UPMSP Result 2021: यूपी बोर्ड 12वीं में मेरठ के अर्जुन पवार के सर्वाधिक अंक, देखें अन्‍य जिलों के होनहार


 यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षा के 87 हजार 754 छात्र-छात्राओं का रिजल्ट आज जारी हो गया। मेरठ में दसवी और बारहवी कक्षा में इस बार बेटों ने बाजी मारी है। मेरठ में दसवीं कक्षा में सनातन धर्म इंटर कॉलेज के छात्र अर्जुन यादव ने 90.5% अंकों के साथ टॉप किया। वहीं बारहवीं कक्षा में जागृति विहार निवासी और बालेराम बृजभूषण शास्त्रीनगर एल ब्लॉक के साइंस स्ट्रीम के छात्र अर्जुन पवार 90.8 प्रतिशत अंकों के साथ जिला टॉपर रहे। 



यह रहा मेरठ का रिजल्ट
 कक्षा 10 
 टोटल - 45,128
उपस्थित - 44,575
उत्तीर्ण - 41,612
प्रतिशत 92.21 

 कक्षा 12 
टोटल - 42,567
उपस्थित - 40,847
उत्तीर्ण - 38,284
प्रतिशत- 89.94

दसवीं में 45,163 और इंटरमीडिएट में 42,591 छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षकों और अभिभावकों को नतीजों का इंतजार था। माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत 17 जिलों के 10 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी हैं।

CBSE 12th Result 2021 Updates: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें, जानें यहां


 *CBSE  के 12 वी के नतीजे घोषित।*

नई दिल्ली। सीबीएसई 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे लाखों छात्र रिजल्ट घोषित किए जाने पर काफी खुश हैं।  स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इनके अलावा स्टूडेंट्स अपना सीबीएसई 12वीं का परिणाम कई दूसरे डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे digilocker.gov.in , UMANG App और SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं।

केंद्र सरकार द्वारा कोरोनवायरस के प्रकोप के कारण सीबीएसई कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के निर्णय के बाद सीनियर सेकेंडरी एग्जाम रिजल्ट ऑल्टरनेटिव मार्किंग स्कीम के आधार पर घोषित किया गया है। इसके तहत सीबीएसई 12वीं का परिणाम 30:30:40 के फॉर्मूले के आधार पर तैयार किया गया है।  इसमें 10वीं के टॉप 3 सब्जेक्ट्स को 30 फीसदी वेटेज, 11वीं के फाइनल मार्क्स को 30 प्रतिशत वेटेज और 12वीं के यूनिट टेस्ट व प्रैक्टिकल नंबर को 40 फीसदी वेटेज दी दी गई है। इसी आधार पर सीबीएसई 12वीं के छात्रो का परिणाम आज जारी किया गया है।

सीबीएसई बोर्ड का कहना है कि कक्षा 12 के परिणाम से असंतुष्ट छात्र ऑप्शनल परीक्षा दे सकते हैं। शिक्षा बोर्ड ने 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच ऑप्शनल एग्जाम की तारीखें भी निर्धारित की हैं। सीबीएसई कक्षा 12 के परिणाम आज घोषित हो चुके हैं जल्द ही ऑप्शनल परीक्षाओं के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन विंडो खोल दी जाएगी।

सीबीएसई 12वीं का परिणाम 2021 कैसे करें चेक

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
  • सीबीएसई कक्षा 12/10 परिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करें।
  • अपने रोल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल्स दर्ज कर लॉगिन करें।
  • सीबीएसई कक्षा 12/10 परिणाम 2021 डाउनलोड करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट भी लेकर रख लें।

मेरठ 28.7.2021:एम्बुलेंस कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन

 एंबुलेंस के कर्मचारियों ने कमिश्नरी पार्क में धरना प्रदर्शन करते हुए मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा और मांग की 108 102 और als कि सभी एंबुलेंस के कर्मचारियों कि ठेका प्रथा बंद की जाए साथ ही सभी कर्मचारियों को एनएचएम में सम्मिलित किया जाए और समान कार्य के साथ समान वेतन दिया जाए करोना काल में जो कर्मचारी शहीद हुए उनको 50 लाख का बीमा दिया जाए ए एल एस के कर्मचारियों की कंपनी बदलने के 7 कर्मचारियों को ना बदला जाए उनकी नौकरी सुरक्षित की जाए इसी के साथ अन्य मांगों भी रखी





