मेरठ 12.8.2021 आरजी पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर बनाए कार्ड और अपलोड की राष्ट्रगान गाते हुए अपनी विडीओ

 








मेरठ। 12 अगस्त 2021

22 यू०पी० गर्ल्स बटालियन से सम्बद्ध रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज एनसीसी की दोनों इकाइयों के कैडेट्स ने देश 75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्ड्स बनाए और देश व स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति अपने सम्मान को प्रकट किया। कुछ चुनिंदा लगभग 25 कार्ड्स को बटालियन भेजा गया। कीर्ति, ज्योति बिष्ट, रितिका सिंह, छाया, ख़ुशी टंडन, ज्योति, ट्विंकल रॉय, तनु रानी, ईशा, अंजलि पाल, मानसी कश्यप, सिमरन, विधि वर्मा, सलोनी शर्मा, पायल यादव, आरती, शीरीन आदि के कार्ड चुने गए। जिन्हें बटालियन के कमांडिंग ऑफ़िसर कर्नल पंकज साहनी को प्रेषित कर दिया गया है। 


साथ ही, दोनों एसोसियेट एनसीसी अधिकारी मेजर डॉ० पूनम लखनपाल व कैप्टन डॉ० अंज़ुला राजवंशी तथा लगभग 25 एनसीसी कैडेट्स ने आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन राष्ट्रगान गाते हुए अपनी विडीओ को सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा दिए गए लिंक पर अपलोड किया। छाया, विधि वर्मा, एशिता त्यागी, किशी राठौर, प्रियांशी प्रिया, ज्योति बिष्ट, ट्विंकल, आरती, आँचल कुमारी, ज्योति चौहान आदि ने अपना विडीओ सबसे पहले अपलोड किया। 


डी जी एनसीसी डिजिटल फ़ोरम पर लगभग 35 कैडेट्स ने स्वनिर्मित पोस्टर, स्लोगन, कार्ड्स, कविता, लेख, निबंध, एनसीसी से सम्बंधित अनुभव अपलोड किए। 

कॉलेज के चयनित 04 कैडेट्स को बटालियन में बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता व 10 कैडेट्स को इंटर ग्रूप कॉम्पटिशन के चयन के लिए भेजा गया है। 

प्राचार्या डॉ० दीपशिखा शर्मा ने कॉलेज एनसीसी अधिकारियों व कैडेट्स के निरंतर कर्मशील रहने व आदर्श प्रस्तुत करने की प्रवृत्ति की सराहना की तथा सभी को अपने आशीर्वचन से लाभान्वित किया। उन्होंने कहा कि एनसीसी एक ऐसा मंच सबके समक्ष प्रस्तुत करता है जिस से समाज को नयी दिशा, देशभक्ति की भावना, अनुशासित जीवन जीने का हुनर, एकता की महत्ता को समझने व समझाने में मदद मिलती है। इस अवसर पर कॉलेज आईक्यूएसी कोओर्डिनेटर डॉ० सीमा जैन व डॉ० सोनिका चौधरी उपस्थित रहे। यास्मीन का विशेष सहयोग रहा।