मेरठ 01 सितंबर से जनपद मंे मनाया जायेगा चतुर्थ राष्ट्रीय पोषण माह,



01 सितंबर से जनपद मंे मनाया जायेगा चतुर्थ राष्ट्रीय पोषण माह,


विभिन्न गतिविधियां होगी संचालित-सीडीओ


पोषण अभियान को जनआंदोलन और सामुदायिक भागीदारी के साथ सफल बनाये-सीडीओ


राष्ट्रीय पोषण माह में पोषण वाटिका, योगा सेशन, न्यूट्रीशियन किट वितरण सहित अनेको गतिविधियां होगी संचालित- जिला कार्यक्रम अधिकारी

जनपद मंे आगामी 01 सितंबर से 30 सितंबर 2021 तक चतुर्थ राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जायेगा। पोषण माह के सफल आयोजन के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी शशांक चैधरी ने विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होने कहा कि पोषण अभियान मा0 प्रधानमंत्री जी के विजन सुपोषण भारत पर आधारित है। उन्होने पोषण अभियान को जनआंदोलन और सामुदायिक भागीदारी के साथ सफल बनाने के लिए कहा। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह में प्रत्येक सप्ताह विभिन्न गतिविधियां संचालित की जायेगी।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पोषण माह के दौरान की जाने वाली सभी गतिविधियो को भारत सरकार के जनआंदोलन डैशबोर्ड पोर्टल www.poshanabhiyaan.gov.in पर नियमित रूप से अपलोड़ किया जाये तथा सभी कार्यक्रमो एवं गतिविधियों में कोविड-19 के दिशा-निर्देशो का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये।

जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह में प्रथम सप्ताह में आंगनबाडी केन्द्रों, स्कूलो, पंचायत व अन्य सरकारी भवनो में खाली भूमि पर पोषण वाटिका विकसित करने हेतु पौधारोपण कार्यक्रम किया जायेगा। द्वितीय सप्ताह में गर्भवती महिलाओ व बच्चांे एवं किशोरियों हेतु योगा सेशन का आयोजन किया जायेगा। तृतीय सप्ताह में अतिकुपोषण से ग्रस्त आंगनबाडी लाभार्थियो को न्यूट्रीशियन किट एवं आईईसी सामग्री का वितरण किया जायेगा तथा चतुर्थ सप्ताह में सैम बच्चो की पहचान हेतु सघन अभियान चलाया जायेगा एवं उन्हें पोषणयुक्त खाद्य पदार्थ का वितरण किया जायेगा।  

इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डीआरडीए मोती लाल व्यास, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल कंसल, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अनिल कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

मेरठ पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही





 उत्तर प्रदेश की एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए हुई यूपी कैटेट का रिजल्ट जारी हुआ। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि में आकर रिजल्ट की घोषणा की 12 व 13 अगस्त को प्रदेश में उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रोद्योगिकी प्रवेश परीक्षा-2021 का आयोजन हुआ था। परीक्षा में प्रदेशभर के 18 हजार 59 परीक्षार्थियों ने आनलाइन आवेदन कर भाग लिया था। इस वर्ष परीक्षा को मेरठ के सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि ने कराया था। परीक्षा प्रदेश के आठ जिलों में 38 सेंटरों हुई थी।

मेरठ पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने गेहूं खरीद और गन्ना खरीद को लेकर तमाम विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा उनका कहना था कि बसपा और सरकार में भी इतना गेहूं नहीं खरीदा गया जितना भाजपा सरकार में खरीदा है भाजपा हमेशा से किसानों के साथ रही है कुछ लोग हैं जो भ्रामक ता फैलाकर किसानों को बरगला रहे हैं किसानों को इस पर ध्यान ना दे कर यह देखना चाहिए कि भाजपा सरकार में उनकी कितनी आए बढी है। बसपा और सपा राज में किसानों का हमेशा से उत्पीड़न होता आया है लेकिन भाजपा किसानों की हमेशा हितैषी रही है जब मंत्री से सवाल किया गया कि आखिर फिर भी भाजपा का इतना विरोध क्यों है तो उस पर वह कुछ भी बोलने से बचते नजर आए उनका कहना था कि कोई भी बकाया किसानों का नहीं रुका है अब तक का अधिकतम सभी पेमेंट किसानों को कर दिया गया है मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत फरवरी उन्होंने कहा कि लोकतंत्र है सबको अपना कार्य करने का अधिकार है अगर महापंचायत होगी तो उसका भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

मेरठ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी असंगठित क्षेत्र के कामगारो को सामाजिक सुरक्षा प्रदान किये जाने के संबंध में बैठक



जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी असंगठित क्षेत्र के कामगारो को सामाजिक सुरक्षा प्रदान किये जाने के संबंध में बैठक






असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रारंभ हुआ आॅनलाइन पंजीयन-जिलाधिकारी  


राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड द्वारा पंजीकृत श्रमिक को मिलेगा मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना व मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना का लाभ-जिलाधिकारी


समाचार पत्र विक्रेता, रिक्शा चालक, घरेलू कर्मकार, हाथ ठेला चलाने वाला सहित 45 प्रकार के श्रमिक उठाये योजना का लाभ-जिलाधिकारी


                                                                                  

उ0प्र0 असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा नियमावली 2016 के अन्तर्गत असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से मा0 मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश द्वारा दिनाॅक 09 जून 2021 को आॅनलाइन पोर्टल www.upssb.in    का आरम्भ किया गया है। कार्यालय कक्ष में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी के0 बालाजी ने कहा कि अधिक से अधिक असंगठित क्षेत्र के श्रमिको का पंजीयन कराकर योजनाओ का लाभ दिलाया जाये।  उन्होने बताया कि समाचार पत्र विक्रेता, रिक्शा चालक, घरेलू कर्मकार, हाथ ठेला चलाने वाला सहित 45 प्रकार के श्रमिक योजना का लाभ उठा सकते है।

जिलाधिकारी ने श्रम विभाग के अधिकारियों, नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अधिक से अधिक असंगठित क्षेत्र के कामगारो को पंजीयन कराकर उनको योजना का लाभ दे। उन्होने बताया कि पंजीयन उपरांत उ0प्र0 राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड द्वारा पंजीकृत श्रमिक को मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना व मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना का लाभ दिया जायेगा। उन्होने कहा कि कामगारो का पंजीयन जनसुविधा केन्द्रो के माध्यम से आनलाईन कराया जा सकता है।

जिलाधिकारी के0 बालाजी ने बताया कि वर्तमान में जनपद में 1584 श्रमिक योजनान्तर्गत पंजीकृत है। उन्होने बताया कि पूरे प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2021-22 में उ0प्र0 राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड़ के अंतर्गत 01 करोड़ श्रमिको का पंजीयन कराया जाना है, जिसके लिए प्रत्येक जनपद हेतु 1,33,500 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया कि ढाई एकड अथवा उससे कम कृषि योग्य भूमि धारण करने वाले कृषक और कृषि श्रमिक असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा अधिनियम-2008 के उपबंधो के अधीन स्व नियोजित कर्मकार माने जायेंगे।

सहायक श्रमायुक्त घनश्याम सिंह ने बताया कि पंजीयन हेतु रू0 10 एक बार तथा अंशदान हेतु रू0 10 प्रतिवर्ष की दर से 05 वर्षो के लिए रू0 50 एकमुश्त शुल्क निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया कि पंजीकरण हेतु आवेदक की उम्र 16 से 59 वर्ष तक होनी चाहिए तथा वार्षिक आय रू0 1.80 लाख या उससे कम होनी चाहिए। पंजीकृत किये जाने वाला श्रमिक ईएसआई व भविष्य निधि योजना में शामिल नहीं होना चाहिए। उन्होने बताया कि पंजीकरण हेतु आवश्यक अभिलेखो में राशन कार्ड, आधार कार्ड, स्वः प्रमाणित घोषणा पत्र, बैंकपास बुक की छायाप्रति, मोबाइल नंबर, परिवार सदस्यो के आधार कार्ड, नाॅमिनी का आधार कार्ड आदि है।

