जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक
जिलाधिकारी ने किया सुरक्षित जननी, विकसित धरनी सप्ताह का शुभारंभ
स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं में मेरठ आये प्रथम स्थान पर-जिलाधिकारी
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चिकित्सा अधीक्षक हुये सम्मानित
गर्भवती महिलाओ में न हो हीमोग्लोबिन की कमी, पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है दवाई व इंजेक्शन-जिलाधिकारी
विकास भवन सभागार मंे जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी के0 बालाजी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं में मेरठ प्रथम स्थान पर आये। उन्होने कहा कि हर योजना के लिए यूपीएचसी व सीएचसी में एक नोडल नामित कर प्रत्येक सप्ताह योजनाओ की स्वयं समीक्षा करें। उन्होने कहा कि जनपद के हर नागरिक का पूर्ण कोविड टीकाकरण कराया जाना है इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करे। इस अवसर पर जनपद में विभिन्न योजनाओ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आये यूपीएचसी व सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षको को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनान्तर्गत 01 सितम्बर से 07 सितम्बर 2021 तक मनाये जाने वाले सुरक्षित जननी, विकसित धरनी सप्ताह का शुभारंभ किया।
जिलाधिकारी ने सभी अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (यूपीएचसी) व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) के चिकित्सा अधीक्षको से कहा कि वह अपने यहां डाटा को ठीक प्रकार से व समय से अपलोड कराये। उन्होने कहा कि महिलाओं विशेषकर गर्भवती महिलाओ में हीमोग्लोबिन की कमी नहीं होनी चाहिए इसके लिए दवाई व इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा टेस्टिंग की सुविधा भी सभी सीएचसी व अन्य जगह उपलब्ध है।
जिलाधिकारी ने कहा कि योजनाओ की प्रगति में सुधार किया जाये तथा आगामी 05 सितम्बर को वह फिर समीक्षा करेंगे। उन्होने कोविड टीकाकरण की प्रगति की प्रत्येक यूपीएचसी व सीएचसी की समीक्षा भी की। उनके संज्ञान में आया कि 02 सितम्बर 2021 का जनपद का कोविड टीकाकरण का लक्ष्य 31050 है।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में 01 जुलाई से 27 अगस्त 2021 तक एक भी आयुष्मान गोल्डन कार्ड सरूरपुर सीएचसी मंे न बनने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की तथा इसमें सुधार करने के लिए कहा। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में जानीखुर्द व मवाना सीएचसी की खराब प्रगति पर भी अपनी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये इसमें सुधार करने के लिए संबंधित एमओआईसी को निर्देशित किया।
सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनान्तर्गत 01 सितम्बर से 07 सितम्बर 2021 तक सुरक्षित जननी, विकसित धरनी सप्ताह मनाया जायेगा इसमें घर-घर जाकर योजनाओ के लाभार्थियों की जानकारी ली जायेगी। उन्होने कहा कि इस अवसर का लाभ उठाते हुये प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियो की जानकारी भी ली जाये। एसीएमओ डा0 पूजा शर्मा ने बताया कि 01 जनवरी 2017 के बाद जन्मे बच्चो को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ अनुमन्य है।
इस अवसर पर सीडीओ शशांक चैधरी, सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन, एसीएमओ डा0 पूजा शर्मा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 प्रवीण गौतम, यूनिसेफ के डा0 हरेन्द्र सहित यूपीएचसी व सीएचसी के एमओआईसी उपस्थित रहे।