मेरठ 17.7.2021 ख़ास खबरे साप्ताहिक बंदी के समय मंे परिवर्तन, प्रषासन ने जारी किये आदेष

 Press Note 17-07-2021-------2


साप्ताहिक बंदी के समय मंे परिवर्तन, प्रषासन ने जारी किये आदेष


                                                                       


जिला मजिस्ट्रेट मेरठ के0 बालाजी ने बताया कि शासनादेष दिनांक 11 जुलाई 2021 द्वारा प्राप्त दिषा-निर्देषो के अनुपालन में जनपद मेरठ में पूर्व पारित आदेष दिनांक 20 जून 2021 में उल्लिखित शर्तों के अधीन गतिविधियां अनुमन्य किये जाने की समयावधि परिवर्तित करते हुये प्रातः 06.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक, सोमवार से शुक्रवार तक (शनिवार-रविवार साप्ताहिक बंदी/कोरोना कफ्र्यू लागू रहेगा) मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी व सेनेटाइजर के प्रयोग की शर्त के साथ गतिविधियां अनुमन्य किये जाने की अनुमति प्रदान की जाती है।


जिला मजिस्ट्रेट मेरठ के0 बालाजी ने बताया कि पूर्व में शासनादेष दिनांक 19 जून 2021 द्वारा प्रदेष के समस्त जनपदो में, उसमें उल्लिखित शर्तों के अधीन सोमवार से शुक्रवार तक (शनिवार-रविवार साप्ताहिक बंदी/कोरोना कफ्र्यू लागू रहेगा) प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक गतिविधियां अनुमन्य की गयी थी।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------  


20 जुलाई तक वृद्ध एवं विपन्न कलाकार मासिक पेंषन हेतु करें आवेदन-जिलाधिकारी


                                                                                


जिलाधिकारी के0 बालाजी ने बताया कि वृद्ध एवं विपन्न कलाकारो को मासिक पेंषन रू0 2000-00 प्रतिमाह दिये जाने हेतु ऐसे प्रख्यापित कलाकार जिन्होने संबंधित कला विधा/क्षेत्र में न्यूनतम 10 वर्षो तक कला प्रदर्षन किया हो तथा जिनकी आयु 60 वर्ष से कम न हो तथा आय रू0 24 हजार प्रतिवर्ष से अधिक न हो से आवेदन आमंत्रित किये जाते है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2021 है।


जिलाधिकारी के0 बालाजी ने बताया कि वृद्ध एवं विपन्न कलाकार का आय का प्रमाण पत्र तहसीलदार द्वारा प्रमाणित होना चाहिए तथा आयु के प्रमाण हेतु हाईस्कूल का प्रमाण पत्र या मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र मान्य होगा।  


उन्होने बताया कि आवेदन पत्र आवष्यक प्रमाण पत्रों के साथ उनके कार्यालय या जिला सूचना अधिकारी कार्यालय से संस्तुत/अग्रसारित कराकर संस्कृति निदेषालय, उ0प्र0 नवम् तल, जवाहर भवन लखनऊ पिन कोड-226022 में जमा किये जायेंगे। उन्होने बताया कि आवेदन पत्र का प्रारूप वेबसाईट http://upculture.up.nic.in@ संस्कृति निदेषालय उ0प्र0 नवम् तल, जवाहर भवन लखनऊ से प्राप्त किये जा सकते है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------


दिव्यांग पेंशन के पुराने लाभार्थी पोर्टल पर करें आधार कार्ड व मोबाईल नम्बर अपडेट


                                                                                    


जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अनिल कुमार ने जनपद के दिव्यांगजनों को सूचित करते हुये बताया कि जिन दिव्यांगजनों द्वारा दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) योजना/कुष्ठावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु लाभार्थियों द्वारा एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल www.sspy-up.gov.in  पर आवेदन किया जाता है, जिसमें आवेदन करते समय लाभार्थी को स्वयं का मो0 नं0 तथा आधार कार्ड संख्या के साथ-साथ अन्य विवरण भी उपलब्ध कराया जाना अनिवार्य होता है।

उन्होने कहा कि परन्तु कतिपय कारणों वश लाभार्थी का मोबाईल नम्बर बदल जाने तथा आधार कार्ड सत्यापित न होने के कारण पोर्टल पर उनका विवरण अपूर्ण रह जाता है। उक्त कठिनाई को दृष्टिगत रखते हुए पोर्टल पर आधार कार्ड की शत-प्रतिशत सीडिंग किये जाने हेतु पुराने लाभार्थियों को अपना मोबाईल नम्बर पंजीकृत करने तथा पंजीकरण के उपरान्त अपना आधार कार्ड संख्या सत्यापित करने हेतु विभाग द्वारा पोर्टल पर सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।

उन्होने सभी दिव्यांगजनों से अपेक्षा की है कि एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल  www.sspy-up.gov.in पर पुराने लाभार्थी अपना आधार कार्ड संख्या व मोबाईल नम्बर पोर्टल पर अपडेट करना सुनिश्चित करें।