सहायक श्रमायुक्त घनश्याम सिंह ने बताया कि पोर्टल www.upssb.in    पर अधिनियम में उल्लिखित कार्य की प्रकृति यथा-समाचार पत्र विक्रेता, धोबी, दर्जी, माली, मोची, नाई, बुनकर, कोरी, जुलाहा, रिक्शा चालक, आॅटो चालक, घरेलू कर्मकार, कूडा बीनने वाले कर्मकार, हाथ ठेला चलाने वाला, फुटकर सब्जी विक्रेता, फल-फूल विक्रेता, चाय, चाट, ठेला लगाने वाले, फूटपाथ व्यापारी, हमाल/कुली, जनरेटर/लाईट उठाने वाले, कैटरिंग में कार्य करने वाले, फेरी लगाने वाले, मोटर साइकिल/साइकिल मरम्मत करने वाले, गैरेज कर्मकार आदि 45 प्रकार के श्रमिक अपने आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड विवरण के साथ स्वयं अपना पंजीयन करते हुए बोर्ड द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है।


इस अवसर पर श्रम विभाग के अधिकारी, नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, व्यापार व उद्योग के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------  


जिलाधिकारी ने नगरीय निकायो के अधिकारियों को जारी किये निर्देश


नगरीय क्षेत्रो में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता व जल जमाव की समस्या को दूर करें नगर निकाय अधिकारी-जिलाधिकारी


                                                                                       मेरठ (सू0वि0) 31.08.2021

जिलाधिकारी के0 बालाजी ने बताया कि दूषित पेयजल एवं जल जमाव के कारण संक्रामक रोगो के प्रसार की आशंका बनी रहती है। नगरीय क्षेत्रो में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना तथा जल निकासी की व्यवस्था करते हुये जल जमाव की समस्या को दूर करना, संक्रामक रोगो की रोकथाम एवं उनके प्रसार को नियंत्रित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना इत्यादि नगरीय निकायो का अनिवार्य कर्तव्य है। उन्होने सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत को संचारी रोगो पर प्रभावी नियंत्रण हेतु नगरीय निकायो में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है।

जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत जनपद मेरठ को संचारी रोगो पर प्रभावी नियंत्रण हेतु नगरीय निकायो में साफ-सफाई व्यवस्था, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, जल निकासी की समुचित व्यवस्था, खुले में शौच से मुक्ति, दवा का छिड़काव, निगरानी समितियो को सक्रिय करने, नगरीय निकायो के चुने हुए जनप्रतिनिधियो का संचारी रोगो की रोकथाम तथा साफ-सफाई के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से संवेदीकरण किया जाने एवं वातावरणीय एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के उपायो के साथ-साथ संक्रामक रोगो की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जागरूकता अभियान चलाये जाने के लिए निर्देशित किया है।

मेरठ उ0प्र0 श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष ने की विभागीय योजनाओ की समीक्षा व राष्ट्रीय खेल दिवस के आयोजन के संबंध में किया विचार-विमर्श

मेरठ


उ0प्र0 श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष ने की विभागीय योजनाओ की समीक्षा व राष्ट्रीय खेल दिवस के आयोजन के संबंध में किया विचार-विमर्श


29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस को मेजर ध्यान चन्द जयंती के रूप में मनायेगा श्रम कल्याण परिषद- उ0प्र0 श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री सुनील भराला


योजनाओ का लाभ पात्र श्रमिको व उनके बच्चो तक पहुंचाया जाये-पं0 सुनील भराला


योजनाओ की प्रगति में मेरठ आये प्रथम स्थान पर, अधिकारी परस्पर समन्वय, ईमानदारी व निष्ठा से करें कार्य-पं0 सुनील भराला


राष्ट्रीय खेल दिवस पर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने वाले खिलाडियो को सम्मानित करेगा श्रम कल्याण परिषद- उ0प्र0 श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री सुनील भराला


श्रम कल्याण परिषद भारत के सभी महान पुरूषो की जयंती श्रमिको के बीच में मनायेगा- पं0 सुनील भराला


ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान व चेतन चैहान क्रीडा प्रोत्साहन सहायता योजना में बढ़ायी आर्थिक सहायता धनराशि- उ0प्र0 श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री सुनील भराला

उ0प्र0 श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष  सुनील भराला ने सर्किट हाउस में विभागीय योजनाओ की समीक्षा व आगामी 29 अगस्त 2021 को राष्ट्रीय खेल दिवस को मेजर ध्यान चन्द जयंती के रूप में मनाये जाने के संबंध में अधिकारियों से विचार विमर्श किया व दिशा-निर्देश दिये। पं0 सुनील भराला ने कहा कि योजनाओ का लाभ पात्र श्रमिको व उनके बच्चो तक पहुंचाया जाये तथा योजनाओ की प्रगति में मेरठ नंबर एक पर आये इसके लिए अधिकारी परस्पर समन्वय, ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करें। उन्होने मीडियाबंधुओ से वार्ता भी की।

उ0प्र0 श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला ने बताया कि 29 अगस्त 2021 को राष्ट्रीय खेल दिवस को मेजर ध्यान चन्द जयंती के रूप में मनाया जायेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने वाले खिलाडियो को सम्मानित भी किया जायेगा। उन्होने कहा कि श्रम कल्याण परिषद भारत के सभी महान पुरूषो की जयंती श्रमिको के बीच में मनायेगा इसके लिए रू0 01 लाख बजट का प्रावधान भी किया गया है।

उ0प्र0 श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष 






सुनील भराला ने अधिकारियों से कहा कि वह खेल संघ के अध्यक्ष, सचिव से वार्ता कर श्रमिको के बच्चो को योजनाओ का लाभ दिलाये तथा उन्हें चेतन चैहान क्रीडा प्रोत्साहन सहायता योजना से लाभान्वित कराये। उन्होने कहा कि इस योजना में सरकारी/प्राईवेट कारखानो व वाणिज्यिक दुकानो में कार्य करने वाले श्रमिको के बच्चो को भी लाभ मिलेगा।

सहायक श्रमायुक्त घनश्याम सिंह ने बताया कि ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजनान्तर्गत कारखानों/वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में काम कर रहे श्रमिको की पुत्रियो तथा स्वयं महिला श्रमिको के विवाह एवं तलाकशुदा/परितक्यता व विधवा महिला श्रमिको के पुनर्विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। पात्र पंजीकृत श्रमिक की कन्या को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस धनराशि को रू0 25 हजार से बढ़ाकर रू0 51 हजार कर दिया गया है।

सहायक श्रमायुक्त घनश्याम सिंह ने बताया कि डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम श्रमिक प्राविधिक शिक्षा सहायता योजनान्तर्गत उ0प्र0 में स्थित दुकान एवं वाणिज्य अधिनियम 1962 एवं कारखाना अधिनियम 1948 के अंतर्गत पंजीकृत अधिष्ठानो में कार्यरत श्रमिको के पुत्र एवं पुत्रियो 02 बच्चो तक इस योजना का लाभ देय है। योजना में सर्टीफिकेट कार्यक्रम हेतु रू0 07 हजार एकमुश्त प्रतिवर्ष, डिप्लोमा कार्यक्रम हेतु रू0 10 हजार एकमुश्त प्रतिवर्ष तथा डिग्री कार्यक्रम हेतु रू0 15 हजार एकमुश्त प्रतिवर्ष तक का हितलाभ दिया जाता है।

