयमुक्त व विकासोन्मुख उ0प्र0 बनाना तथा गंुडो व अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही करना- मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य


जब तक डबल इंजन की सरकार नही होगी तब तक समग्र विकास नहीं हो सकता- मा0 उप मुख्यमंत्री


केन्द्र व प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास व सबका प्रयास पर कार्य कर रही- मा0 उप मुख्यमंत्री


मेरठ बनेगा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विकास का केन्द्र- मा0 उप मुख्यमंत्री


मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने बागपत व मेरठ के तीन-तीन मार्गाे का नामकरण करने की घोषणा


पूर्व की सरकारो में 24 घंटे बिजली आने पर बनती थी खबर, वर्तमान सरकार दे रही 24 घंटे बिजली- मा0 उप मुख्यमंत्री


वर्तमान में भाजपा की सरकार नहीं होती तो गंुडे और अपराधियो के भय के कारण आधा उ0प्र0 खाली हो गया होता- मा0 उप मुख्यमंत्री


उ0प्र0 की कानून व्यवस्था अच्छी, 42 क्षेत्रों में है प्रथम या द्वितीय स्थान-मा0 संासद राजेन्द्र अग्रवाल

 

उ0प्र0 पूर्व में था बीमारू राज्य, अब उ0प्र0 अग्रणी प्रदेश-मा0 सांसद राजेन्द्र अग्रवाल

 

आजादी के बाद कभी भी हस्तिनापुर क्षेत्र में नहीं हुआ सडको के चैडीकरण का कार्य, मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने दिये 07 सडको के चैडीकरण कराने के निर्देश-मा0 राज्यमंत्री श्री दिनेश खटीक

 

                                                                                         मेरठ (सू0वि0) 30.09.2021

मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने सर्किट हाऊस में मंडल की विभिन्न योजनाओ के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होने कहा कि सरकार का लक्ष्य उ0प्र0 का सर्वागीण विकास करना, सुशासन देना व भयमुक्त व विकासोन्मुख उ0प्र0 बनाना तथा गंुडो व अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही करना है। उन्होने कहा कि वर्तमान की केन्द्र व प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास व सबका प्रयास पर कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि जब तक डबल इंजन की सरकार नही होगी तब तक समग्र विकास नहीं हो सकता। उन्होने कहा कि आने वाले समय में मेरठ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विकास का केन्द्र बनेगा। उन्होने बागपत व मेरठ के तीन-तीन मार्गाे का नामकरण करने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होने लो0नि0वि0 व सेतु निगम की रू0 10729.66 लाख के कुल 79 कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इससंे पूर्व सर्किट हाऊस आगमन पर उन्हें गार्ड आफ आनर भी दिया गया।

मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने मेरठ पुरा महादेव मार्ग के नवीनीकरण का कार्य कराये जाने की भी घोषणा की और इस संबंध में अग्रेत्तर कार्यवाही के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि मेरठ मंडल के 91 मार्गो का जो कि कुल 305 किमी लंबाई के है तथा जिसकी लागत रू0 480 करोड है उनका चैडीकरण व सुदृढीकरण का कार्य प्रगति पर है। मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने कहा कि जहां एक तरफ हमने पिछली बार रू0 1200 करोड के कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास किया था आज भी इस लोकार्पण व शिलान्यास की श्रृंखला में लगभग 91 सडके है लगभग 305 किमी की लंबाई है और इनकी लागत रू0 480 करोड है।

मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने कहा कि मुझे यह बताते हुये भी हर्ष हो रहा कि मेरठ दिल्ली मार्ग पर मेरठ हापुड रेल मार्ग पर जो 04 लेन का उपरिगामी सेतु है उस उपरिगामी सेतु का नामकरण आज उनके द्वारा स्व0 अतुल माहेश्वरी उपरिगामी सेतु के रूप में किया गया है। उन्होने कहा कि हमारा लक्ष्य विकास करना, सुशासन देना, गंुडो व अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही करना तथा भयमुक्त व विकासोन्मुख उ0प्र0 बनाना है। उन्होने कहा कि जब तक डबल इंजन की सरकार नही होगी तब तक समग्र विकास नहीं हो सकता। उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचारयुक्त भर्तियो पर रोक लगी, किसान, गांव, आम आदमी के कल्याणार्थ अनेको कार्य हुये। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने गन्ने के मूल्य में वृद्धि की है क्योकि सरकार किसान हितैषी है तथा उनकी आय को दुुगुना करने का प्रयास लगातार कर रही है।

मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने बताया कि जनपद बागपत में तीन और मार्गाें का नामकरण किया गया है जिसमें पहला ग्राम जौहडी में बिजलीघर के सामने से ग्राम बिजवाडा तक का मार्ग का नामकरण दादी चंद्रो तोमर मार्ग, टांडा-रमाला मार्ग का नामकरण किसानो के नेता आदरणीय चै0 चरण सिंह मार्ग के रूप में व तीसरा छपरौली से किशनपुर बराल गांगनौली दोघट होते हुये बरनावा मार्ग है उसका नामकरण भी किसान नेता चै0 महेन्द्र सिंह टिकैत के नाम पर किया गया है। उन्होने बताया कि इस संबंध में अधिसूचना जारी की जा चुकी है।

मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने बताया कि जो पहले सिवाया-दौराला-पनवाडी-लावड संपर्क मार्ग था उसका लोकतंत्र सैनानी मलखान सिंह भारद्वाज के नाम से पहले घोषणा की थी उसकी भी मै अभी आपको जानकारी दे रहा हॅ कि जल्दी ही शिलापट लगाने का कार्य हमारे उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण करेंगे। उन्होने सिसौली गढ रोड का नाम देश के लिए बलिदान होने वाले अनिल कुमार तोमर से किये जाने की घोषणा की और कहा कि उसकी प्रक्रिया जितनी जल्दी हो सके और उसको पूरा करने का काम करेंगे।

मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने नंगली तीर्थ जहां पडता है जहां देश और विदेश से भक्त लोग आते है ऐसे मार्ग का नाम नंगली तीर्थ मार्ग करने की घोषणा की। उन्होने कहा कि जब मैं पिछली बार नंगली तीर्थ आया था तो मैंने महाराज जी के दर्शन किये थे उस स्थान का भी दर्शन किया था। इतना भव्य, दिव्य और देशभर में मान्यता रखने वाला स्थान जब मुझे देखने को मिला तो वहां के जनप्रतिनिधिगण वहां के पूजनीय संतगण व आचार्यगणो ने मांग की इसलिए उस मांग के क्रम में जो बाईपास कट रहा है नंगली तीर्थ जाने का इसकी बहुत बडी आवश्यकता थी उसकी कैबिनेट की प्रक्रिया पूरी करने के बाद श्री नंगली तीर्थ बाईपास मार्ग के नाम से उसे जाना जायेगा उसकी भी मैं घोषणा करता हॅू।

मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य उ0प्र0 का सर्वागीण विकास करना है और हम उ0प्र0 के सर्वागीण विकास करने के संकल्प के साथ काम करते है तो उसमें उ0प्र0 के सभी 75 जिलो को केन्द्र में रखा जाता है। उन्होने कहा कि जितनी योजनाएं मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद मेरठ को प्राप्त हुयी है इतनी पिछले 60 सालो की विपक्षी दलो की सरकारो में उ0प्र0 को योजनाएं नहीं देने का काम किया है। उन्होने कहा कि आने वाले समय में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विकास का केन्द्र मेरठ बनने जा रहा है, जिस प्रकार से रैपिल रेल, मैट्रो तथा 14-14 लेन वाला दिल्ली को जोडने वाला मार्ग मेरठ और दिल्ली के बीच बनकर तैयार हुआ है उसकी देश, प्रदेश में ही नहीं दुनिया में भी चर्चा होगी।

मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने बताया कि मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सपे्रसवे ऐसा बनकर तैयार हो रहा है जो देश का सबसे बडा एक्सपे्रस-वे होगा वह भी आपको मिलने जा रहा है। उन्होने कहा कि पूर्व की सरकार में शिलान्यास होता था काम अधूरा छोड दिया जाता था घोषणा करते थे शिलान्यास करने का काम भी नहीं करते थे। उन्होने कहा कि प्रदेश में पूर्व की सरकार ने रू0 20 हजार करोड की योजनाओ का शिलान्यास तो किया लेकिन पैसा नहीं दिया। हमारी सरकार ने पैसा दिया और उनका निर्माण कराने का काम किया।

मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने कहा कि वर्तमान की केन्द्र व प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास व सबका प्रयास पर कार्य कर रही है। उन्होने कहा जिन क्षेत्रो में हम जीते है वह भी हमारे है तथा जिन क्षेत्रो में हम नहीं जीते है वह भी हमारे है। उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार सभी क्षेत्रो में विकास का कार्य करा रही है। उन्होने कहा कि हम सब क्षेत्रो में समान रूप से विकास करने का कार्य कर रहे है। उन्होने कहा कि पूर्व की सरकारो में कितने घंटे बिजली मिलती थी यह सब जानते है तथा जब से वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 24 घंटे बिजली मिल रही है। पूर्व की सरकारों में जब 24 घंटे बिजली आ जाती थी तो वह खबर बन जाती थी।

मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने कहा कि अगर वर्तमान में भाजपा की सरकार नहीं होती तो गंुडे और अपराधियो के भय के कारण आधा उ0प्र0 खाली हो गया होता। उन्होने कहा कि वर्ष 2022 के चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी को जनता का आशीर्वाद देगी और भाजपा अपनी सरकार बनायेगी। उन्होने कहा कि विपक्ष मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहा है। उन्होने कहा कि वर्तमान में केन्द्र व प्रदेश सरकार लाभार्थियो के खातो में जितना पैसा भेजती है उतना ही पैसा उनके खातो में जाता है सरकार ने बिचैलियों की व्यवस्था खत्म की तथा भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था बनायी।

मा0 सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि अभी दो महीने पूर्व ही मा0 उप मुख्यमंत्री जी जनपद मंे पधारे थे उन्होने अनेको योजनओ का लोकार्पण व शिलान्यास किया था आज वह फिर मेरठ की भूमि से अनेको योजनाओ का लोकार्पण व शिलान्यास कर रहे है। उन्होने कहा कि सरकार किसानो का उत्थान कर रही है, ग्रामो का विकास कर रही है, रास्ते बना रही है, सडक बना रही है, गरीबो को निःशुल्क राशन उपलब्ध करा रही है, बेरोजगारो को रोजगार व स्वरोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, कानून व्यवस्था अच्छी है तथा 42 ऐसे क्षेत्र है जहां उ0प्र0 प्रथम या द्वितीय स्थान पर है। पूर्व में उ0प्र0 को बीमारू राज्य माना जाता था अब उ0प्र0 अग्रणी प्रदेश है। उन्होने कहा कि उ0प्र0 मुख्यमंत्री जी व उप मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में ऐसे ही आगे बढता रहे।

मा0 जलशक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री श्री दिनेश खटीक ने कहा कि आजादी के बाद कभी भी हस्तिनापुर क्षेत्र में सडको के चैडीकरण का कार्य नहीं हुआ। उन्होने मा0 उप मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उन्होने हस्तिनापुर क्षेत्र की 07 सडको के चैडीकरण कराने के निर्देश दिये।

मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने जनपद मेरठ के रू0 277.25 लाख के 12 कार्यो, बागपत के रू0 326.12 लाख के 16 कार्यो, बुलंदशहर के 595.28 लाख के 30 कार्यों, हापुड के रू0 154.72 लाख के 07 कार्यों तथा मेरठ क्षेत्र में सेतु निगम के अंतर्गत सेतु कार्य रू0 8318.90 लाख के 01 कार्य का शिलान्यास तथा जनपद बुलंदशहर में रू0 1057.39 लाख के 13 कार्यों का लोकार्पण किया। इस प्रकार रू0 9672.27 लाख के 66 कार्यों का शिलान्यास व रू0 1057.39 लाख के 01 कार्य का लोकार्पण किया गया। इस प्रकार मंडल के कुल रू0 10729.66 लाख के कुल 79 कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया।

मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने जनपद मेरठ के रू0 36.98 लाख के मेरठ पौडी मार्ग से भैंसा मार्ग का नवीनीकरण, रू0 33.33 लाख के कुलीपुर रजवाहे की पटरी मार्ग का नवीनीकरण, रू0 31.14 लाख के मेरठ बडौत रोड से मेरठ करनाल मोड वाया करनावल सरूरपुर जसड़ मार्ग का नवीनीकरण, रू0 36.74 लाख के खामपुर से ढ़िकना मार्ग पर विशेष मरम्मत का कार्य, रू0 32.25 लाख के मेरठ बागपत से रसूलपुर सांकलपुटटी मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य, जनपद बुलंदशहर के रू0 57.10 लाख के ताजपुर से ढकोली संपर्क मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य, रू0 34.64 लाख के बुलंदशहर मामन मार्ग से चावली संपर्क मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य,

रू0 79.71 लाख के बुलंदशहर-स्याना-गढ मार्ग से हसनपुर सैमली मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य, रू0 30.26 लाख की प्याना खुर्द संपर्क मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य, जनपद हापुड के रू0 34.43 लाख के सिम्भावली टोडरपुर मार्ग से हिम्मतपुर मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य, रू0 38.23 लाख के दोयमी-मुरादनगर-आगापुर मार्ग से पीरनगर सूदाना होते हुये हापुड-किठौर संपर्क मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य, जनपद बुलंदशहर के रू0 8318.90 लाख के नाबार्ड वित्त पोषित आरआईडीएफ-26 योजनान्तर्गत जनपद बुलंदशहर में विधानसभा स्याना के ऊंचा गांव के थाना, गजरोला के माजरा माली की मढैया एवं जनपद अमरोहा के विरामपुर के मध्य गंगा नदी पर सेतु पहॅंुच मार्ग, अतिरिक्त पहॅुच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य का निर्माण कार्याे का शिलान्यास करेंगे। इस प्रकार कुल रू0 9672.27 लाख के कुल 66 कार्यों का शिलान्यास किया जायेगा।

मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने जनपद बुलंदशहर के रू0 74.61 लाख के सिकन्द्राबाद खुर्जा मार्ग से ग्राम पचैता में अंर्तराष्ट्रीय मुक्केबाज सतीश कुमार के घर तक संपर्क मार्ग का नवनिर्माण, रू0 114.82 लाख के दरियापुर से पचैता मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य, रू0 51.19 लाख के बुलंदशहर जेहरा औलीना रजवाना औरंगाबाद संपर्क मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य, रू0 60.40 लाख के बुलंदशहर-स्याना-गढ मार्ग से जीवंत जेहरा संपर्क मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य, रू0 106.34 लाख के बेगमपुर उर्फ जयरामपुर से एंचैरा मार्ग के नवनिर्माण का कार्य,

रू0 327.14 लाख के बुलदंशहर-अनूपशहर मार्ग से जहाॅगीराबाद चीनी मिल संपर्क मार्ग के चैडीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य, रू0 65.68 लाख के जहाॅगीराबाद आहार मार्ग (अन्य जिला मार्ग) की विशेष मरम्मत का कार्य, रू0 58.56 लाख के स्याना ऊॅचा गांव भडकऊ, नरसैना नहर की पटरी संपर्क मार्ग से हीरापुर कला पटरी मार्ग (अ0जि0मार्ग)की विशेष मरम्मत का कार्य, रू0 58.23 लाख के अनूपशहर-शिकारपुर मार्ग (अन्य जिला मार्ग) के विशेष मरम्मत के कार्य का लोकार्पण करेंगे। इस प्रकार कुल रू0 1057.39 लाख के कुल 13 कार्यों का लोकार्पण किया जायेगा।

इस अवसर पर मा0 संासद राज्यसभा श्रीमती कांता कर्दम, मा0 मंत्री संजीव सिक्का, मा0 विधायक श्री सोमेन्द्र तोमर, मा0 विधायक श्री सत्य प्रकाश अग्रवाल, मा0 विधायक श्री सत्यवीर त्यागी, मा0 एमएलसी डा0 सरोजिनी अग्रवाल, मा0 श्री सुनील भराला, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गौरव चैधरी, सहकारी बैंक चैयरमेन श्री मनिन्दर पाल सिंह जी, जिलाध्यक्ष श्री विमल शर्मा, महानगर अध्यक्ष श्री मुकेश सिंघल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण व आमजन उपस्थित रहे।