जिलाधिकारी ने की आॅक्सीजन जनरेषन प्लांट के कार्यों की समीक्षा
जनपद में पीएम केयर फंड़ से लगाये जा रहे तीन आॅक्सीजन जनरेषन प्लांट-जिलाधिकारी
07 अगस्त तक पीएम केयर फंड़ से लगाये जा रहे आॅक्सीजन जनरेषन प्लांट को क्रियाषील करें-जिलाधिकारी
कैंट अस्पताल, मेडिकल कालेज व जिला अस्पताल में लगाये जा रहे आॅक्सीजन जनरेषन प्लांट- सीएमओ डा0 अखिलेष मोहन
05 आॅक्सीजन जनरेषन प्लांट क्रियाषील, 03 प्रक्रियाधीन- डिप्टी सीएमओ डा0 विष्वास चैधरी
जिलाधिकारी के0 बालाजी ने आज अपने कार्यालय कक्ष में पीएम केयर फंड़ से बनने वाले आॅक्सीजन जनरेषन प्लांट के कार्यों की समीक्षा की। उन्होने अधिकारियों को निर्देषित किया कि प्रत्येक दषा में जनपद मंे पीएम केयर फंड से बनने वाले तीन आॅक्सीजन प्लांट का सिविल व इलेक्ट्रीफिकेषन आदि का कार्य 30 जुलाई 2021 तक पूर्ण कराते हुये 07 अगस्त 2021 तक प्लांट का चालू कराये। उन्होने कहा कि अधिकारी जनहित के इस कार्य में तेजी लाये।
सीएमओ डा0 अखिलेष मोहन ने बताया कि जनपद में पीएम केयर फंड से तीन आॅक्सीजन जनरेषन प्लांट बनाये जा रहे है, जिसमंे कैंट अस्पताल बेगमपुल जो कि 250 ली0 प्रति मिनट (एलपीएम) क्षमता का है, पीएल शर्मा जिला अस्पताल जो कि 1000 एलपीएम का है तथा एलएलआरएम मेडिकल कालेज में बनने वाला प्लांट 1000 एलपीएम का है। उन्होने बताया कि इन प्लांट के लिए मषीन डीआरडीओ उपलब्ध करायेगा तथा सिविल कार्य एनएचएआई द्वारा तथा विद्युतीकरण व अन्य कार्य एसडीआरएफ द्वारा किये जा रहे है।
डिप्टी सीएमओ डा0 विष्वास चैधरी ने बताया कि जनपद में इसके अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दौराला, मवाना, हस्तिनापुर, परीक्षितगढ़ व किठौर अस्पताल के आॅक्सीजन जनरेषन प्लांट क्रियाषील हो गये है तथा रोहटा, खरखौदा व एलएलआरएम मेडिकल कालेज में 960 एलपीएम का लगाया जा रहा एक अन्य प्लांट भी प्रक्रियाधीन है।
इस अवसर पर सीडीओ शषांक चैधरी, सीएमओ डा0 अखिलेष मोहन, एलएलआरएम मेेडिकल कालेज के प्राचार्य डा0 ज्ञानेन्द्र कुमार, डिप्टी सीएमओ डा0 विष्वास चैधरी, पीएल शर्मा जिला अस्पताल के एसआईसी व कैंटोनमेन्ट बोर्ड के अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Show quoted tex