मेरठ 27.7.2021 द गुरुकुलम में राज्यमंत्री ने बच्चों को दिया पर्यावरण से जुड़ने का मंत्र।*

 

*द गुरुकुलम में राज्यमंत्री ने बच्चों को दिया पर्यावरण से जुड़ने का मंत्र।* 

----------------------------------------------------------------------------

मंगलवार को अपने मेरठ दौरे के दौरान *राज्यमंत्री माननीय राजेश्वर सिंह* (उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम) ने *द गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों को पर्यावरण से जुड़ने का संदेश दिया तथा वर्तमान समय मे पर्यावरण की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला।* 

बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया की वर्तमान परिदृश्यों में जो अनगिनत अनजान बीमारियां हमारे समाज को प्रभावित कर रही हैं वे सब पर्यावरण से छेड़छाड़ का ही नतीजा है। मनुष्यों के द्वारा विस्तृत रूप से पर्यावरण को पहुंचाए गए नुकसान के कारण ही प्रकृति अपना रौद्र रूप दिख रही है।

राज्यमंत्री ने बच्चो और उपस्थित हिन्दू युवा वाहिनी के सदस्यों को इस समस्या का समाधान भी बताया। उन्होंने कहा कि *प्रकृति के रौद्र रूप को शांत करने एकमात्र उपाय वृहद रूप से वृक्षारोपण करना ही है।* 

विशेष रूप से बच्चों को पौधरोपण का महत्व बताते हुए *सभी को अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पौधा रोपने के लिये प्रेरित किया।* 


 *तुलसी माता का पौधरोपण किया* 

--------------------------------------------

बच्चों से संबोधन के बाद विद्यालय के डायरेक्टर प्रिन्सिपल कवल जीत सिंह के आग्रह पर राज्यमंत्री राजेश्वर सिंह अपने साथ हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश मंत्री नागेन्द्र प्रताप सिंह तोमर, महानगर प्रभारी अनूप रस्तौगी व महानगर संयोजक राजकमल गुप्ता को लेकर विद्यालय के बगीचे में तुलसी माता के पौधा रोपण के लिये गए।


 *तुलसी माता के संबंध में विस्तार से बताया* 

--------------------------------------------------------

विद्यालय के बगीचे में तुलसी माता के पौधा रोपण के दौरान राज्यमंत्री जी ने महिला शिक्षिकाओं को आगे आकर तुलसी माता रोपण में अपना हाथ लगाने को कहा और *बताया कि माता स्वरूप तुलसी जी के रोपण में मातृशक्ति का स्पर्श अनिवार्य है।* 

आगे तुलसी जी के बारे में बताते हुए राज्यमंत्री ने इसके औषधीय गुण और धार्मिक मान्यताओं के बारे में भी बताया।


 *अभिभावक बोले : बच्चों ने सीखा पर्यावरण का महत्व* 

------------------------------------------------------------------------

विद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री जी के द्वारा बताए गए पर्यावरण के महत्व को लेकर अभिभावक बोले कि राज्य सरकार के एक मंत्री के द्वारा बच्चों को पर्यावरण के महत्व को बताना बच्चों के मन मस्तिष्क को पर गहरा प्रभाव छोड़ता है। अभिभावकों ने विद्यालय एवं राज्य मंत्री जी का धन्यवाद किया।


कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के डायरेक्टर प्रिंसिपल कवल जीत सिंह, डायरेक्टर संदीप, हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश मंत्री नागेंद्र प्रताप सिंह तोमर, महानगर प्रभारी अनूप रस्तोगी और महानगर संयोजक राजकमल गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।




मेरठ 27.7.2021 शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे का 61 वां जन्म दिवस मनाया।