सहायक श्रमायुक्त घनश्याम सिंह ने बताया कि गणेश शंकर विद्यार्थी श्रमिक पुरस्कार राशि योजनान्तर्गत उ0प्र0 में स्थित दुकान एवं वाणिज्य अधिनियम 1962 एवं कारखाना अधिनियम 1948 के अंतर्गत पंजीकृत अधिष्ठानो में कार्यरत श्रमिको के पुत्र एवं पुत्रियो 02 बच्चो तक इस योजना का लाभ देय है। योजना में 60 प्रतिशत अथवा इससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यार्थियो को रू0 05 हजार प्रति अभ्यर्थी एकमुश्त वर्ष में एक बार तथा 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियो को रू0 7,500-00 प्रति अभ्यर्थी एकमुश्त प्रतिवर्ष तक का हितलाभ दिया जाता है।

राजा हरिशचन्द्र मृतक श्रमिक आर्थिक सहायता योजनान्तर्गत कारखाना अधिनियम के अंतर्गत औद्योगिक अधिष्ठानो में कार्यरत श्रमिको की मृत्यु की स्थिति में इस योजना का लाभ देय होगा। इस योजना में मृतक श्रमिको की विधवाओ/विधुर/आश्रितो को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है तथा पात्र पंजीकृत श्रमिक के मृत्यु की स्थिति में आश्रित को रू0 25 हजार की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाती है।

सहायक श्रमायुक्त घनश्याम सिंह ने बताया कि दत्तोपंत ठंेगड़ी मृतक श्रमिक अन्त्येष्टि सहायता योजनान्तर्गत कारखाना अधिनियम के अंतर्गत औद्योगिक अधिष्ठानो में कार्यरत श्रमिको की मृत्यु की स्थिति में इस योजना का लाभ देय होगा। पात्र पंजीकृत श्रमिक के मृत्यु की स्थिति में उसके आछित को रू0 10 हजार की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाती है। उसके आश्रित को रू0 10 हजार की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाती है।

सहायक श्रमायुक्त घनश्याम सिंह ने बताया कि चेतन चैहान क्रीडा प्रोत्साहन सहायता योजनान्तर्गत कारखाना अधिनियम के अंतर्गत अधिष्ठानो/कारखानो में कार्यरत श्रमिको के पुत्र एवं पुत्रियो 02 बच्चो तक इस योजना का लाभ देय होगा। पात्र पंजीकृत श्रमिको पुत्र/पुत्रियो को जिला/राज्य/राष्ट्रीय/अन्तराष्ट्रीय स्तर पर खेलो में चयन होने पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस धनराशि में भी बढ़ोत्तरी की गयी है। योजनान्तर्गत जिला स्तर पर रू0 10 हजार से बढ़ाकर रू0 25 हजार, राज्य स्तर पर रू0 25 हजार से बढ़ाकर रू0 50 हजार, राष्ट्रीय स्तर पर रू0 50 हजार से बढ़ाकर रू0 75 हजार तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रू0 01 लाख एकमुश्त एक बार का हित लाभ दिया जाता है।

सहायक श्रमायुक्त घनश्याम सिंह ने बताया कि महादेवी वर्मा पुस्तक क्रय आर्थिक सहायता योजनान्तर्गत कारखाना अधिनियम के अंतर्गत अधिष्ठानो/कारखानो में कार्यरत श्रमिको की 02 पुत्रियो तक इस योजना का लाभ देय होगा।योजना में रू0 7,500-00 प्रति अभ्यर्थी एक मुश्त का हितलाभ दिया जाता है।

सहायक श्रमायुक्त घनश्याम सिंह ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द ऐतिहासिक पर्यटन यात्रा योजनान्तर्गत कारखाना अधिनियम के अंतर्गत अधिष्ठानो/कारखानो में कार्यरत श्रमिको को इस योजना का लाभ देय होगा। पात्र पंजीकृत श्रमिक एवं उनके परिवार को ऐतिहासिक पर्यटन हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है तथा रू0 12 हजार प्रति अभ्यर्थी एकमुश्त का हितलाभ दिया जाता है। योजनान्तर्गत अभ्यर्थी को वेबसाईट www.skpuplabour.in पर आनलाईन आवेदन करना होगा। श्रमिक का मासिक वेतन (मूल वेतन महंगाई भत्ता सहित) रू 15000/- से अधिक न हो।

इस अवसर पर सदस्य श्रम कल्याण परिषद राजकुमार कौशिक, दिगम्बर जी, सहायक निदेशक कारखाना रवि प्रकाश, उपायुक्त उद्योग वी0के0 कौशल, सहायक श्रमायुक्त घनश्याम सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

25 अगस्त को सर्किट हाउस में होगा जागरूकता शिविर का आयोजन व महिला जन सुनवाई

 PressNote 23-08-2021--1




25 अगस्त को सर्किट हाउस में राज्य महिला आयोग के सदस्य श्रीमती राखी राखी त्यागी करेंगी जनसुनवाई 



जिला प्रोबेशन अधिकारी शत्रुघ्न कनौजिया ने बताया कि आगामी 25 अगस्त 2021 को प्रातः 10:30 बजे से  सर्किट हाउस  मेरठ में राज्य महिला आयोग के निर्देश के क्रम में पात्र बच्चों को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ दिलाए जाने  व महिलाओं से संबंधित योजनाओं का महिलाओं को अधिक से अधिक लाभ दिलाए जाने तथा महिला उत्पीड़न की रोकथाम व उनकी समस्याओं के निस्तारण आदि विषय पर जागरूकता शिविर व जनसुनवाई कार्यक्रम राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्य श्रीमती राखी त्यागी जी की अध्यक्षता में किया जाएगा|

Covid Breaking:23.8.2021 सितंबर में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका,आपदा प्रबंधन:देखिये खबर

https://youtu.be/Ua9V2Ym6Q6s देश में कोरोना की दूसरी लहर भले ही धीमी पड़ गई हो लेकिन मामले अब भी लगातार दर्ज हो रहे हैं. वहीं, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान की तैयार की गई रिपोर्ट में कोरोना महामारी के तीसरी वेव की सितंबर महीने में आशंका जाहिर की गई है.


बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान ने यह भी आशंका जाहिर की है कि तीसरी लहर सितंबर और अक्टूबर दोनों महीने परेशानी का सबब हो सकती है. हालांकि उसके बाद यह भी बताया गया है कि अक्टूबर के बाद हालात नॉर्मल होते चले जाएंगे. आपको बता दें, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान गृह मंत्रालय के अधीन आता है.



4 से 5 लाख कोरोना केस रोजाना आ सकते हैं- नीति आयोग


बता दें, देश में कोरोना से बने हालातों में सुधार को देखते हुए ज्यादातर सभी राज्य सरकारों ने प्रतिबंधों में काफी हद तक छूट दे दी है. हालांकि, तीसरी लहर को लेकर लगातार चेतावनी दी जा रही है. बता दें, नीति आयोग ने तीसरी लहर को लेकर जिस बात की आशंका जताई है वो काफी भयावह है. नीति आयोग के मुताबिक सितंबर में 4 से 5 लाख कोरोना केस रोजाना आ सकते हैं. हर 100 कोरोना मामलों में से 23 मामलों को अस्पताल में भर्ती कराने की व्यवस्था करनी पड़ सकती है. ऐसे में पहले से ही दो लाख आईसीयू बैड्स तैयार रखने की जरूरत है


जीवन की अंतिम यात्रा पर कल्याण सिंह, पीएम मोदी ने किया अंतिम दर्शन, कहा-हमने एक सक्षम नेता खो दिया

 

