12.8.2021 को मेरठ के दौरे पर होंगे डीजीपी मुकुल गोयल

मेरठ। प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल गुरूवार को मेरठ आ रहे है। डीजीपी के आने की सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने तैयारी आरंभ कर दी है। माना जारहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसान आंदोलन समेत कई मुददों पर यहां केपुलिस अधिकारियों से चर्चा कर सकते है। बतादें राज्य के पुलिस महानिदेशक बनने के बाद उनका पहला मेरठ दौरा है। इससे पूर्व सपा सरकार में वह बतौर एडीजी लॉ एंड आर्डर में कांवड यात्रा के दौरान मेरठ आये थे। २०२२ के विधानसभा चुनाव से पूर्व उनका यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहाहै। डीजीपी कल सुबह १०बजे मेरठ पहुंचेगे। सर्किट हाऊस में पुलिस अधिकारियों व प्रशसनिक अधिकारियों से मुलाकातके बाद पुलिस लाइन में आला अधिकारियों संग बैठक करेंगे। मुकुलगोयलकी बात करेंतो वह शामली के मूल निवासी है। मेरठ में वहबतौर एसएसपी व डीआईजी रह चुके है। लिहाजा वह इस परिक्षेत्र से अच्छी तरह वाकिफ है।