मेरठ। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का 61वा जन्मदिवस शिवसेना मेरठ इकाई द्वारा महानगर प्रमुख मोहित त्यागी के नेतृव में छीपी टैंक स्थित शिवसेना कार्यालय पर धूमधाम से मनाते हुए उधव ठाकरे की हेतु हवन का आयोजन कर मंगल कामना की गई तथा केक काटकर शुभकामनाएं देते हुए मिठाई वितरण किया गया। इस अवसर पर शिव सेना प्रदेश महासचिव पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेंद्र तोमर ने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना महाराष्ट्र सहित पूरे देश में तेजी से आगे बढ़ रही है ।प्राकृतिक प्रकोप व महामारी से जूझ रहे महाराष्ट्र को जिस कुशलता से उधव ठाकरे संभाल रहे हैं ।उसकी प्रसन्ना आज चारों ओर हो रही है उधर ठाकरे के नेतृव में शिवसेना का भविष्य उज्जवल है। इस अवसर पर शिवसेना के पदाधिकारी और सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मेरठ कमालपुर 27.7.2021जमीनी विवाद पर केअर टेकर की हत्या का प्रयास



 एंकर :- मेरठ में आज जमीनी विवाद में जानलेवा हमले के मामले से हड़कंप मच गया ।कुछ लोगों ने केयरटेकर नौशाद को पहले चाकू मारा और फिर उसकी गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की ।नौशाद को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल पूरा मामला जमीनी विवाद और वकील मुकेश शर्मा हत्याकांड से जुड़ा हुआ है।


घटना :- मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के कमालपुर इलाके की है। जहां वकील मुकेश शर्मा की हत्या के बाद उसकी बेटियां उनकी जमीन की देखरेख करती हैं। जिसके लिए उन्होंने एक केयरटेकर नौशाद को रखा हुआ है ।लड़कियों की माने तो आज वह अपनी जमीन की देखरेख के लिए कमालपुर गांव गई थी ।जहां दूसरी पार्टी के लोगों ने उसके केयरटेकर नौशाद पर जानलेवा हमला कर दिया। नौशाद को पहले चाकू मारा गया। जिसके बाद जब उसकी मौत नहीं हुई तो उसे गोली मार कर घायल कर दिया गया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। लड़कियों ने आरोप लगाया कि लगातार उन पर हमले हो रहे हैं और धमकियां दी जा रही हैं। जिसकी सूचना उन्हें समय-समय पर पुलिस को दी है। लेकिन पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की है ।वकील हत्याकांड मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था ।लेकिन बाद में उनकी जमानत हो गई जिसके बाद अभी भी जमीनी विवाद के चलते उन पर हमला करने की कोशिश की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं गंभीर रूप से घायल नौशाद अभी भी अस्पताल में भर्ती है।

मेरठ 26.7.2021सावन के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक



 मेरठ - सावन माह के पहले सोमवार को शिवालयों में भक्तों की खासी भीड़ उमड़ी। हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच श्रद्धालुओं ने शिवलिंग में जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिरों में सुबह 5बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने शिवालयों में गंगाजल, दूध, दही से जलाभिषेक कर बेलपत्र, चावल व पुष्प से भगवान शिव की पूजा की। औघड़नाथ मंदिर में जलाभिषेक को लेकर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी पड़ी ।


मेरठ के कैंट स्थित बाबा औघड़नाथ मंदिर में आज सावन के पहले सोमवार के चलते बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे और यहां जल अभिषेक किया आपको बता दें कोविड-19 के चलते पिछले साल जहां कावड़ यात्रा स्थगित की गई थी वहीं मंदिरों में भी ताले लटका दिए गए थे लेकिन इस बार कोरोनावायरस का असर कम होने के चलते मंदिरों के ताले तो खोल दिए गए लेकिन कावड़ यात्रा स्थगित कर दी गई जहाज शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है वही मेरठ के ऐतिहासिक मंदिर बाबा अमरनाथ में किस तरीके श्रद्धालु पहुंच रहे हैं देखेंhttps://youtu.be/Vl8MHtvpLQc