लखनऊ। प्रदेाश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन के लिए पीएम मोदी रविवार सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच गएं। वहां से माल एवेन्यू की स्थित कल्याण सिंह के आवास पहुंचकर उनके अंतिम दर्शन करके उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। यही नहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले समेत कई दिग्गज लखनऊ पहुंच गये हैं। अन्य नेताओं को आने का ताता लगा हुआ है।
 बता दें यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का शनिवार की शाम निधन हो गया। 89 साल की उम्र में शनिवार की शाम उन्होंने अंतिम सांस ली। वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे। कल्याण सिंह की सेहत को देखते हुए सबसे पहले उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चार जुलाई को उनकी हालत फिर से बिगडऩे पर उन्हें यहां से उन्हें पीजीआई में शिफ्ट किया गया था। मुख्यमंत्री ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार सोमवार 23 अगस्त को अलीगढ़ में किया जाएगा। इस दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा। रविवार को कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर विधानभवन में और इसके बाद भाजपा कार्यालय में दर्शन के लिए रखा जाएगा। दोपहर दो बजे उनका पार्थिव शरीर अलीगढ़ ले जाया जाएगा जहां 23 अगस्त को गंगा किनारे अंत्येष्टि होगी। 



उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह का निधन


 यूपी: नहीं रहे पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, चार जुलाई से लखनऊ के एसजीपीजीआई में थे भर्ती






उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का शनिवार रात निधन हो गया। वो बीती चार जुलाई से लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती थे।


उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का शनिवार रात निधन हो गया। वो बीती चार जुलाई से लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती थे

राज्यमंत्री सुनील भराला पहुंचे मेरठ, सर्किट हाउस में लंबे समय बाद हुई जनसुनवाई में पीड़ितों का लगा ताता



राज्यमंत्री सुनील भराला पहुंचे मेरठ, सर्किट हाउस में लंबे समय बाद हुई जनसुनवाई में पीड़ितों का लगा ताता






भाजपा कार्यकर्ता तथा आम जनता की समस्याओं का अधिकारी तत्काल करें निस्तारण- सुनील भराला


23 अगस्त को मंडलीय समीक्षा बैठक में की जाएगी, लाभार्थियों को दिया जाएगा लाभ-सुनील भराला


                                                                                         मेरठ (सू0वि0) 21.08.2021

मेरठ सर्किट हाउस में आज उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष/राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला पहुंचे, इस दौरान लंबे समय के बाद हुई जनसुनवाई में आए सैकड़ों पीड़ित तथा व्यक्तियों की समस्याओं का राज्यमंत्री ने तत्काल निदान कर अधिकारियों को निर्देश देते हुए समाधान किया साथ ही कहा गया कि कोई अधिकारी, कर्मचारी कार्यकर्ताओं की जल्द समस्याओं का समाधान अगर नहीं करते हैं तो उसकी सूचना तत्काल दूरभाष के माध्यम से मुझे सूचित करें और साथ में एक लिखित में मुझे पत्र दे।

अध्यक्ष/राज्यमंत्री श्रम कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश पंडित सुनील भराला ने कहा की श्रमिकों के कल्याण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरीके से उनके साथ खड़ी हुई है श्रमिकों के हित में तमाम योजनाओं का क्रियान्वयन के साथ लाभार्थ दिया जा रहा है, सरकार में बैठे अधिकारी रात-दिन मेहनत करके लाभार्थियों के घर तक योजना का लाभ पहुँचाने में सफलता प्राप्त कर रहे हैं, इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए 23 अगस्त को मंडलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न होगी जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों एवं श्रम कल्याण परिषद की योजनाओं की चर्चा गंभीरता से होगी और लाभार्थियों के हित लाभ पर ध्यान दिया जाएगा। बैठक में 29 अगस्त को मेरठ में होने वाले खेल दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों को सम्मान और बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा, प्रदेश भर के खिलाड़ी मेरठ में जुटेंगे साथ ही खिलाड़ियों का सम्मान भी किया जाएगा।

इस अवसर पर राजकुमार कौशिक व आमजन उपस्थित रहे।

लखनऊ में राज्यपाल व मुख्यमंत्री, जनपद में अधिकारियों ने किया महिलाओ को सम्मानित



कोमल है कमजोर नहीं, शक्ति का नाम ही नारी है, प्रदेश मंे हुआ मिशन शक्ति अभियान के तृतीय चरण का शुभारंभ


लखनऊ में मा0 राज्यपाल व मा0 मुख्यमंत्री, जनपद में अधिकारियों ने किया महिलाओ को सम्मानित





मा0 राज्यपाल, मा0 मुख्यमंत्री व मा0 वित्त मंत्री भारत सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के 01 लाख 55 हजार नवीन पात्रो को किया रू0 30 करोड 12 लाख का हस्तानांतरण


आज देश व प्रदेश में महिलाओ का हो रहा आर्थिक सशक्तीकरण, बन रही स्वावलंबी, मिल रहा सुरक्षा व सम्मान-मा0 राज्यपाल


दहेज प्रथा व बाल विवाह नही होना चाहिए, ऐसे प्रकरणो में करंे तुरंत कार्यवाही-मा0 राज्यपाल


संकल्प लें कि वह देश, प्रदेश, ग्रामो, महिलाओ व बच्चो के लिए कार्य करेंगे-मा0 राज्यपाल

हर महिला अपना सुरक्षा कवच स्वयं बनें-मा0 राज्यपाल


महिलाएं जो कार्य हाथ में लेती है उसे पूरा करती है तथा उसको परिणाम तक पहुंचाती है-मा0 केन्द्रीय वित्त मंत्री


मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उ0प्र0 का भविष्य बड़ा उज्ज्वल है-मा0 केन्द्रीय वित्त मंत्री


आधी आबादी को नजरअंदाज करके कोई भी समाज, प्रदेश व देश सशक्त नहीं बन सकता-मा0 मुख्यमंत्री जी


मिशन शक्ति अभियान कार्यक्रम नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन में मील का पत्थर साबित होगा-मा0 मुख्यमंत्री जी


त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन में 54 प्रतिशत महिला ग्राम प्रधान, 56 प्रतिशत महिला जिला पंचायत अध्यक्ष व 54 प्रतिशत महिला ब्लाॅक प्रमुख बनी, महिला सशक्तिकरण के प्रयासो का परिणाम-मा0 मुख्यमंत्री जी


प्रदेश में 03 महिला पुलिस बटालियन बनाने पर चल रहा कार्य, स्वामित्व योजना में 19662 महिलाएं हुयी लाभान्वित-मा0 मुख्यमंत्री जी


महिलाओ का सम्मान करना हमारी परंपरा व संस्कार-मा0 सांसद श्री राजेन्द्र अग्रवाल


तालिबानी मानसिकता फिर उबर रही यह पीड़ादायक व दुखद-मा0 सांसद श्री राजेन्द्र अग्रवाल


विभिन्न क्षेत्रो में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 75 महिला शक्तियो को अधिकारियों ने किया सम्मानित


                                                                                        मेरठ (सू0वि0) 21.08.2021

कोमल है कमजोर नहीं, शक्ति का नाम ही नारी है।। मिशन शक्ति अभियान के तृतीय चरण के शुभारंभ के अवसर पर चै0 चरण सिंह वि0वि0 के सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में आयोजित भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ मा0 सांसद श्री राजेन्द्र अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रो में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 75 महिलाओ को सम्मानित किया गया। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया जिसमें मा0 राज्यपाल, मा0 मुख्यमंत्री जी व मा0 वित्त मंत्री भारत सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के नवीन पात्र 01 लाख 55 हजार बालिकाओ को अनुदान राशि रू0 30 करोड 12 लाख का हस्तानांतरण बटन दबाकर किया।

मा0 राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदी बेन पटेल जी ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार का मानना है कि महिलाओ को शिक्षित व सशक्त बनाये तो भारत अपने आप आगे बढ़ेगा। उन्होने कहा कि आज देश व प्रदेश में महिलाओ का आर्थिक सशक्तीकरण हो रहा है, महिलाएं स्वावलंबी बन रही है तथा उनको बेहतर सुरक्षा व सम्मान मिल रहा है। उन्होने कहा कि महिलाएं अपने बच्चो को पढ़ा रही है। उन्होने कहा कि जब हम ग्रामों में जाते है तो महिलाएं बोलती है कि दहेज प्रथा को खत्म करना है। उन्होने कहा कि दहेज प्रथा नहीं होनी चाहिए तथा बाल विवाह भी नही होना चाहिए। उन्होने कहा कि ऐसे प्रकरणो में तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए।

