मेरठ खुले स्कूल छात्रों की संख्या कम

 School Reopen in UP: यूपी में चार महीने बाद खुले स्कूल, थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मिला प्रवेश, लखनऊ में छात्रों का फूलों से स्वागचार महीने बाद यूपी में आज से स्कूल खुल गए हैं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है। थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद ही छात्रों की एंट्री कराई जा रही है। हालांकि पहले दिन स्कूलों में छात्रों की संख्या काफी कम दिखाई दे रही है। 


उत्तर प्रश में चार महीने बाद आज से छात्रों की 50 फीसदी उपस्थिति के साथ स्कूल खुल गए हैं। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है। थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद ही छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिया जा रहा है। राजधानी लखनऊ में छात्रों का फूलों से स्वागत किया और फिर स्कूल में दाखिल कराया। 

School Reopen in UP: यूपी में आज से इन कक्षाओं के लिए खुलेगा स्कूल, जानें किन नियमों का करना होगा पालन


School Reopen in UP: उत्तर प्रदेश में आज से कक्षा 9 से 12वीं तक से स्कूल पढ़ाई के लिए फिर से खुल रहे हैं. सभी विद्यार्थियों को मास्क लगाकर एना ज़रूरी

School Reopen in UP: उत्तर प्रदेश में आज से फिर से खुल रहा 9 से 12वीं तक के लिए स्कूल





नई दिल्ली. School Reopen in UP: कोरोना की दूसरी लहर के मामले सभी राज्यों में कम होने लगे हैं. इसी के साथ ही अब राज्यों में स्कूल- कॉलेज खुलने शुरू हो गए है. कई राज्यों में 6 से 8वीं और 9 से 12वीं तक के स्कूलों को खोल दिया गया है. इसी क्रम में आज यानी 16 अगस्त 2021 से उत्तर प्रदेश में भी 9वीं से 12वीं तक के  स्कूल फिर से पढ़ाई के लिए खुल रहे हैं. इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से पहले ही शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं.


School Reopen in UP: इन नियमों का करना होगा पालनस्कूलों को कोरोना प्रोटोकाल का सख्त पालन करना होगा. कक्षाओं का संचालन दो पालियों में किया जाएगा. पहली पाली सुबह 8 से 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 12.30 से 4.30 बजे तक चलेगी. दोनों ही पालियों में 50 फीसदी विद्यार्थियों की संख्य रहेगी. छात्र अभिभावक की अनुमति के बाद ही पढ़ाई के लिए स्कूल आ सकेंगे. माध्यमिक स्कूलों में सोमवार से शुक्रवार तक की पढ़ाई होगी और लंच के दौरान छात्रों को अपनी कक्षा में ही लंच करना होगा. वहीं सभी छात्रों को मास्क लगाकर आना अनिवार्य किया गया है.