Up D.G.P in Meerut डीजीपी मुकुल गोयल मेरठ पहुंचे, आठ जनपदों के कप्‍तानों के साथ की समीक्षा बैठक


 UP: डीजीपी मुकुल गोयल मेरठ पहुंचे, आठ जनपदों के कप्‍तानों के साथ की समीक्षा बैठक

https://youtu.be/tZpBqMq2MSA

पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल सुबह 10 बजे समय अनुसार मेरठ पहुंचे। पुलिस लाइन पहुंचते ही डीजीपी ने सलामी ली। पुलिस लाइन में पहले से आठ जनपदों के एसएसपी मीटिंग के लिए तैयार थे। डीजीपी ने पुलिस लाइन में आठ जनपदों के कप्तानों के साथ अपराध की समीक्षा की।



डीजीपी ने आठ जनपदों के कप्‍तानों के साथ की समीक्षा बैठक

मेरठ। पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल सुबह 10 बजे समय अनुसार मेरठ पहुंचे। पुलिस लाइन पहुंचते ही डीजीपी ने सलामी ली। पुलिस लाइन में पहले से आठ जनपदों के एसएसपी मीटिंग के लिए तैयार थे। डीजीपी ने पुलिस लाइन में सभी आठ जनपदों के कप्तानों के साथ अपराध की समीक्षा शुरू कर दी। मेरठ के कप्तान से अपराध के बारे में डीजीपी ने शुरुआत की। 11.30 बजे जनप्रीतिनिधियों की मीटिंग है। वह भी पुलिस लाइन में आना शुरू हो गए हैं। डीजीपी के साथ मीटिंग में सभी आठ जनपदों के कप्तान और आईजी थे, एडीजी भी मौजूद हैं।

स्‍वतंत्रता दिवस को लेकर भी जानेंगे हाल

15 अगस्‍त को लेकर मेरठ और आसपास के जिलों में यूपी डीजीपी मुकुल गोयल हाल जानेंगे। पुलिस अधिकारियों से मीटिंग के बाद मेरठ के अन्‍य क्षेत्रों का निरीक्षण भी करेंगे। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित भी करेंगे। बुधवार को शहर की पुलिस ने जगह - जगह चेकिंग अभियान चलाया गया था। रेलवे स्‍टेशन से लेकर रेस्‍तरां होटल व बस स्‍टैड की निगरानी की गई। अभी भी पुलिस बल तैनात की कई है। संदिग्‍ध चीजों की जांच व पहचान की जा रही है। कड़ी निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाई गई है।