मा0 राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदी बेन पटेल जी ने कहा कि सभी संकल्प लेकर यहां से जाये कि वह दहेज नहीं लेंगे व बाल विवाह नहीं होने देंगे। उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने घर-घर शौचालय (इज्जत घर) बनवाये जिससे महिलाओ को घर पर ही शौचालय उपलब्ध हुये और उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ता। उन्होने कहा कि उ0प्र0 उत्तम प्रदेश बनेगा। उन्होने सभी से कहा कि वह संकल्प लें कि वह देश, प्रदेश, ग्रामो, महिलाओ व बच्चो के लिए कार्य करेंगे। उन्होने उपस्थित महिलाओ से कहा कि हर महिला अपना सुरक्षा कवच स्वयं बनें।

मा0 केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुद्रा योजना में महिलाओ को लाभ मिला। उन्होने कहा कि जब मा0 प्रधानमंत्री जी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब देश का प्रधानमंत्री बनने से पूर्व उनको मुख्यमंत्री रहते हुये जो भी उपहार मिले उसको उन्होने नीलाम कराकर जो धनराशि प्राप्त हुयी उस धनराशि को उन्होने महिलाओ की शिक्षा व महिलाओ के उत्थान के लिए व्यय किया। उन्होने कहा कि आज सेना में भी महिलाओ की भर्ती सुगम बनी है। उन्होने कहा कि आज देश 06 कोरोना वैक्सीन बना रहा है, यह अन्य किसी राष्ट्र में नहीं है। उन्होने कहा कि महिलाएं जो कार्य हाथ में लेती है उसे पूरा करती है तथा उसको परिणाम तक पहुंचाती है। उन्होने कहा कि आने वाले समय में उ0प्र0 बहुत आगे बढ़ेगा तथा मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उ0प्र0 का भविष्य बड़ा उज्ज्वल है।

मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के दो चरण सफलतापूर्वक संपन्न हुये। उन्होेने कहा कि मिशन शक्ति अभियान का मुख्य उद्देश्य नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन है। उन्होने कहा कि आधी आबादी को नजरअंदाज करके कोई भी समाज, प्रदेश व देश सशक्त नहीं बन सकता। उन्होने कहा कि आज के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सभी ग्राम पंचायतो में भी कराया जा रहा है ताकि वह बैठी महिलाएं भी कार्यक्रम व अभियान से प्रेरित होकर कार्य करें। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में आज 01 लाख 55 हजार नवीन पात्रो को रू0 30 करोड 12 लाख की अनुदान राशि दी गयी। उन्होने बताया कि इससे पूर्व 07 लाख 81 हजार पात्रो को योजना से लाभान्वित किया गया। इस प्रकार अब कुल 09 लाख 36 हजार पात्र योजना से लाभान्वित हो गये है।

मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 24 करोड के प्रदेश में आज मात्र 24 कोरोना के मरीज है। यह सब मा0 प्रधानमंत्री जी के निर्देशन में कोरोना महामारी के लिए उठाये गये कदमो की वजह से संभव हो पाया है। उन्होने कहा कि महिलाओ को बैंक में जमा धनराशि के लिए बैंक तक न आना पडे  इसलिए सभी 58 हजार ग्राम पंचायतो में बैंक सखी की नियुक्ति की गयी। उन्होने कहा कि आज 01 करोड से अधिक महिलाएं महिला स्वयं सेवी समूह से जुडी है। उन्होने कहा कि बाल पुष्टाहार का वितरण भी महिला स्वयं सेवा समूह के माध्यम से सफलतापूर्वक कराया गया।

मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज पुलिस बीट में 10 हजार महिला पुलिस बीट अधिकारी कार्यरत है तथा प्रदेश के 1537 थानो के अंतर्गत महिला शक्ति केन्द्र की स्थापना की गयी है। उन्होने बताया कि गत माह में आहूत हुये त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन में 54 प्रतिशत महिला ग्राम प्रधान, 56 प्रतिशत महिला जिला पंचायत अध्यक्ष व 54 प्रतिशत महिला ब्लाॅक प्रमुख बनी है, यह सब महिला सशक्तिकरण के प्रयासो का परिणाम हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश में 03 महिला पुलिस बटालियन बनाने पर कार्य चल रहा है तथा स्वामित्व योजना में 19662 महिलाएं लाभान्वित हुयी है। उन्होने कहा कि मिशन शक्ति अभियान कार्यक्रम नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन में मील का पत्थर साबित होगा।

मा0 संासद श्री राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि कल रक्षाबंधन का पर्व है। उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 ने रक्षाबंधन से पहले यह कार्यक्रम आयोजित कर अपनी बहनो को सशक्त बनाने का प्रयास किया है। यह उनका अपनी बहनो के प्रति स्नेह व आदर है। उन्होने कहा कि आज हम देश की आजादी के 75वें वर्ष में चल रहे है तथा देश की आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है। उन्होने कहा कि 15 अगस्त के दिन मा0 प्रधानमंत्री जी ने राष्ट्रीय संकल्प की उद्घोषणा की।

उन्होने कहा कि आज प्रत्येक जनपद में 75 महिलाओ को सम्मानित करने का कार्यक्रम किया जा रहा है। उन्होने कहा कि महिलाओ को माता का दर्जा दिया गया है। उन्होने कहा कि महिलाएं ऋषि भी रही है। उन्होने कहा कि हमारी परंपराओ में महिलाओ का सम्मान करना है और यही हमारे संस्कार भी है। उन्होने कहा कि तालिबानी मानसिकता फिर उबर रही है यह पीड़ादायक व दुखद है। उन्होने कहा कि भारत में भी कुछ लोग है जो तालिबानी मानसिकता का समर्थन करते है, यह वहीं लोग है जो तीन तलाक का समर्थन करते थे।

राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्या श्रीमती राखी त्यागी जी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के कार्यकाल में महिलाएं सशक्त बनी है। उन्होने कहा कि महिलाएं जिसका हाथ पकड़ती है उसका साथ निभाती है। महिलाएं सशक्त होगी तो देश व प्रदेश सशक्त होगा। उन्होने कहा कि विभिन्न योजनाएं महिलाओ के उत्थान के लिए संचालित है महिलाएं आगे आकर उसका लाभ लें।

जिलाधिकारी के0 बालाजी ने बताया कि नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि आज मिशन शक्ति अभियान के तृतीय चरण का शुभारंभ हुआ है जो कि आगामी 31 दिसम्बर 2021 तक चलेगा, जिसमें विभिन्न गतिविधियां व कार्यक्रम संचालित होंगे। उन्होने कहा कि बेटी के जन्म से पहले ही सरकार द्वारा संचालित योजनाएं शुरू हो जाती है। पात्रों को आगे आकर उन योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। उन्होने कहा कि नारी व बालिकाओं की सुरक्षा व उत्थान के लिए सरकार द्वारा विभिन्न कानून व योजनाएं संचालित की जा रही है।

जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा आदि के लिए सरकार द्वारा विभिन्न हैल्पलाईन नंबर संचालित है जिसमें 1090 वूमेन पाॅवर लाईन, 181 महिला हैल्पलाईन, 1098 चाईल्ड लाईन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1076 मुख्यमंत्री हैल्पलाईन, 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एम्बुलेन्स सेवा व 1800-180-5145 चिकित्सीय हैल्पलाईन है।

कार्यक्रम के दौरान मल्लू सिंह आर्य कन्या इंटर कालेज, मटौर दौराला की लक्ष्मीबाई दल (सीनियर वर्ग) की छात्राओ द्वारा स्वागत गीत व एक अन्य गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। कु0 चैतन्या द्वारा कविता पाठ किया गया।