25.7.2021 खतौली में जर्जर भवन में रंगरेलियां मना रहे प्रेमी जोडे को पकडा

 Khatauli news 25.7.2021

खतौली। विद्यालय के पास जर्जर भवन में रंगरेलियां मना रहे प्रेमी युगल जोड़े को पुलिस मोहल्ले वालों की शिकायत पर दबोचकर थाने ले आयी। जानकारी के अनुसार मोहल्ला सर्राफान स्थित एक विद्यालय के जर्जर भवन के पास स्थित मकान को प्रेमी युगलों ने आपस मे चोरी छुपे मिलने का अड्डा बना रखा है। बताया गया मोहल्ले वालों के विरोध के बावजूद प्रेमी युगल अपनी हरकतों से बाज़ नही आते हैं। रविवार को मोहल्ले वालों के सूचना देने पर हरकत में आयी पुलिस ने विद्यालय के जर्जर भवन में रंगरेलियां मना रहे एक प्रेमी युगल जोड़े को रंगे हाथों दबोच लिया। पुलिस प्रेमी युगल को हिरासत में लेकर थाने लौट गयी। बताया गया पुलिस ने परिजनों को बुलाकर युवती को उनकी सुपुर्दगी में दे दिया। जबकि युवक को छुड़ाने के लिये थाने पर कुछ सफेदपोश नेताओं का जमघट लगा रहा।

राज कुंद्रा पर एक और मॉडल ने लगाया आरोप 25.7.2021


 

मुंबई । अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें ऐप पर दिखाने के मामले में फंसे राज कुंद्रा 27 जुलाई तक पुलिस हिरासत में हैं। राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद कई मॉडल और स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस सामने आ रही हैं। पूनम पांडे, शर्लिन चोपड़ा और सागरिका शोना सुमन पहले ही राज पर कई आरोप लगा चुकी हैं। अब एक और मॉडल ने दावा किया कि न्यूड वीडियो के बदले उन्हें पैसों का लालच दिया गया था। 
न्यूड वीडियो का मिला था ऑफर
निकिता फ्लोरा सिंह  स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उन्होंने बीते दिनों यह ट्वीट किया था जो अब वायरल हो रहा है। निकिता ने बताया कि राज कुंद्रा की कंपनी में उस वक्त काम करने वाले उमेश कामत ने उन्हें पैसों के बदले न्यूड वीडियो शूट का लालच दिया था। 
ठुकरा दिया था ऑफर
निकिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि ‘नवंबर 2020 में उमेश कामत ने मुझसे राज कुंद्रा के ऐप हॉटशॉट्स के लिए न्यूड शूट करने के लिए कहा था लेकिन मैंने मना कर दिया था। कामत ने मुझे 25 हजार रुपये प्रतिदिन का ऑफर दिया था। भगवान का शुक्र है कि मैं कुंद्रा जैसे बड़े नाम के झांसे में नहीं आई। एक लड़की जो झारखंड से थी उसके पति ने उसे तलाक दे दिया क्योंकि उसने उनके लिए शूटिंग की थी।‘  

मेरठ 25.7.2021 मेरठ पहुचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

 25.7.2021 मेरठ पहुचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

देखिये खबर:क्या कहा प्रेस कॉन्फ्रेंस में


https://youtu.be/-_T7csbXy3g

https://youtu.be/-_T7csbXy3g

मेरठ पहुचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य देखिए खबर

मेरठ 24.7.2021 मेरठ : मेरठ : मुकदम से गुस्साए किसानों ने दिल्ली रोड पर जाम

 मेरठ के परतापुर में दो दिन पहले परतापुर क्षेत्र में के दो गांवों में विद्युत विभाग द्वारा छापेमारी करते हुए तीन दर्जन से अधिक ग्रामीणों पर दर्ज कराए गए मुकदमे को लेकर भाकियू में आक्रोश है। शनिवार को भाकियू नेताओं के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने दिल्ली रोड पर जाम लगाते हुए परतापुर थाने में धरना दे दिया। किसान नेताओं ने ग्रामीणों पर दर्ज हुए मुकदमे को वापस लिए जाने की मांग उठाई है।

 दो दिन पहले विद्युत विभाग की टीम ने परतापुर के कंचनपुर घोपला और जैनपुर गांव में पांच थानों की पुलिस के साथ छापा मारा था। इस दौरान विद्युत विभाग की टीम ने कई घरों में बिजली चोरी पकड़ते हुए बकाया बिल का भुगतान ना करने वालों को भी चिन्हित किया था।

इसी के साथ 41 लोगों के खिलाफ परतापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इनमें से अधिकांश किसान भारतीय किसान यूनियन के समर्थक थे।


