जिलाधिकारी ने किया अमर जवान ज्योति के स्थल का निरीक्षण
जिलाधिकारी के0 बालाजी ने आज शहीद स्मारक में निर्माणाधीन अमर जवान ज्योति के स्थल का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि अमर जवान ज्योति का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है और 15 अगस्त के अवसर पर इसे प्रज्ज्वलित किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। निर्माण कार्य करा रही कार्यदायीं संस्था पीडब्लूडी के अधिकारियों द्वारा निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने की जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट एस0के0 सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।