कार्यक्रम में जिन 75 महिलाओ को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्या, एडीजी, आईजी, आयुक्त, जिलाधिकारी व सांसद प्रतिनिधि द्वारा सम्मान पत्र व शाॅल देकर सम्मानित किया गया, उनमें कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ की महिला उप निरीक्षक रितु त्यागी, महिला आरक्षी सोनम, मनीषा भट्ट, समीना, भारती, स्वयं सहायता समूह की महिलाओ में विकास खंड रजपुरा में आराध्या समूह की सोहनवीरी व आशा सीएलएफ समूह की दीपशिखा, कृष्णा समूह की मीनाक्षी, विकास खंड रोहटा में कृष्णा समूह की संयोगिता, विकास ख्ंाड दौराला में रूद्ध समूह की दुर्गेश व श्री गणेश समूह की रिषा, विकास खंड हस्तिनापुर में स्त्री समूह की राजो, विकास खंड जानीखुर्द की रेशमा समूह की प्रज्ञा शर्मा, विकास खंड मेरठ में आबिदा समूह की सुशीला व चेतना समूह की पुष्पा

माध्यमिक शिक्षा विभाग में श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कालेज मटौर की प्रधानाचार्य डा0 नीरा तोमर, ईस्माईल नेशनल गल्र्स इंटर कालेज शास्त्रीनगर मेरठ की प्रधानाचार्य डा0 मृदुला शर्मा, राजकीय हाईस्कूल मामेपुर की प्रधानाध्यापिका डा0 पूनम गोयल, खालसा गल्र्स इंटर कालेज थापरनगर की प्रधानाचार्य डा0 मनु भारद्वाज, गुरू नानक गल्र्स इंटर कालेज कंकरखेडा की प्रधानाचार्य श्रीमती राजेश भुल्लर

बेसिक शिक्षा विभाग में विकास खंड परीक्षितगढ के कम्पोजिट विद्यालय दुर्वेशपुर की तस्लीम जहां, विकास खंड मवाना के कम्पोजिट विद्यालय खाता की उषा रानी, विकास खंड रजपुरा के प्राथमिक विद्यालय रजपुरा की पुष्पा यादव, विकास खंड खरखौदा के प्राथमिक विद्यालय पाची-2 की सीमा सिंह, विकास खंड मवाना के के0जी0बी0वी मवाना की अमृता वेदवान

उच्च शिक्षा विभाग में डीएन पी0जी0 कालेज की एसोसिएट प्रोफेसर डा0 वंदना गर्ग, शहीद मंगल पाण्डेय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की ऐसोसिएट प्रोफेसर डा0 सुधा रानी सिंह, आईएनपीजी कालेज की डा0 रेनू अग्रवाल, शहीद मंगल पाण्डेय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की असिस्टेन्ट प्रोफेसर डा0 ऊषा सहानी, आरजीपीजी कालेज की एसोसिएट प्रोफेसर डा0 अमिता शर्मा

महिला एवं बाल पुष्टाहार विकास विभाग में विकासखंड रोहटा की सुरेखा, विकास खंड जानी की मधुबाला, विकास खंड रजपुरा की महेन्दी, विकासखंड दौराला की सविता, विकास ख्ंाड खरखौदा की उषा, विकास खंड माछरा की बबीता, विकास खंड परीक्षित गढ की सरिता, विकास खंड सरधना की प्रवेश, विकास खंड मेरठ की पूनम गर्ग व सबिता, विकास खंड हस्तिनापुर की प्रीति रानी, विकास खंड मवाना की किरण बाला, विकास खंड सरूरपुर की रेणुका

जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 विभाग में विकासखंड मेरठ की ज्योति व प्रियंका, विकास खंड सरधना की दीपा व बिन्दिया, विकास खंड माछरा की बबीता,

स्वास्थ्य विभाग की वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा0 ईश्वरी बत्रा, एसीएमओ डा0 पूजा शर्मा, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा0 स्वेता चैहान, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा0 सुनीता चैहान, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा0 सारिका, स्टाफ नर्स श्रीमती नीतू, श्रीमती गीता, श्रीमती नेहा, एएनएम श्रीमती नेहा शर्मा, श्रीमती मिनीक्षी वर्मा,

जिला कमाण्डेन्ट होमगार्डस कार्यालय में होमबार्ड श्रीमती प्रेमकपिला, होमगार्ड श्रीमती अनीता, होमगार्ड रूमाना जफर, होमगार्ड सोनू, होमगार्ड खुशबू प्रवीण, होमगार्ड हसीन जहांॅ, होमगार्ड दीपावली गिरी, होमगार्ड प्राची, होमगार्ड निर्मल कौर, होमगार्ड लता

पंचायती राज विभाग में विकासखंड हस्तिनापुर की ग्राम पंचायत किशोरपुर की ग्राम प्रधान श्रीमती ऋतु देवी, विकासखंड खरखौदा की ग्राम पंचायत उलधन की ग्राम प्रधान श्रीमती संयोगिता, विकासखंड माछरा की ग्राम पंचायत नंगली अब्दुल्ला की ग्राम प्रधान श्रीमती मोनिका प्रतिमा, विकासखंड मेरठ की ग्राम पंचायत महरौली की ग्राम प्रधान श्रीमती रूबी, विकास खंड परीक्षितगढ की ग्राम पंचायत नंगला गोसाई की ग्राम प्रधान श्रीमती सरिता सिंह, विकास खंड सरधना की ग्राम पंचायत खेडा की ग्राम प्रधान श्रीमती वन्दना सोम, विकास खंड रोहटा की ग्राम पंचायत भोला की ग्राम प्रधान श्रीमती राजलक्ष्मी आदि है।

इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्या श्रीमती राखी त्यागी, एडीजी पुलिस राजीव सब्बरवाल, आईजी पुलिस प्रवीण कुमार, आयुक्त सुरेन्द्र ंिसह, जिलाधिकारी के0 बालाजी, सीडीओ शशांक चैधरी, सांसद प्रतिनिधि हर्ष गोयल, ब्लाॅक प्रमुख, अन्य अधिकारीगण, गणमान्य लोग आदि उपस्थित रहे।

मेरठ सैन्य सम्मान के साथ हुआ शहीद सूबेदार राम सिंह का अंतिम संस्कार





 

मेरठ।जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) राम सिंह का आज यानी शुक्रवार देर शाम को पूरे सैन्य सम्मान के साथ सूरजकुंड पर अंतिम संस्कार किया गया।
इससे पहले शाम करीब साढ़े छह बजे शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचा तो हर तरफ मातम पसर गया। वहीं अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पर भीड़ उमड़ पड़ी। उधर, पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। आसपास के लोग परिवार को संभालने में लगे हुए थे। इस दौरान पत्नी रोते हुए बार-बार यही कह रही थी कि अब साथ रहने का वादा कैसे निभाओगे।
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से लोहा लेते हुए मेरठ निवासी जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) राम सिंह गुरुवार को शहीद हो गए। जेसीओ राम सिंह ने अंतिम समय में भी मातृभूमि के लिए अपना फर्ज अदा किया। गोली लगने के बाद भी उन्होंने जवाबी गोलीबारी में आतंकी को ढेर कर दिया था।
बताया गया कि राम सिंह 27 जुलाई को एक महीने की छुट्टी के बाद जम्मू गए थे। वे राष्ट्रीय राइफल्स रेजीमेंट में तैनात थे, इसलिए आतंकी ऑपरेशन में उनका अक्सर आना-जाना रहता था। गुरुवार सुबह ही उनकी पत्नी अनीता भंडारी से फोन पर रोजाना की तरह बात हुई थी। शाम को परिजनों को सूचना मिली कि वे शहीद हो गए। राम सिंह छह महीने बाद रिटायर होने वाले थे। रिटायरमेंट के बाद परिवार के साथ रहने के उनके बड़े अरमान थे। लेकिन उनके अरमान अधूरे ही रह गए। 
राम सिंह के पांच बच्चों में दो बेटी प्रियंका रावत और करिश्मा नेगी की शादी हो चुकी है। सात साल से उनका परिवार मेरठ के ईशापुरम के बी-28 में रह रहा है। बेटा सोलन एमकॉम की पढ़ाई करते हुए सीडीएस की तैयारी कर रहा है। छोटी बेटी मीनाक्षी और मनीषा पढ़ रही हैं।
अंतिम समय में निभाया सैनिक का कर्तव्य 
कसेरूखेड़ा सैनिक कॉलोनी के रहने वाले कैप्टन वीर सिंह रावत व अन्य स्थानीय लोगों ने बताया कि राम सिंह बेहद मिलनसार थे। उनकी बातों में देशभक्ति का जुनून साफ झलकता था। किसी भी परिस्थिति में देश के लिए समर्पित रहने का जज्बा था। लोगों ने बताया कि सूचना आई कि गोली लगने के बाद भी उन्होंने आतंकी को नहीं छोड़ा। लोग उनकी बहादुरी की चर्चा करते रहे।