मेरठ 24.7.2021 जिलाधिकारी के .बालाजी ने की आॅक्सीजन जनरेषन प्लांट के कार्यों की समीक्षा



जिलाधिकारी ने की आॅक्सीजन जनरेषन प्लांट के कार्यों की समीक्षा


जनपद में पीएम केयर फंड़ से लगाये जा रहे तीन आॅक्सीजन जनरेषन प्लांट-जिलाधिकारी


07 अगस्त तक पीएम केयर फंड़ से लगाये जा रहे आॅक्सीजन जनरेषन प्लांट को क्रियाषील करें-जिलाधिकारी


कैंट अस्पताल, मेडिकल कालेज व जिला अस्पताल में लगाये जा रहे आॅक्सीजन जनरेषन प्लांट- सीएमओ डा0 अखिलेष मोहन


05 आॅक्सीजन जनरेषन प्लांट क्रियाषील, 03 प्रक्रियाधीन- डिप्टी सीएमओ डा0 विष्वास चैधरी


                                                                     





जिलाधिकारी के0 बालाजी ने आज अपने कार्यालय कक्ष में पीएम केयर फंड़ से बनने वाले आॅक्सीजन जनरेषन प्लांट के कार्यों की समीक्षा की। उन्होने अधिकारियों को निर्देषित किया कि प्रत्येक दषा में जनपद मंे पीएम केयर फंड से बनने वाले तीन आॅक्सीजन प्लांट का सिविल व इलेक्ट्रीफिकेषन आदि का कार्य 30 जुलाई 2021 तक पूर्ण कराते हुये 07 अगस्त 2021 तक प्लांट का चालू कराये। उन्होने कहा कि अधिकारी जनहित के इस कार्य में तेजी लाये।


सीएमओ डा0 अखिलेष मोहन ने बताया कि जनपद में पीएम केयर फंड से तीन आॅक्सीजन जनरेषन प्लांट बनाये जा रहे है, जिसमंे कैंट अस्पताल बेगमपुल जो कि 250 ली0 प्रति मिनट (एलपीएम) क्षमता का है, पीएल शर्मा जिला अस्पताल जो कि 1000 एलपीएम का है तथा एलएलआरएम मेडिकल कालेज में बनने वाला प्लांट 1000 एलपीएम का है। उन्होने बताया कि इन प्लांट के लिए मषीन डीआरडीओ उपलब्ध करायेगा तथा सिविल कार्य एनएचएआई द्वारा तथा विद्युतीकरण व अन्य कार्य एसडीआरएफ द्वारा किये जा रहे है।


डिप्टी सीएमओ डा0 विष्वास चैधरी ने बताया कि जनपद में इसके अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दौराला, मवाना, हस्तिनापुर, परीक्षितगढ़ व किठौर अस्पताल के आॅक्सीजन जनरेषन प्लांट क्रियाषील हो गये है तथा रोहटा, खरखौदा व एलएलआरएम मेडिकल कालेज में 960 एलपीएम का लगाया जा रहा एक अन्य प्लांट भी प्रक्रियाधीन है।


इस अवसर पर सीडीओ शषांक चैधरी, सीएमओ डा0 अखिलेष मोहन, एलएलआरएम मेेडिकल कालेज के प्राचार्य डा0 ज्ञानेन्द्र कुमार, डिप्टी सीएमओ डा0 विष्वास चैधरी, पीएल शर्मा जिला अस्पताल के एसआईसी व कैंटोनमेन्ट बोर्ड के अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Show quoted tex

24.7.2021 :15 अगस्त को यूपी के हर शहर मेंसरकार देगी फ्री वाईफाई

 

