मेरठ 18.7.2021 कश्मीर में घायल हुआ मेरठ का लाल, दिल्ली के अस्पताल में दम तोड़ा, गांव में हुआ अंतिम संस्‍कार

 कश्मीर में घायल हुआ मेरठ का लाल, दिल्ली के अस्पताल में दम तोड़ा, गांव में हुआ अंतिम संस्‍कार


https://youtu.be/ZN5HkM_W528


 मेरठ के गंगानगर में रजपुरा निवासी सैनिक सिपाही रोहित सिवाच (30) जम्मू-कश्मीर में शहीद हो गए। रोहित सिवाच 57 राष्ट्रीय रायफल बटालियन में रायफलमैन थे। उसकी तैनाती फील्ड एरिया हाई एल्टीटयूड में थी। स्वजन के अनुसार, चार जुलाई को वह हादसे में गंभीर रूप से झुलस गए थे। जिसके बाद रोहित को उधमपुर नार्दन कमांड व बाद में दिल्ली के आरआर आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन शनिवार देर रात सैनिक ने दम तोड़ दिया। रविवार दोपहर सैनिक का पार्थिव शरीर मेरठ पहुंचा। शव आने से पहले ही अपने लाल को सलामी देने के लिए सैकड़ों ग्रामीण मवाना रोड डेयरी फार्म के सामने पहुंच गए। रजपुरा में 278 फील्ड रेजीमेंट के जवानों ने शहीद सैनिक को गार्ड आफ आनर देते हुए सलामी दी और अंतिम संस्कार किया गया। के गंगानगर छेत्र के अंतर्गत राजपुरा गांव के निवासी सिपाही रोहित कुमार सिवाच(30) पुत्र लोकेश कुमार जम्मू कश्मीर के 24 राजदीप जगह पर तैनात थे। स्‍वजन ने बताया कि 4 जुलाई को उनकी पास फोन आया कि रोहित एक हादसे के दौरान झुलस गए हैं और उन्‍हें गंभीर हालत में दिल्‍ली के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान इनकी मौत हो गई है।


रविवार को जवान रोहित का पर्तिव शरीर दिल्ली से मेरठ उनके निवास स्थान पर पहुँचा। सेना की गाड़ी में जवान उनके पार्थिव शरीर को लेकर मेरठ पहुंचे। इस बीच बड़ी संख्‍या में लोग वहा पर मौजूद रहे और साथ ही सपा नेता शाहिद मंजूर भी वहां पहुंचे। 5 जुलाई को जावन रोहित गंभीर अवस्था में थे। उसी दौरान सेना के जवानों ने उन्हें उधमपुर नार्दन कमांड के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया था।