मेरठ सद्भावना दिवस पर कलक्ट्रेट मे दिलाई शपथ

 सद्भावना दिवस पर कलक्ट्रेट मे दिलाई शपथ



 



कलक्ट्रेट  में एडीएम प्रशासन श्री सत्यप्रकाश ने कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई। उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी के जन्म दिवस को हर साल सद्भावना दिवस के रुप में मनाया जाता है। इस दौरान एडीएमई ने कहा कि सद्भावना का आशय एक दूसरे के प्रति अच्छी भावना रखना है।  उन्होंने कहा कि भारत अनेकता में एकता वाला देश है यहां सभी भाई-चारे के साथ रहते हैं | उन्होंने कहा कि सभी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करें तथा देश व समाज के कल्याण के लिए कार्य करें|


 इस अवसर पर कर्मचारी मुकेश कुमार, दीपक कौशिक, नाजिर सदर राजेश कुमार, धर्मेन्द्र आदि मौजूद रहे।

यूपी में रविवार को भी खुलेंगे बाजार: रक्षाबंधन के दिन से संडे लॉकडाउन खत्म, योगी ने जारी किए आदेश

 No Weekend Curfew in UP: उत्तर प्रदेश में रविवार का लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है. कोरोना के घटते मामले के बाद यह फैसला लिया गया है. अब यूपी में बाजार सामान्य रूप से खुलेंगे. इससे पहले शनिवार का लॉकडाउन हटा दिया गया था. मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश में कोविड की बेहतर होती स्थिति के दृष्टिगत रविवार की प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था को समाप्त करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अब से सभी शहरों/बाजारों/उद्योगों/कारखानों में, कोविड काल से पूर्व में प्रभावी रही साप्ताहिक बंदी की तिथि पर अवकाश लागू किया जाए। इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया जाए। इसके अलावा उन्होंने अन्य दिशा निर्देेश भी जारी किए। रविवार की साप्ताहिक बंदी खत्म कर दी गई है। अब से सभी बाजार रविवार को भी ख़ुलेंगे। सीएम योगी ने कहा कि इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया जाए। कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराया जाए। लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करें।

आज प्रदेश के 15 जनपद अलीगढ़, अमेठी, बदायूं, बस्ती, देवरिया फर्रुखाबाद, हमीरपुर,हरदोई, हाथरस, कासगंज, महोबा, मिर्जापुर, संतकबीरनगर, श्रावस्ती और शामली) में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहे हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है और रिकवरी दर 98.6 फीसदी है। विगत 24 घंटे में हुई 02 लाख  33 हजार 350 सैम्पल की टेस्टिंग में 58 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 17 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 408 रह गई है। यह समय सतर्कता और सावधानी बरतने का है। थोड़ी सी लापरवाही संक्रमण को बढ़ाने का कारक बन सकती है।


मेरठ

 


मेरठ पब्लिक गल्र्स स्कूल की छात्राओ ने जिलाधिकारी को बांधी राखी, जिलाधिकारी ने दी शुभकामनाएं


                                                                                 

जिलाधिकारी के0 बालाजी को उनके आवास पर मेरठ पब्लिक गल्र्स स्कूल की छात्राओ ने राखी बंाधी। जिलाधिकारी ने सभी का परिचय जाना व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये उन्हें शुभकामनाएं दी व उनको अपनी ओर से उपहार भी भेंट किए।

इस अवसर पर छात्रा अंकिता सिंह, अन्य छात्राएं, अध्यापिका अनीता पुंडीर, चन्द्रहास यादव आदि उपस्थित रहे।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------  


23 अगस्त से विकास खण्ड मुख्यालयों पर सहायक उपकरण वितरण हेतु दिव्यांगजनों के लिए आयोजित होगा पंजीकरण कैंप


                                                                                  





जिलाधिकारी के0 बालाजी ने समस्त उप जिलाधिकारियों, समस्त खंड विकास अधिकारियों एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत जनपद मेरठ को निर्देशित करते हुए बताया कि जनपद के समस्त दिव्यांगजन जो शासन द्वारा निर्धारित गरीबी की रेखा के अन्तर्गत आते है तथा जिनकी दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक हो, को निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण (ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन, स्मार्ट केन, एम0आर0किट0, लेप्रोसी किट, बैसाखी आदि) वितरण कराये जाने हेतु परीक्षण/चिन्हांकन शिविर आयोजित कर पात्र दिव्यांगजनों का पंजीकरण किया जायेगा।

 

उन्होने बताया कि लाभार्थी की दिव्यांगता 40 प्रतिशत से कम न हो तथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रदत्त किया गया हो, कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र की समस्त स्त्रोतो से वार्षिक आय रू0 46,080-00 एवं शहरी क्षेत्र में आवेदक की समस्त स्त्रोतो से वार्षिक आय रू0 56,460-00 से अधिक न हो अथवा आय प्रमाण पत्र मा0 सांसद, मा0 विधायक, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिले के प्रथम श्रेणी के मजिस्टेªट, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी अथवा ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम प्रधान एवं शहरी क्षेत्र में पार्षद द्वारा निर्गत किया गया हो तथा लाभार्थी को शिविर में पासपोर्ट साईज फोटो, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र लाना आवश्यक है।


      जिलाधिकारी के0 बालाजी ने बताया कि पूर्वान्ह 10.00 से अपरान्ह 2.00 बजे तक 23 अगस्त 2021 को विकास खण्ड हस्तिनापुर, 24 अगस्त 2021 को विकास खण्ड मवाना, 25 अगस्त 2021 को विकास खण्ड परीक्षितगढ, 26 अगस्त 2021 को विकास खण्ड माछरा, 27 अगस्त 2021 को विकास खंड खरखौदा, 28 अगस्त 2021 को विकास खंड रजपुरा, 31 अगस्त 2021 को विकास खंड रोहटा, 01 सितम्बर 2021 को विकास खंड जानी, 02 सितम्बर 2021 को विकास खंड सरूरपुर, 03 सितम्बर 2021 को विकास खंड सरधना, 04 सितम्बर 2021 को विकास खंड दौराला, 06 सितम्बर 2021 को विकास खंड मेरठ तथा 07 सितम्बर 2021 को विकास भवन मेरठ में विशेष पंजीकरण कैंप आयोजित किया जायेगा। उन्होने बताया कि शिविर में किसी भी विकास खंड के छूटे लाभार्थी अगले किसी भी विकास खंड में आयोजित शिविर में अपना पंजीकरण करा सकते है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------

 

26 अगस्त को विकास भवन में होगी व्यापार बंधु की मीटिंग


                                                                          

डिप्टी कमिष्नर (प्रषा0) वाणिज्य कर/संयोजक व्यापार बंधु मेरठ ने बताया कि जिलाधिकारी/अध्यक्ष, व्यापार बंधु के निर्देषानुसार व्यापार बंधु की मीटिंग दिनांक 26 अगस्त 2021 को विकास भवन कलेक्ट्रेट मेरठ में अपरान्ह   04.00 बजे से आयोजित की जायेगी। उन्हांेने संबंधित अधिकारियों से उक्त मीटिंग में स्वयं/अधिकृत प्रतिनिधि के समय से उपस्थित होने हेतु अनुरोध किया है।

