मेरठ 10729.66 लाख के कुल 79 कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण






 Press Note  30-09-2021------1


मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने किया मेरठ मंडल की रू0 


सरकार का लक्ष्य उ0प्र0 का सर्वागीण विकास करना, सुशासन देना व भयमुक्त व विकासोन्मुख उ0प्र0 बनाना तथा गंुडो व अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही करना- मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य


जब तक डबल इंजन की सरकार नही होगी तब तक समग्र विकास नहीं हो सकता- मा0 उप मुख्यमंत्री


केन्द्र व प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास व सबका प्रयास पर कार्य कर रही- मा0 उप मुख्यमंत्री


मेरठ बनेगा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विकास का केन्द्र- मा0 उप मुख्यमंत्री


मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने बागपत व मेरठ के तीन-तीन मार्गाे का नामकरण करने की घोषणा


पूर्व की सरकारो में 24 घंटे बिजली आने पर बनती थी खबर, वर्तमान सरकार दे रही 24 घंटे बिजली- मा0 उप मुख्यमंत्री


वर्तमान में भाजपा की सरकार नहीं होती तो गंुडे और अपराधियो के भय के कारण आधा उ0प्र0 खाली हो गया होता- मा0 उप मुख्यमंत्री


उ0प्र0 की कानून व्यवस्था अच्छी, 42 क्षेत्रों में है प्रथम या द्वितीय स्थान-मा0 संासद राजेन्द्र अग्रवाल

 

उ0प्र0 पूर्व में था बीमारू राज्य, अब उ0प्र0 अग्रणी प्रदेश-मा0 सांसद राजेन्द्र अग्रवाल

 

आजादी के बाद कभी भी हस्तिनापुर क्षेत्र में नहीं हुआ सडको के चैडीकरण का कार्य, मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने दिये 07 सडको के चैडीकरण कराने के निर्देश-मा0 राज्यमंत्री श्री दिनेश खटीक

 

                                                                                         मेरठ (सू0वि0) 30.09.2021

मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने सर्किट हाऊस में मंडल की विभिन्न योजनाओ के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होने कहा कि सरकार का लक्ष्य उ0प्र0 का सर्वागीण विकास करना, सुशासन देना व भयमुक्त व विकासोन्मुख उ0प्र0 बनाना तथा गंुडो व अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही करना है। उन्होने कहा कि वर्तमान की केन्द्र व प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास व सबका प्रयास पर कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि जब तक डबल इंजन की सरकार नही होगी तब तक समग्र विकास नहीं हो सकता। उन्होने कहा कि आने वाले समय में मेरठ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विकास का केन्द्र बनेगा। उन्होने बागपत व मेरठ के तीन-तीन मार्गाे का नामकरण करने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होने लो0नि0वि0 व सेतु निगम की रू0 10729.66 लाख के कुल 79 कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इससंे पूर्व सर्किट हाऊस आगमन पर उन्हें गार्ड आफ आनर भी दिया गया।

मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने मेरठ पुरा महादेव मार्ग के नवीनीकरण का कार्य कराये जाने की भी घोषणा की और इस संबंध में अग्रेत्तर कार्यवाही के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि मेरठ मंडल के 91 मार्गो का जो कि कुल 305 किमी लंबाई के है तथा जिसकी लागत रू0 480 करोड है उनका चैडीकरण व सुदृढीकरण का कार्य प्रगति पर है। मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने कहा कि जहां एक तरफ हमने पिछली बार रू0 1200 करोड के कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास किया था आज भी इस लोकार्पण व शिलान्यास की श्रृंखला में लगभग 91 सडके है लगभग 305 किमी की लंबाई है और इनकी लागत रू0 480 करोड है।

मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने कहा कि मुझे यह बताते हुये भी हर्ष हो रहा कि मेरठ दिल्ली मार्ग पर मेरठ हापुड रेल मार्ग पर जो 04 लेन का उपरिगामी सेतु है उस उपरिगामी सेतु का नामकरण आज उनके द्वारा स्व0 अतुल माहेश्वरी उपरिगामी सेतु के रूप में किया गया है। उन्होने कहा कि हमारा लक्ष्य विकास करना, सुशासन देना, गंुडो व अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही करना तथा भयमुक्त व विकासोन्मुख उ0प्र0 बनाना है। उन्होने कहा कि जब तक डबल इंजन की सरकार नही होगी तब तक समग्र विकास नहीं हो सकता। उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचारयुक्त भर्तियो पर रोक लगी, किसान, गांव, आम आदमी के कल्याणार्थ अनेको कार्य हुये। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने गन्ने के मूल्य में वृद्धि की है क्योकि सरकार किसान हितैषी है तथा उनकी आय को दुुगुना करने का प्रयास लगातार कर रही है।

मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने बताया कि जनपद बागपत में तीन और मार्गाें का नामकरण किया गया है जिसमें पहला ग्राम जौहडी में बिजलीघर के सामने से ग्राम बिजवाडा तक का मार्ग का नामकरण दादी चंद्रो तोमर मार्ग, टांडा-रमाला मार्ग का नामकरण किसानो के नेता आदरणीय चै0 चरण सिंह मार्ग के रूप में व तीसरा छपरौली से किशनपुर बराल गांगनौली दोघट होते हुये बरनावा मार्ग है उसका नामकरण भी किसान नेता चै0 महेन्द्र सिंह टिकैत के नाम पर किया गया है। उन्होने बताया कि इस संबंध में अधिसूचना जारी की जा चुकी है।

मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने बताया कि जो पहले सिवाया-दौराला-पनवाडी-लावड संपर्क मार्ग था उसका लोकतंत्र सैनानी मलखान सिंह भारद्वाज के नाम से पहले घोषणा की थी उसकी भी मै अभी आपको जानकारी दे रहा हॅ कि जल्दी ही शिलापट लगाने का कार्य हमारे उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण करेंगे। उन्होने सिसौली गढ रोड का नाम देश के लिए बलिदान होने वाले अनिल कुमार तोमर से किये जाने की घोषणा की और कहा कि उसकी प्रक्रिया जितनी जल्दी हो सके और उसको पूरा करने का काम करेंगे।

मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने नंगली तीर्थ जहां पडता है जहां देश और विदेश से भक्त लोग आते है ऐसे मार्ग का नाम नंगली तीर्थ मार्ग करने की घोषणा की। उन्होने कहा कि जब मैं पिछली बार नंगली तीर्थ आया था तो मैंने महाराज जी के दर्शन किये थे उस स्थान का भी दर्शन किया था। इतना भव्य, दिव्य और देशभर में मान्यता रखने वाला स्थान जब मुझे देखने को मिला तो वहां के जनप्रतिनिधिगण वहां के पूजनीय संतगण व आचार्यगणो ने मांग की इसलिए उस मांग के क्रम में जो बाईपास कट रहा है नंगली तीर्थ जाने का इसकी बहुत बडी आवश्यकता थी उसकी कैबिनेट की प्रक्रिया पूरी करने के बाद श्री नंगली तीर्थ बाईपास मार्ग के नाम से उसे जाना जायेगा उसकी भी मैं घोषणा करता हॅू।

मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य उ0प्र0 का सर्वागीण विकास करना है और हम उ0प्र0 के सर्वागीण विकास करने के संकल्प के साथ काम करते है तो उसमें उ0प्र0 के सभी 75 जिलो को केन्द्र में रखा जाता है। उन्होने कहा कि जितनी योजनाएं मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद मेरठ को प्राप्त हुयी है इतनी पिछले 60 सालो की विपक्षी दलो की सरकारो में उ0प्र0 को योजनाएं नहीं देने का काम किया है। उन्होने कहा कि आने वाले समय में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विकास का केन्द्र मेरठ बनने जा रहा है, जिस प्रकार से रैपिल रेल, मैट्रो तथा 14-14 लेन वाला दिल्ली को जोडने वाला मार्ग मेरठ और दिल्ली के बीच बनकर तैयार हुआ है उसकी देश, प्रदेश में ही नहीं दुनिया में भी चर्चा होगी।

मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने बताया कि मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सपे्रसवे ऐसा बनकर तैयार हो रहा है जो देश का सबसे बडा एक्सपे्रस-वे होगा वह भी आपको मिलने जा रहा है। उन्होने कहा कि पूर्व की सरकार में शिलान्यास होता था काम अधूरा छोड दिया जाता था घोषणा करते थे शिलान्यास करने का काम भी नहीं करते थे। उन्होने कहा कि प्रदेश में पूर्व की सरकार ने रू0 20 हजार करोड की योजनाओ का शिलान्यास तो किया लेकिन पैसा नहीं दिया। हमारी सरकार ने पैसा दिया और उनका निर्माण कराने का काम किया।

मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने कहा कि वर्तमान की केन्द्र व प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास व सबका प्रयास पर कार्य कर रही है। उन्होने कहा जिन क्षेत्रो में हम जीते है वह भी हमारे है तथा जिन क्षेत्रो में हम नहीं जीते है वह भी हमारे है। उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार सभी क्षेत्रो में विकास का कार्य करा रही है। उन्होने कहा कि हम सब क्षेत्रो में समान रूप से विकास करने का कार्य कर रहे है। उन्होने कहा कि पूर्व की सरकारो में कितने घंटे बिजली मिलती थी यह सब जानते है तथा जब से वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 24 घंटे बिजली मिल रही है। पूर्व की सरकारों में जब 24 घंटे बिजली आ जाती थी तो वह खबर बन जाती थी।

मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने कहा कि अगर वर्तमान में भाजपा की सरकार नहीं होती तो गंुडे और अपराधियो के भय के कारण आधा उ0प्र0 खाली हो गया होता। उन्होने कहा कि वर्ष 2022 के चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी को जनता का आशीर्वाद देगी और भाजपा अपनी सरकार बनायेगी। उन्होने कहा कि विपक्ष मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहा है। उन्होने कहा कि वर्तमान में केन्द्र व प्रदेश सरकार लाभार्थियो के खातो में जितना पैसा भेजती है उतना ही पैसा उनके खातो में जाता है सरकार ने बिचैलियों की व्यवस्था खत्म की तथा भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था बनायी।

मा0 सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि अभी दो महीने पूर्व ही मा0 उप मुख्यमंत्री जी जनपद मंे पधारे थे उन्होने अनेको योजनओ का लोकार्पण व शिलान्यास किया था आज वह फिर मेरठ की भूमि से अनेको योजनाओ का लोकार्पण व शिलान्यास कर रहे है। उन्होने कहा कि सरकार किसानो का उत्थान कर रही है, ग्रामो का विकास कर रही है, रास्ते बना रही है, सडक बना रही है, गरीबो को निःशुल्क राशन उपलब्ध करा रही है, बेरोजगारो को रोजगार व स्वरोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, कानून व्यवस्था अच्छी है तथा 42 ऐसे क्षेत्र है जहां उ0प्र0 प्रथम या द्वितीय स्थान पर है। पूर्व में उ0प्र0 को बीमारू राज्य माना जाता था अब उ0प्र0 अग्रणी प्रदेश है। उन्होने कहा कि उ0प्र0 मुख्यमंत्री जी व उप मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में ऐसे ही आगे बढता रहे।

मा0 जलशक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री श्री दिनेश खटीक ने कहा कि आजादी के बाद कभी भी हस्तिनापुर क्षेत्र में सडको के चैडीकरण का कार्य नहीं हुआ। उन्होने मा0 उप मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उन्होने हस्तिनापुर क्षेत्र की 07 सडको के चैडीकरण कराने के निर्देश दिये।

मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने जनपद मेरठ के रू0 277.25 लाख के 12 कार्यो, बागपत के रू0 326.12 लाख के 16 कार्यो, बुलंदशहर के 595.28 लाख के 30 कार्यों, हापुड के रू0 154.72 लाख के 07 कार्यों तथा मेरठ क्षेत्र में सेतु निगम के अंतर्गत सेतु कार्य रू0 8318.90 लाख के 01 कार्य का शिलान्यास तथा जनपद बुलंदशहर में रू0 1057.39 लाख के 13 कार्यों का लोकार्पण किया। इस प्रकार रू0 9672.27 लाख के 66 कार्यों का शिलान्यास व रू0 1057.39 लाख के 01 कार्य का लोकार्पण किया गया। इस प्रकार मंडल के कुल रू0 10729.66 लाख के कुल 79 कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया।

मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने जनपद मेरठ के रू0 36.98 लाख के मेरठ पौडी मार्ग से भैंसा मार्ग का नवीनीकरण, रू0 33.33 लाख के कुलीपुर रजवाहे की पटरी मार्ग का नवीनीकरण, रू0 31.14 लाख के मेरठ बडौत रोड से मेरठ करनाल मोड वाया करनावल सरूरपुर जसड़ मार्ग का नवीनीकरण, रू0 36.74 लाख के खामपुर से ढ़िकना मार्ग पर विशेष मरम्मत का कार्य, रू0 32.25 लाख के मेरठ बागपत से रसूलपुर सांकलपुटटी मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य, जनपद बुलंदशहर के रू0 57.10 लाख के ताजपुर से ढकोली संपर्क मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य, रू0 34.64 लाख के बुलंदशहर मामन मार्ग से चावली संपर्क मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य,

रू0 79.71 लाख के बुलंदशहर-स्याना-गढ मार्ग से हसनपुर सैमली मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य, रू0 30.26 लाख की प्याना खुर्द संपर्क मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य, जनपद हापुड के रू0 34.43 लाख के सिम्भावली टोडरपुर मार्ग से हिम्मतपुर मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य, रू0 38.23 लाख के दोयमी-मुरादनगर-आगापुर मार्ग से पीरनगर सूदाना होते हुये हापुड-किठौर संपर्क मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य, जनपद बुलंदशहर के रू0 8318.90 लाख के नाबार्ड वित्त पोषित आरआईडीएफ-26 योजनान्तर्गत जनपद बुलंदशहर में विधानसभा स्याना के ऊंचा गांव के थाना, गजरोला के माजरा माली की मढैया एवं जनपद अमरोहा के विरामपुर के मध्य गंगा नदी पर सेतु पहॅंुच मार्ग, अतिरिक्त पहॅुच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य का निर्माण कार्याे का शिलान्यास करेंगे। इस प्रकार कुल रू0 9672.27 लाख के कुल 66 कार्यों का शिलान्यास किया जायेगा।

मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने जनपद बुलंदशहर के रू0 74.61 लाख के सिकन्द्राबाद खुर्जा मार्ग से ग्राम पचैता में अंर्तराष्ट्रीय मुक्केबाज सतीश कुमार के घर तक संपर्क मार्ग का नवनिर्माण, रू0 114.82 लाख के दरियापुर से पचैता मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य, रू0 51.19 लाख के बुलंदशहर जेहरा औलीना रजवाना औरंगाबाद संपर्क मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य, रू0 60.40 लाख के बुलंदशहर-स्याना-गढ मार्ग से जीवंत जेहरा संपर्क मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य, रू0 106.34 लाख के बेगमपुर उर्फ जयरामपुर से एंचैरा मार्ग के नवनिर्माण का कार्य,

रू0 327.14 लाख के बुलदंशहर-अनूपशहर मार्ग से जहाॅगीराबाद चीनी मिल संपर्क मार्ग के चैडीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य, रू0 65.68 लाख के जहाॅगीराबाद आहार मार्ग (अन्य जिला मार्ग) की विशेष मरम्मत का कार्य, रू0 58.56 लाख के स्याना ऊॅचा गांव भडकऊ, नरसैना नहर की पटरी संपर्क मार्ग से हीरापुर कला पटरी मार्ग (अ0जि0मार्ग)की विशेष मरम्मत का कार्य, रू0 58.23 लाख के अनूपशहर-शिकारपुर मार्ग (अन्य जिला मार्ग) के विशेष मरम्मत के कार्य का लोकार्पण करेंगे। इस प्रकार कुल रू0 1057.39 लाख के कुल 13 कार्यों का लोकार्पण किया जायेगा।

