मेरठ 24.7.2021 मेरठ : मेरठ : मुकदम से गुस्साए किसानों ने दिल्ली रोड पर जाम

 मेरठ के परतापुर में दो दिन पहले परतापुर क्षेत्र में के दो गांवों में विद्युत विभाग द्वारा छापेमारी करते हुए तीन दर्जन से अधिक ग्रामीणों पर दर्ज कराए गए मुकदमे को लेकर भाकियू में आक्रोश है। शनिवार को भाकियू नेताओं के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने दिल्ली रोड पर जाम लगाते हुए परतापुर थाने में धरना दे दिया। किसान नेताओं ने ग्रामीणों पर दर्ज हुए मुकदमे को वापस लिए जाने की मांग उठाई है।

 दो दिन पहले विद्युत विभाग की टीम ने परतापुर के कंचनपुर घोपला और जैनपुर गांव में पांच थानों की पुलिस के साथ छापा मारा था। इस दौरान विद्युत विभाग की टीम ने कई घरों में बिजली चोरी पकड़ते हुए बकाया बिल का भुगतान ना करने वालों को भी चिन्हित किया था।

इसी के साथ 41 लोगों के खिलाफ परतापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इनमें से अधिकांश किसान भारतीय किसान यूनियन के समर्थक थे।