मेरठ स्वरोजगार, उद्यम विकास, कृषि, एमएसएमई क्षेत्र की सरकारी ऋण योजनाओं के अंतर्गत विकास भवन सभागार में आयोजित हुआ मेगा ऋण मेला

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार स्वरोजगार, उद्यम विकास, कृषि, एमएसएमई क्षेत्र की सरकारी ऋण योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन प्रोग्राम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद-एक उत्पाद, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, एमएसएमई, किसान क्रेडिट कार्ड आदि योजनाओं के अंतर्गत जिले के अग्रणी बैंक, केनरा बैंक, द्वारा मुख्य विकास अधिकारी श्री शशांक चैधरी की अध्यक्षता में मेगा ऋण मेले का आयोजन विकास भवन, सभागार मेरठ में किया गया। ऋण वितरण शिविर में बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधकों व शाखा प्रबंधक द्वारा मुख्य विकास अधिकारी के हाथों से लाभार्थियों को चैक वितरण किया । इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक आर के सेठ द्वारा बताया गया कि जनपद के समस्त बैंकों द्वारा वृहत ऋण वितरण शिविर में 100 करोड़ के सापेक्ष 181.76 करोड़ का ऋण वितरण किया गया. इनके अंतर्गत बैंकों द्वारा कृषि हेतु 1823 लाभार्थियों को रुपये 38.16 करोड़, एमएसएमई हेतु 742 इकाई को रुपये 79.71 करोड़, गृह ऋण के अंतर्गत 241 लाभार्थियों को 20.83 करोड़, शिक्षा हेतु 5 लाभार्थियों को 1.08 करोड़ के साथ कुल 5407 लाभार्थियों को रुपये 181.76 करोड़ का ऋण निर्गत किया गया एवं लक्ष्य के सापेक्ष 181 प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त की गयी। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी दिग्विजय नाथ तिवारी, उपायुक्त उद्योग वीरेंद्र कौशल, केनरा बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आर देवराज, पंजाब नेशनल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एस० एन० गुप्ता, बैंक ऑफ बरोड़ा के क्षेत्रीय प्रबंधक हरीश अरोरा, इंडियन बैंक के उप क्षेत्रीय प्रबंधक एस० के० कापरी सहित सभी बैंको के अधिकारी, जिला समन्वयक एवं लाभार्थीगण उपस्थित रहे।