इस अवसर पर मा0 संासद राज्यसभा श्रीमती कांता कर्दम, मा0 मंत्री संजीव सिक्का, मा0 विधायक श्री सोमेन्द्र तोमर, मा0 विधायक श्री सत्य प्रकाश अग्रवाल, मा0 विधायक श्री सत्यवीर त्यागी, मा0 एमएलसी डा0 सरोजिनी अग्रवाल, मा0 श्री सुनील भराला, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गौरव चैधरी, सहकारी बैंक चैयरमेन श्री मनिन्दर पाल सिंह जी, जिलाध्यक्ष श्री विमल शर्मा, महानगर अध्यक्ष श्री मुकेश सिंघल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण व आमजन उपस्थित रहे।

मेरठ भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पंत जी की मनायी गयी जयंती



भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पंत जी की मनायी गयी जयंती







पं0 गोविन्द बल्लभ पंत जी एक महान देशभक्त व कुशल प्रशासक-जिलाधिकारी

अमृत महोत्सव एवं चैरी चैरा शताब्दी समारोह की श्रृंखला में भारत रत्न पं0 गोविन्द वल्लभ पंत की जयन्ती मनायी गयी। कार्यालय कक्ष में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी के0 बालाजी के द्वारा पं0 गोविन्द वल्लभ पंत के छायाचित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर, नगर मजिस्टेªट सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा भी पं0 गोविन्द वल्लभ पन्त जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये गये।

जिलाधिकारी के0 बालाजी ने कहा कि पं0 गोविन्द वल्लभ पन्त जी उ0प्र0 के प्रथम मुख्यमंत्री रहे। उन्होने कहा कि पं0 गोविन्द वल्लभ पन्त का स्वतंत्रता आन्दोलन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होने कहा कि पंत जी महान देशभक्त, कुशल प्रशासक, सफल वक्ता तथा लेखनी से सशक्त थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के बाद उन्होने देश के गृहमंत्री के पद का भी निवर्हन किया। उनकी महान देशभक्ति तथा कुशल सेवा के कारण 1957 में भारत सरकार ने सर्वोच्च उपाधि भारत रत्न से विभूषित किया।  

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर अजय तिवारी, नगर मजिस्टेªट एस0के0 सिंह, अपर नगर मजिस्टेªट सुनीता सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

मेरठनोडल अधिकारी की अध्यक्षता में हुयी नयी शिक्षा नीति पर चर्चा







नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में हुयी नयी शिक्षा नीति पर चर्चा


नयी शिक्षा नीति शिक्षा को नई दिशा देने वाली व भारत को आत्मनिर्भर बनाने की नीति- नोड़ल अधिकारी रणवीर प्रसाद


नोडल अधिकारी ने आनलाईन कक्षाओ का लिया फीडबैक, 18 वर्ष से अधिक के विद्यार्थियो का कोरोना टीकाकरण कराने के लिए कहा


नयी शिक्षा नीति से भारत बनेगा आर्थिक महाशक्ति-नोडल अधिकारी


नयी शिक्षा नीति का लक्ष्य छात्रो को ग्लोबल सिटीजन बनाना-जिलाधिकारी


शिक्षक से गैर शैक्षिक गतिविधियां कराने पर होगी रोक, कक्षा 9 से होगी विषय चुनने की आजादी-डीआईओएस


हर जिले में कला कैरियर व खेल संबंधी गतिविधियो में भाग लेने के लिए स्थापित किये जायेंगे बाल भवन-