लखनऊ।  देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आएगा। यह सौगात होगी मुफ्त वाईफाई की सुविधा। इसके तहत राज्य के सभी 75 जिलों, मुख्यालयों, नगर पालिका परिषद तथा 17 नगर निगमों और 217 सार्वजनिक स्थानों पर लोग, खासकर युवा मुफ्त वाईफाई की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नगर विकास विभाग के अधिकारी अब लोगों को मुफ्त वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराने की मुहिम में जुटे हैं, जिसके तहत मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया है कि प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर मुफ्त वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हॉटस्पॉट चिन्हित किया जाना सुनिश्चित करें, ताकि 15 अगस्त से राज्य में लोगों को हर शहर के बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन के समीप के स्थलों, तहसील, कचहरी, ब्लॉक कार्यालय, रजिस्ट्रार कार्यालय तथा मुख्य बाजारों में लोगों को मुफ्त वाईफाई की सुविधा उपलब्ध हो सके।
ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार ने सूबे के लोगों को मुफ्त वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराने का वायदा किया था। पार्टी के संकल्प पत्र में भी इसका उल्लेख किया गया था, जिसका संज्ञान लेते हुए प्रदेश सरकार ने सत्ता में आते ही लखनऊ सहित राज्य के कई शहरों के प्रमुख स्थलों पर मुफ्त वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराई थी। इसके लिए लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में लोगों को वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हॉटस्पॉट बनाए गए थे।
हॉटस्पॉट के 50 मीटर के रेंज में मौजूद लोग मुफ्त वाईफाई इस्तेमाल कर पाते थे। अब इसी तर्ज पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस योजना को हर जिला मुख्यालयों, नगर पालिका परिषद तथा 17 नगर निगमों में प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर शुरू करने का फैसला किया है।
अधिकारियों के अनुसार, बड़े शहरों (नगर निगमों ) में दो स्थानों पर और छोटे शहरों में एक स्थान पर मुफ्त वाईफाई की सुविधा मिलेगी, जिसके तहत ही प्रदेश सरकार मेरठ,लखनऊ, कानपुर, आगरा, अलीगढ़, वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, बरेली, सहारनपुर, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या,  शाहजहांपुर, गाजियाबाद, मथुरा-वृंदावन और फिरोजाबाद नगर निगम वाले शहरों के अलावा नगर पालिका परिषद वाले शहरों में यह सुविधा प्रदान करेगी।

मुफ्त वाईफाई की सुविधा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, तहसील, कचहरी, ब्लॉक व रजिस्ट्रार कार्यालय के आसपास और शहर के प्रमुख बाजारों में दी जाएगी। इसके लिए स्थान चिन्हित किए जाने की कार्रवाई की जा रही है। मुफ्त वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नगरीय निकाय के अधिकारी इंटरनेट कंपनियों से करार करेंगे। वाईफाई में इंटरनेट की स्पीड पर विशेष ध्यान रखा जाएगा।
नगर आयुक्तों व अधिशासी अािकारियों को निर्देश दिया गया है कि स्मार्ट सिटी परियोजना या फिर नगरीय निकाय अपने स्रोत से इसका खर्च उठाएंगे। निकायों से यह भी कहा गया है कि सुविधा देने की जानकारी अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। मुफ्त वाईफाई की सुविधा देने के लिए जिन इंटरनेट कंपनियों से करार किया जाएगा, उन्हें नेटवर्क को मेंटेन रखना होगा, ताकि वह ठीक से काम करे।
सरकार का मानना है कि इस सुविधा से लोग अपनी जरूरतों के आधार पर किसी भी स्थान पर बैठकर अपना काम कर सकेंगे। मौजूदा समय लोगों को इंटरनेट सुविधा की काफी जरूरत पड़ती है। अभी सूबे के जिन शहरों में मुफ्त वाईफाई की सुविधा दी जा रही है, उसकी खामियों को भी दूर करने का निर्देश दिया गया है।

मेरठ 23.7.2021 राष्ट्रीय महिला आयोग के निर्देशन में राज्य महिला आयोग द्वारा कराया गया विधिक जागरूकता कार्यक्रम



राष्ट्रीय महिला आयोग के निर्देशन में राज्य महिला आयोग द्वारा कराया गया विधिक जागरूकता कार्यक्रम




महिलाएं अपने आपको न समझे किसी से कम, उत्पीडन को  न करें बर्दाष्त, आयोग उनके साथ-मा0 उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग


महिलाओ की समस्याओ का निस्तारण प्राथमिकता पर कराये जाने के लिए कटिबद्ध-मा0 उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग


महिलाएं कार्यस्थल पर करंे एक दूसरे को सहयोग, दोषी व्यक्ति को सजा जरूर दिलवाएं


                                                                    महिला एवं बाल विकास विभाग मेरठ के तत्वावधान में राष्ट्रीय महिला आयोग के निर्देशन में राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा विकास भवन सभागार में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कराया गया। जागरूकता शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा महिलाओ के संबंध में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम के अंत मे मा0 उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग श्रीमती सुषमा सिंह द्वारा महिलाओं की समस्याओं को सुना व उनका समाधान किया।


सर्वप्रथम कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की मा0 उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा सिंह व विभिन्न विभागों से आये अन्य वक्ताओं का स्वागत किया गया। राज्य महिला आयोग की मा0 उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा सिंह ने कहा कि महिलाएं अपने आपको किसी से कम न समझे तथा अपने ऊपर हो रहे उत्पीडन को बर्दाष्त न करें। उन्होने कहा कि राज्य महिला आयोग हर कदम पर महिलाओ के साथ खड़ा है तथा महिलाओ की समस्याओ का निस्तारण प्राथमिकता पर कराये जाने के लिए कटिबद्ध है।


पुलिस उपाधीक्षक, महिला थाना मेरठ श्रीमती रुपाली राय ने दहेज उत्पीड़न से संबंधित प्रावधानों के संबंध में महिलाओं को जनकारी दी साथ ही यह भी बताया कि महिलाओं को उनके प्रति होंने वाले उत्पीड़न का अवश्य ही विरोध करना चाहिए।


अभियोजन अधिकारी श्रीमती रंजना माहोर द्वारा कार्यस्थल पर महिलाओं के उत्पीडन से सम्बन्धित प्रावधानों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महिलाओं को कार्यस्थल पर एक दूसरे को सहयोग करना चाहिये व दोषी व्यक्ति को सजा जरूर दिलवानी चाहिए।


डिप्टी सीएमओ डॉ पी के गौतम द्वारा महिलाओं को पीसीपीएनडीटी एक्ट व भू्रण हत्या को रोकने में सहयोग करने की अपील करते हुए मुखबिर योजना के बारे में महिलाओं को जानकारी प्रदान की। जिला पंचायत राज अधिकारी मेरठ श्रीमती रेणु श्रीवास्तव द्वारा महिलाओं की समस्याओं को इंगित करते हुए विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व कार्यशैली के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया।


सहायक श्रमायुक्त श्री पुष्पेंद्र शर्मा द्वारा महिलाओं द्वारा चलाई जा रही कल्याकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम मे अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कु0 रिंकु द्वारा घरेलु हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम में दिए गए प्रावधानों के संबंध में विस्तार से बताते हुए मुफ्त विधिक परामर्ष के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण के पास जाने पर जोर दिया।


इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी शत्रुघ्न कन्नौजिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोहम्मद मुश्ताक, जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र कुमार, ऐडिषनल सीएमओ डॉ पूजा शर्मा, जिला बाल संरक्षण इकाई व महिला शक्ति केन्द्र के अधिकारी व कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

मेरठ 23.7.2021 गई भैंस छत पर क्रेन से उतारा गया

 मेरठ। थाना इंचोली क्षेत्र में एक अजीब मामला हो गया जब एक भैंस छत पर चढ़ गई और भैंस को छत से उतारने के लिए काफी जतन किए गए लेकिन जब भैंस छत से ना उतरी तो भैंस को छत से उतारने के लिए क्रेन को बुलाया गया और क्रेन से भैंस को छत से नीचे उतारा गया जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है ।

बताया जा रहा है कि मामला मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के नया गांव का है जहां एक दूध की डेरी है , सुबह को डेरी संचालक पशुओं का चारा आदि लेने के लिए बाजार चला गया। इसी बीच करीब सुबह 9 बजे किसी तरह एक भैंस अपनी खूंटी से खुल गई और मकान की छत पर सीढ़ियों से चल गई भैंस को छत से उतारने के लिए तमाम प्रयास किए लेकिन कामयाबी नहीं मिली ,इसके बाद भैंस को छत से उतारने के लिए क्रेन मंगाई गई और भैंस को क्रेन से बांधकर सुरक्षित नीचे उतारा गया ,जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।


