कंकरखेड़ा पुलिस ने बेटे की चाह में दो मासूम बेटियों की हत्या करने वाले आरोपी पिता को किया गिरफ्तार
आपको बता दें मामला थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के फाजलपुर का है जहां एक पत्थर दिल बाप ने बेटे की चाह में अपनी दो बेटियों के कल गला दबाकर हत्या कर दी थी बताया जाता है कि पति पत्नी के विवाद के बाद पत्नी अपने बच्चों को लेकर अपने मायके रह रही थी आरोपी पति अपनी ससुराल पहुंचा और किसी तरह से दोनों बेटियों को फाजलपुर अपने घर ले आया जिसके बाद कल रात आरोपी पिता ने दो बच्चों की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी थी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता अरुण को गिरफ्तार कर लिया और कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया स्पेक्टर तपेश्वर सागर ने बताया है कि आरोपी पिता बेटे की चाह रखता था और हमेशा अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को मारने की बात कहता था