विकास भवन सभागार में नयी शिक्षा नीति पर आयोजित चर्चा बैठक की अध्यक्षता करते हुये जनपद के नोड़ल अधिकारी रणवीर प्रसाद ने कहा कि देश व भावी पीढी के लिए लाभकारी है। उन्होने कहा कि विद्यालयों, महाविद्यालयों में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुये शैक्षणिक गतिविधियां चालू की जाये, 18 प्लस के युवाओ का कोरोना टीकाकरण कराया जाये तथा तनाव कम करने की कक्षाएं भी संचालित की जाये। इस अवसर पर उपस्थित विभिन्न विद्यालयो/महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्राचार्य/प्रतिनिधियो ने अपने विचार रखे।

 

नोड़ल अधिकारी व प्रदेश के राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद ने कोरोना काल के दौरान चलायी गयी आनलाईन कक्षाओ के संबंध मंे फीडबैक भी लिया तथा कहा कि जो विद्यार्थी आनलाईन कक्षाओ में अच्छा नहीं कर पाये है उन पर विशेष ध्यान देकर पढ़ाया जाये तथा बच्चो व उनके माता-पिता की काउन्सलिंग भी की जायें इसके लिए हर स्कूल में एक काउंसलर की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया।


  नोड़ल अधिकारी व प्रदेश के राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद ने कहा कि नयी शिक्षा नीति-2020 स्वतंत्र भारत की तीसरी राष्ट्रीय शिक्षा नीति है। नयी शिक्षा नीति का लक्ष्य शिक्षा प्रणाली में इस तरह से सुधार करना है कि भारत दुनिया में सुपर पावर कहलाये। नयी शिक्षा नीति शिक्षा को नई दिशा देने वाली नीति ही नहीं है, वरन भारत की गरीबी दूर करने वाली नीति है, भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की नीति है एवं भारत को आत्मनिर्भर बनाने की नीति है।


जिलाधिकारी के0 बालाजी ने कहा कि नयी शिक्षा नीति-2020 का लक्ष्य छात्रो को ग्लोबल सिटीजन बनाना है। जो अपनी जडो से जुडा हो, अपनी संस्कृति से जुड़ा हो और नैतिकता से भरा हो, तो दूसरी ओर आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स कोडिंग तथा मार्डन टेक्नोलोजी के प्रयोग मे निपुण हो।


जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश चैधरी ने कहा कि नयी शिक्षा नीति वर्तमान की 10 प्लस 2 वाली स्कूली व्यवस्था को 3 से 18 वर्ष के सभी बच्चो के लिए पाठ्यचर्या और शिक्षण शास्त्रीय आधार पर एल0के0जी0, यू0के0जी, 5 प्लस 3 प्लस 3 प्लस 4 की एक नयी व्यवस्था में पुनर्गठित की बात की गयी है। कक्षा 9 से विषय चुनने की आजादी होगी। हर जिले में कला कैरियर व खेल संबंधी गतिविधियो में भाग लेने के लिए बाल भवन स्थापित किये जायेंगे। शिक्षको से गैर शैक्षिक गतिविधियां कराने पर रोक होगी। विभिन्न विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए एक ही परीक्षा देनी होगी।


इस अवसर पर सीडीओ शशांक चैधरी, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी राजीव गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों से आये प्रधानाचार्य, प्राचार्य, प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

मेरठ फर्जी कागजों पर कई करोड़ों का लिया था लोन, सीबीआई का छापा।





 


मेरठ। करोड़ों रुपये का लोन कराने के नाम पर फर्जी कागज लगाने के मामले में मेरठ में राजस्नेह आटो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों के यहां चार स्थानों पर सीबीआइ ने शुक्रवार को एक साथ छापा मारा है। सीबीआइ के छापेमारी की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस दौरान स्‍थानीय पुलिस की भी मदद ली जा रही है। गौरतलब है कि राजस्‍नेह पर अपनी बकाया रकम के लिए बैंक भी पहले ही कार्रवाई कर चुका है। सीबीआइ की टीम काफी देर से सभी निदेशकों के घर पर ही है। घरों के बाहर पुलिस बल मौजूद है। माना जा रहा है कि जांच एजेंसी की यह कार्रवाई लंबे समय तक चलेगी। सभी से पूछताछ की जा रही है।


