मेरठ पब्लिक गल्र्स स्कूल की छात्राओ ने जिलाधिकारी को बांधी राखी, जिलाधिकारी ने दी शुभकामनाएं
जिलाधिकारी के0 बालाजी को उनके आवास पर मेरठ पब्लिक गल्र्स स्कूल की छात्राओ ने राखी बंाधी। जिलाधिकारी ने सभी का परिचय जाना व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये उन्हें शुभकामनाएं दी व उनको अपनी ओर से उपहार भी भेंट किए।
इस अवसर पर छात्रा अंकिता सिंह, अन्य छात्राएं, अध्यापिका अनीता पुंडीर, चन्द्रहास यादव आदि उपस्थित रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
23 अगस्त से विकास खण्ड मुख्यालयों पर सहायक उपकरण वितरण हेतु दिव्यांगजनों के लिए आयोजित होगा पंजीकरण कैंप
जिलाधिकारी के0 बालाजी ने समस्त उप जिलाधिकारियों, समस्त खंड विकास अधिकारियों एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत जनपद मेरठ को निर्देशित करते हुए बताया कि जनपद के समस्त दिव्यांगजन जो शासन द्वारा निर्धारित गरीबी की रेखा के अन्तर्गत आते है तथा जिनकी दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक हो, को निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण (ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन, स्मार्ट केन, एम0आर0किट0, लेप्रोसी किट, बैसाखी आदि) वितरण कराये जाने हेतु परीक्षण/चिन्हांकन शिविर आयोजित कर पात्र दिव्यांगजनों का पंजीकरण किया जायेगा।
उन्होने बताया कि लाभार्थी की दिव्यांगता 40 प्रतिशत से कम न हो तथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रदत्त किया गया हो, कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र की समस्त स्त्रोतो से वार्षिक आय रू0 46,080-00 एवं शहरी क्षेत्र में आवेदक की समस्त स्त्रोतो से वार्षिक आय रू0 56,460-00 से अधिक न हो अथवा आय प्रमाण पत्र मा0 सांसद, मा0 विधायक, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिले के प्रथम श्रेणी के मजिस्टेªट, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी अथवा ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम प्रधान एवं शहरी क्षेत्र में पार्षद द्वारा निर्गत किया गया हो तथा लाभार्थी को शिविर में पासपोर्ट साईज फोटो, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र लाना आवश्यक है।
जिलाधिकारी के0 बालाजी ने बताया कि पूर्वान्ह 10.00 से अपरान्ह 2.00 बजे तक 23 अगस्त 2021 को विकास खण्ड हस्तिनापुर, 24 अगस्त 2021 को विकास खण्ड मवाना, 25 अगस्त 2021 को विकास खण्ड परीक्षितगढ, 26 अगस्त 2021 को विकास खण्ड माछरा, 27 अगस्त 2021 को विकास खंड खरखौदा, 28 अगस्त 2021 को विकास खंड रजपुरा, 31 अगस्त 2021 को विकास खंड रोहटा, 01 सितम्बर 2021 को विकास खंड जानी, 02 सितम्बर 2021 को विकास खंड सरूरपुर, 03 सितम्बर 2021 को विकास खंड सरधना, 04 सितम्बर 2021 को विकास खंड दौराला, 06 सितम्बर 2021 को विकास खंड मेरठ तथा 07 सितम्बर 2021 को विकास भवन मेरठ में विशेष पंजीकरण कैंप आयोजित किया जायेगा। उन्होने बताया कि शिविर में किसी भी विकास खंड के छूटे लाभार्थी अगले किसी भी विकास खंड में आयोजित शिविर में अपना पंजीकरण करा सकते है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
26 अगस्त को विकास भवन में होगी व्यापार बंधु की मीटिंग
डिप्टी कमिष्नर (प्रषा0) वाणिज्य कर/संयोजक व्यापार बंधु मेरठ ने बताया कि जिलाधिकारी/अध्यक्ष, व्यापार बंधु के निर्देषानुसार व्यापार बंधु की मीटिंग दिनांक 26 अगस्त 2021 को विकास भवन कलेक्ट्रेट मेरठ में अपरान्ह 04.00 बजे से आयोजित की जायेगी। उन्हांेने संबंधित अधिकारियों से उक्त मीटिंग में स्वयं/अधिकृत प्रतिनिधि के समय से उपस्थित होने हेतु अनुरोध किया है।