मेरठ फर्जी कागजों पर कई करोड़ों का लिया था लोन, सीबीआई का छापा।





 


मेरठ। करोड़ों रुपये का लोन कराने के नाम पर फर्जी कागज लगाने के मामले में मेरठ में राजस्नेह आटो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों के यहां चार स्थानों पर सीबीआइ ने शुक्रवार को एक साथ छापा मारा है। सीबीआइ के छापेमारी की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस दौरान स्‍थानीय पुलिस की भी मदद ली जा रही है। गौरतलब है कि राजस्‍नेह पर अपनी बकाया रकम के लिए बैंक भी पहले ही कार्रवाई कर चुका है। सीबीआइ की टीम काफी देर से सभी निदेशकों के घर पर ही है। घरों के बाहर पुलिस बल मौजूद है। माना जा रहा है कि जांच एजेंसी की यह कार्रवाई लंबे समय तक चलेगी। सभी से पूछताछ की जा रही है।


घर के भीतर तलाश रहे कागजात


सीबीआइ घर के अंदर से कागजात तलाश रही है। राजस्नेह के निदेशक अशोक जैन के आवास सूर्या प्लेस, मनोज गुप्ता के आवाज सदर बाजार और अनिल जैन के वर्धमान फ्लोर मिल मोहकमपुर अशोक जैन के पुराने आवास प्रेमपुरी में सीबीआइ की टीम ने एक साथ चार स्थानों पर छापा मारा है।