घर के भीतर तलाश रहे कागजात


सीबीआइ घर के अंदर से कागजात तलाश रही है। राजस्नेह के निदेशक अशोक जैन के आवास सूर्या प्लेस, मनोज गुप्ता के आवाज सदर बाजार और अनिल जैन के वर्धमान फ्लोर मिल मोहकमपुर अशोक जैन के पुराने आवास प्रेमपुरी में सीबीआइ की टीम ने एक साथ चार स्थानों पर छापा मारा है।

मेरठ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

 


जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक


जिलाधिकारी ने किया सुरक्षित जननी, विकसित धरनी सप्ताह का शुभारंभ


स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं में मेरठ आये प्रथम स्थान पर-जिलाधिकारी


जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चिकित्सा अधीक्षक हुये सम्मानित


गर्भवती महिलाओ में न हो हीमोग्लोबिन की कमी, पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है दवाई व इंजेक्शन-जिलाधिकारी


विकास भवन सभागार मंे जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी के0 बालाजी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं में मेरठ प्रथम स्थान पर आये। उन्होने कहा कि हर योजना के लिए यूपीएचसी व सीएचसी में एक नोडल नामित कर प्रत्येक सप्ताह योजनाओ की स्वयं समीक्षा करें। उन्होने कहा कि जनपद के हर नागरिक का पूर्ण कोविड टीकाकरण कराया जाना है इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करे। इस अवसर पर जनपद में विभिन्न योजनाओ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आये यूपीएचसी व सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षको को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनान्तर्गत 01 सितम्बर से 07 सितम्बर 2021 तक मनाये जाने वाले सुरक्षित जननी, विकसित धरनी सप्ताह का शुभारंभ किया।

जिलाधिकारी ने सभी अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (यूपीएचसी) व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) के चिकित्सा अधीक्षको से कहा कि वह अपने यहां डाटा को ठीक प्रकार से व समय से अपलोड कराये। उन्होने कहा कि महिलाओं विशेषकर गर्भवती महिलाओ में हीमोग्लोबिन की कमी नहीं होनी चाहिए इसके लिए दवाई व इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा टेस्टिंग की सुविधा भी सभी सीएचसी व अन्य जगह उपलब्ध है।

जिलाधिकारी ने कहा कि योजनाओ की प्रगति में सुधार किया जाये तथा आगामी 05 सितम्बर को वह फिर समीक्षा करेंगे। उन्होने कोविड टीकाकरण की प्रगति की प्रत्येक यूपीएचसी व सीएचसी की समीक्षा भी की। उनके संज्ञान में आया कि 02 सितम्बर 2021 का जनपद का कोविड टीकाकरण का लक्ष्य 31050 है।

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में 01 जुलाई से 27 अगस्त 2021 तक एक भी आयुष्मान गोल्डन कार्ड सरूरपुर सीएचसी मंे न बनने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की तथा इसमें सुधार करने के लिए कहा। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में जानीखुर्द व मवाना सीएचसी की खराब प्रगति पर भी अपनी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये इसमें सुधार करने के लिए संबंधित एमओआईसी को निर्देशित किया।

सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनान्तर्गत 01 सितम्बर से 07 सितम्बर 2021 तक सुरक्षित जननी, विकसित धरनी सप्ताह मनाया जायेगा इसमें घर-घर जाकर योजनाओ के लाभार्थियों की जानकारी ली जायेगी। उन्होने कहा कि इस अवसर का लाभ उठाते हुये प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियो की जानकारी भी ली जाये। एसीएमओ डा0 पूजा शर्मा ने बताया कि 01 जनवरी 2017 के बाद जन्मे बच्चो को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ अनुमन्य है।

इस अवसर पर सीडीओ शशांक चैधरी, सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन, एसीएमओ डा0 पूजा शर्मा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 प्रवीण गौतम, यूनिसेफ के डा0 हरेन्द्र सहित यूपीएचसी व सीएचसी के एमओआईसी उपस्थित रहे।