देवनागरी महाविद्यालय के शंकर ऑडिटोरियम में देवनागरी शिक्षा समिति द्वारा मेरठ कॉलेज की नव नियुक्त प्रबंध समिति का अभिनंदन
किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मेरठ कॉलेज की प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष एवम सचिव श्री राम कुमार गुप्ता ने की।कार्यक्रम का शुभारंभ बी एड विभाग की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना द्वारा किया गया।इसके पश्चात देवनागरी महाविद्यालय की प्रबंध समिति के अवैतनिक सचिव श्री अजय अग्रवाल,कॉलेज के प्राचार्य डॉ बी एस यादव एवम् प्रबंध समिति के सम्मानित सदस्य एवम् जनता इंटर कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री संजीवेश्ववर त्यागी द्वारा मेरठ कॉलेज की नव निर्वाचित प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री सुरेश जैन ऋतुराज,उपाध्यक्ष श्रीमहेश कुमार गुप्ता,अवैतनिक सचिव डॉ ओ पी अग्रवाल,अतिरिक्त सचिव श्री मनीष प्रताप एवम् कार्यकारिणी सदस्यो का प्रतीक चिन्ह एवम् गले में पटका पहनाकर किया गया।इस अवसर पर मेरठ कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ एस के अग्रवाल ने देवनागरी कॉलेज के संस्थापक प्राचार्य डॉ के डी अग्रवाल के अभूतपूर्व सहयोग एवम् त्याग को याद करते हुए बताया कि आज का देवनागरी कॉलेज पहले देवनागरी पाठशाला के रूप में इसकी संस्थापना की गई थी जो आज वट वृक्ष के रूप में न केवल मेरठ का वरन उत्तर प्रदेश के नामी-गिरामी संस्था के रूप में पहचान बना चुका है।मेरठ कॉलेज के अवैतनिक सचिव डॉ ओ पी अग्रवाल ने पूर्व सचिव श्री दयानंद गुप्ता के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए बताया कि गुप्ता जी संस्था को सर्वोपरि मानते थे वो सदैव संस्था के हितों के बारे में ही सोचते थे । अंत में श्री सुरेश जैन ऋतुराज ने अपने संबोधन में कहा की वो सदैव कॉलेज के हित में कार्य करते रहेंगे,उन्होंने कहा कि दोनो कॉलेज मेरे है इनके विकास के लिए जी भी संभव प्रयास होंगे वो किए जायेंगे।देवनागरी कॉलेज के प्राचार्य ने श्री सुरेश जैन ऋतुराज एवम् डॉ ओ पी अग्रवाल का बायोडाटा पेश करते हुए उनके सामाजिक कार्यों एवम् विभिन्न संस्थाओं में उनके द्वारा विकास कार्यों की विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ हिमानी अग्रवाल,मेरठ कॉलेज प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष एवम पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री योगेश बंसल,देवनागरी कॉलेज के पूर्व डीन डॉ एस के अग्रवाल, देवनागरी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार सिंह, डी एन पॉलिटेक्निक के प्राचार्य श्री वीरेन्द्र आर्य,इस्माइल डिग्री कॉलेज की प्राचार्य डॉ हुमा मसूद,इस्माइल इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ मृदुला शर्मा,कॉलेज के डीन डॉ एम के यादव,कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर डॉ दीपक कुमार,कॉलेज के प्रेस प्रवक्ता डॉ मनोज सिंह, डॉ विश्रुत चौधरी, डॉ जिनेन्द्र बौद्ध, डॉ तनुज, डॉ विकास अग्रवाल, डॉ हीमा, डॉ दीपक(कॉमर्स) विशेष रूप से उपस्थित रहे।