राज्यमंत्री सुनील भराला पहुंचे मेरठ, सर्किट हाउस में लंबे समय बाद हुई जनसुनवाई में पीड़ितों का लगा ताता



राज्यमंत्री सुनील भराला पहुंचे मेरठ, सर्किट हाउस में लंबे समय बाद हुई जनसुनवाई में पीड़ितों का लगा ताता






भाजपा कार्यकर्ता तथा आम जनता की समस्याओं का अधिकारी तत्काल करें निस्तारण- सुनील भराला


23 अगस्त को मंडलीय समीक्षा बैठक में की जाएगी, लाभार्थियों को दिया जाएगा लाभ-सुनील भराला


                                                                                         मेरठ (सू0वि0) 21.08.2021

मेरठ सर्किट हाउस में आज उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष/राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला पहुंचे, इस दौरान लंबे समय के बाद हुई जनसुनवाई में आए सैकड़ों पीड़ित तथा व्यक्तियों की समस्याओं का राज्यमंत्री ने तत्काल निदान कर अधिकारियों को निर्देश देते हुए समाधान किया साथ ही कहा गया कि कोई अधिकारी, कर्मचारी कार्यकर्ताओं की जल्द समस्याओं का समाधान अगर नहीं करते हैं तो उसकी सूचना तत्काल दूरभाष के माध्यम से मुझे सूचित करें और साथ में एक लिखित में मुझे पत्र दे।

अध्यक्ष/राज्यमंत्री श्रम कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश पंडित सुनील भराला ने कहा की श्रमिकों के कल्याण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरीके से उनके साथ खड़ी हुई है श्रमिकों के हित में तमाम योजनाओं का क्रियान्वयन के साथ लाभार्थ दिया जा रहा है, सरकार में बैठे अधिकारी रात-दिन मेहनत करके लाभार्थियों के घर तक योजना का लाभ पहुँचाने में सफलता प्राप्त कर रहे हैं, इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए 23 अगस्त को मंडलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न होगी जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों एवं श्रम कल्याण परिषद की योजनाओं की चर्चा गंभीरता से होगी और लाभार्थियों के हित लाभ पर ध्यान दिया जाएगा। बैठक में 29 अगस्त को मेरठ में होने वाले खेल दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों को सम्मान और बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा, प्रदेश भर के खिलाड़ी मेरठ में जुटेंगे साथ ही खिलाड़ियों का सम्मान भी किया जाएगा।

इस अवसर पर राजकुमार कौशिक व आमजन उपस्थित रहे।