मेरठ 19.8.2021 देवनागरी महाविद्यालय के शंकर ऑडिटोरियम में देवनागरी शिक्षा समिति द्वारा मेरठ कॉलेज की नव नियुक्त प्रबंध समिति का अभिनंदन

 देवनागरी महाविद्यालय के शंकर ऑडिटोरियम में देवनागरी शिक्षा समिति द्वारा मेरठ कॉलेज की नव नियुक्त प्रबंध समिति का अभिनंदन







किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मेरठ कॉलेज की प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष एवम सचिव श्री राम कुमार गुप्ता ने की।कार्यक्रम का शुभारंभ बी एड विभाग की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना द्वारा किया गया।इसके पश्चात देवनागरी महाविद्यालय की प्रबंध समिति के अवैतनिक सचिव श्री अजय अग्रवाल,कॉलेज के प्राचार्य डॉ बी एस यादव एवम् प्रबंध समिति के सम्मानित सदस्य एवम् जनता इंटर कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री संजीवेश्ववर त्यागी द्वारा मेरठ कॉलेज की नव निर्वाचित प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री सुरेश जैन ऋतुराज,उपाध्यक्ष श्रीमहेश कुमार गुप्ता,अवैतनिक सचिव डॉ ओ पी अग्रवाल,अतिरिक्त सचिव श्री मनीष प्रताप एवम् कार्यकारिणी सदस्यो का प्रतीक चिन्ह एवम् गले में पटका पहनाकर किया गया।इस अवसर पर मेरठ कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ एस के अग्रवाल ने देवनागरी कॉलेज के संस्थापक प्राचार्य डॉ के डी अग्रवाल के अभूतपूर्व सहयोग  एवम् त्याग को याद करते हुए बताया कि आज का देवनागरी कॉलेज  पहले देवनागरी पाठशाला के रूप में इसकी संस्थापना की गई थी जो आज वट वृक्ष के रूप में न केवल मेरठ का वरन उत्तर प्रदेश के नामी-गिरामी संस्था के रूप में पहचान बना चुका है।मेरठ कॉलेज के अवैतनिक सचिव डॉ ओ पी अग्रवाल ने पूर्व सचिव श्री दयानंद गुप्ता के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए बताया कि गुप्ता जी संस्था को सर्वोपरि मानते थे वो सदैव संस्था के हितों के बारे में ही सोचते थे । अंत में श्री सुरेश जैन ऋतुराज ने अपने संबोधन में कहा की वो सदैव कॉलेज के हित में कार्य करते रहेंगे,उन्होंने कहा कि दोनो कॉलेज मेरे है इनके विकास के लिए जी भी संभव प्रयास होंगे वो किए जायेंगे।देवनागरी कॉलेज के प्राचार्य ने श्री सुरेश जैन ऋतुराज एवम् डॉ ओ पी अग्रवाल का बायोडाटा पेश करते हुए उनके सामाजिक कार्यों  एवम् विभिन्न संस्थाओं में उनके द्वारा विकास कार्यों की विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ हिमानी अग्रवाल,मेरठ कॉलेज प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष एवम पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री योगेश बंसल,देवनागरी कॉलेज के पूर्व डीन डॉ एस के अग्रवाल, देवनागरी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार सिंह, डी एन पॉलिटेक्निक के प्राचार्य श्री वीरेन्द्र आर्य,इस्माइल डिग्री कॉलेज की प्राचार्य डॉ हुमा मसूद,इस्माइल इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ मृदुला शर्मा,कॉलेज के डीन डॉ एम के यादव,कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर डॉ दीपक कुमार,कॉलेज के प्रेस प्रवक्ता डॉ मनोज सिंह, डॉ विश्रुत चौधरी, डॉ जिनेन्द्र बौद्ध, डॉ तनुज, डॉ विकास अग्रवाल, डॉ हीमा, डॉ दीपक(कॉमर्स) विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मेरठ 25000 के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार शाहिद उर्फ छाती फटा


https://youtu.be/_T4ctRZBfH0



डेढ़ लाख नकदी के साथ एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस किए बरामद


तेल व्यापारी से 14 लाख 90 हजार लूट को लेकर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा पहले ही दो आरोपियों को पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार उसके बाद चार आरोपी जो मुख्य रूप से मेरठ व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के साथ प्रदेशों में लगातार लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे


वहीं पुलिस ने 25000 के इनामी के साथ एक नए नाम का और खुलासा करते हुए कहा है कि जिसने दिल्ली से बाइक चुराकर वारदात को अंजाम देने का काम किया था



पुलिस ने बताया यह अपराधी लूट करने से पहले बाइक चोरी करते हैं उसके बाद बड़ी-बड़ी लूट को अंजाम दिया करते हैं और समय से पहले ही जगह बदलते रहते हैं जो पुलिस की गिरफ्त से काफी दिन से दूर थे मेरठ से पहले हरिद्वार महाराष्ट्र मुंबई में अलग-अलग जहां उपाय इन अपराधियों पर काफी मुकदमे दर्ज है


वही 25000 का इनामी शाहिद उर्फ छाती फटा पुत्र यूनिस खान निवासी कस्बा मैं थाना बावरी जनपद शामली जो हाल में मेरठ किराए के मकान गोटे शाह वाली गली मंडी थाना कोतवाली सहारनपुर में रहता है जिस पर पुलिस ने इतिहास के बारे में बताया कि 17 मुकदमें लूट चोरी महिलाओं से छीन झपट के मामले अलग-अलग थाने अलग-अलग जिले विदेशों में लिखे हुए हैं लगातार अलग-अलग जगहों की टीम शाहिद को तलाश रही है लेकिन इनामी बदमाश शाहिद समय से पहले ही अपना स्थान बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था

सुनंदा पुष्कर मौत मामले में शशि थरूर सभी आरोपों से बरी, दिल्ली कोर्ट से मिली राहत



नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर को पत्नी सुनंदा पुष्कर (Sunanda Pushkar Death Case) की मौत मामले में बड़ी राहत मिली है। दरअसल, कोर्ट ने शशि थरूर को सुनंदा पुष्कर की हत्या के आरोपों से बरी कर दिया है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से यह बड़ी राहत मिलने के बाद थरूर ने अदालत को आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मैं 7.5 साल से इस टॉर्चर और दर्द से गुजर रहा था।

थरूर पर लगे थे गंभीर आरोप

सुनंदा पुष्कर (Sunanda Pushkar Death Case) की मौत 17 जनवरी, 2014 को दिल्ली के एक होटल में हुई थी। गौरतलब है कि मौत से कुछ ही दिन पहले सुनंदा ने थरूर के एक पाकिस्तानी पत्रकार के साथ संबंध होने का आरोप लगाया था। उनकी मौत के बाद दिल्ली पुलिस ने शशि थरूर के खिलाफ धारा 307, 498 A के तहत केस दर्ज किया था।

थरूर पर पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने और उनके साथ क्रूरता से पेश आने का आरोप लगाया गया था। 29 सितंबर 2014 को एम्स के मेडिकल बोर्ड ने सुनंदा के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंप दी थी। इस रिपोर्ट में यह कहा गया था कि सुनंदा की मौत जहर से हुई थी।

टीएमसी सासंद ने दी प्रतिक्रिया

शशि थरूर को राहत मिलने पर टीएमसी (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा ने अदालत के फैसले का स्वागत किया है। महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर लिखा 'सत्यमेव जयते! सुनंदा पुष्कर मौत मामले में दिल्ली कोर्ट ने कांग्रेस सांसद डॉ. शशि थरूर को बरी कर दिया है।'