मेरठ एलेक्जेंडर क्लब का चुनाव: राकेश जैन नवीन उपाध्यक्ष बने गौरव अग्रवाल सचिव व शुभेन्द्र मित्तल कोषाध्यक्ष सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्यों की दूसरी पारी |










एलेक्जेंडर क्लब का चुनाव राकेश जैन नवीन उपाध्यक्ष बने  गौरव अग्रवाल सचिव व शुभेन्द्र मित्तल कोषाध्यक्ष सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्यों की दूसरी पारी | 


संजय कुमार और जे पी का रहा योगदान


मेरठ 14 अगस्त :एलेक्जेन्ड़र एथलेटिक्स क्लब के एक सितंबर को होने वाले चुनाव अब निर्विरोध हो गए है बताते चलें कि नामांकन फार्म लेने की तिथि 13 अगस्त तक कुल 16 प्रत्याक्षियों ने विभिन्न पदों के लिए फार्म लिए थे जो आज सुबह 10 से 12 बजे तक नामांकन होना है मगर सबसे बड़ी बात यह है कि कार्यकारिणी के 11 सदस्यों के लिए सभी पुराने मेम्बरों ने फार्म लिए थे तथा उपाध्यक्ष पद के लिए राकेश जैन और विपिन अगरवाल तथा सचिव पद के लिए गौरव अग्रवाल व अमित संगल द्वारा फार्म लिए गए थे ,स्मरण रहे कि राकेश जैन और अमित संगल पुराने पदाधिकारी व सदस्यों को चुनाव लड़ने की बात पहले ही कह चुके थे पर राकेश जैन तो उपाध्यक्ष पद पर आ गए है ,वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए एक मात्र शुभेन्द्र मित्तल द्वारा नामांकन फार्म लिया गया था अब पुराने पदाधिकारी और सदस्यों द्वारा ही नामांकन किये गए और चुनाव निर्विरोध हो गया। 


बताते चलें कि एलेक्जेन्ड़र क्लब के चुनाव श्री अमित संगल ने निर्विरोध कराकर इस मामले में किंग मेकर की भूमिका में आ गए है ।

दूसरी तरफ सम्पन्न हुए निर्विरोध चुनाव में कहीं न कहीं संजय कुमार द अध्ययन व बिल्डर जे पी अग्रवाल का भी बड़ा योगदान रहा वरना अगर यह चाहते तो पैनल खड़ा करने में कोई देर नही लगती ।