मेरठ 23.7.2021 बारिश के कारण मस्जिद की दीवार गिरने से दो लोगों की मौत, कई लोग घायल।

 


मेरठ। शहर में एक बड़ा हादसा हो गया। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमदनगर में मस्जिद की दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव का कार्य शुरू किया। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में मस्जिद की दीवार के नीचे दर्जनों लोग दब गए। जिनमें तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं अन्य लोग घायल हो गए हैं। एसपी सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। बताया गया कि अहमदनगर गली नंबर-9 में मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज पढ़कर लोग घर लौट रहे थे।

वहीं तेज बारिश आने के चलते कुछ लोग मस्जिद में ही रुक गए। इसी दौरान मस्जिद की एक निर्माणाधीन दीवार गिर गई, जिसमें एक दर्जन लोग दब गए। इस दौरान चीख-पुकार मच गई और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। किसी तरह उन्होंने दीवार के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। बताया गया कि तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य कई लोग घायल हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि पुलिस अभी मलबे को हटाने में लगी। शहर विधायक रफीक अंसारी भी मौके पर पहुंच गए। अभी मरने वालों के नाम पता नहीं चले हैं।


मेरठ 22.7.2021 कुख्यात उधम सिंह को मेरठ पुलिस ने किया गिरफ्तार

 बड़ी कार्रवाई: कुख्यात उधमसिंह को मेरठ पुलिस ने किया गिरफ्तार, 10 दिन पहले ही जेल से आया था बाहर

मां और पत्नी ने उधम सिंह को बेकसूर बता कर पुलिस से उसे छोड़ने की मांग भी की। एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि उधम सिंह ने गांव में बैंक कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी थी।

मेरठ पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्या उधम सिंह को बैंक कर्मचारियों को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। जबकि शातिर अपराधी कुख्यात उधम सिंह दस दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था। वहीं कुख्यात की मां और पत्नी भी उसे बेकसूर बता थाने पहुंच गई और उसे छुड़ाने की मांग की।


कुख्यात उधम सिंह को पुलिस ने गुरुवार को फिर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उधम सिंह अपने गांव के ही बैंक कर्मचारियों को धमकी दी थी। शातिर अपराधी उधम सिंह 10 दिन पहले ही बाराबंकी जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया था। वह अभी अपने गांव  करनावल घर पर ही रह रहा था। 


https://youtu.be/QSlHicYgc6o

मेरठ 22.7.2021 जिलाधिकारी के.बालाजी जिलाधिकारी ने किया यूपीएचसी कंकरखेडा व सीएचसी दांतल का निरीक्षण

 

मेरठ।जिलाधिकारी के0 बालाजी ने आज नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कंकरखेडा का निरीक्षण कर वहां दी जा रही व्यवस्थाओ का जायजा लिया। उन्होने वहां कोरोना महामारी की जांच के लिए लिये जा रहे सैम्पलिंग व कोरोना महामारी नियंत्रण के लिए किये जा रहे टीकाकरण को देखा। उन्होने कहा कि आमजन को अधिक से अधिक संख्या में कोरोना टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाये। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दांतल का भी निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कंकरखेडा के निरीक्षण के दौरान वहां साफ-सफाई की व्यवस्था, उपस्थित डाक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति, कोरोना सैम्पलिंग, कोरोना टीकाकरण, नियमित टीकाकरण व अन्य व्यवस्थाओ का जायजा लिया। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव का बेहतर उपाय सतर्कता, सावधानी बनाये रखना व कोरोना टीकाकरण कराना है।जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दांतल का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि भवन को समयसीमा के अंतर्गत गुणवत्तापरक ढ़ग से पूर्ण कराये।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अखिलेष मोहन ने बताया कि निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दांतल का करीब 60 प्रतिषत कार्य पूर्ण हो गया है।इस अवसर पर एसीएम सुनीता सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अखिलेष मोहन सहित अन्य चिकित्सकगण व स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

मेरठ 21.7.2021 ईद-उल-अजहा के पर्व पर घर में पढी नमाज, दी मुबारकबाद

 

मेरठ। आज पूरे मेरठ मेंं ईद—उल—अजहा का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस साल के तमाम त्यौहारों की तरह बकरीद की भी रौनक कोरोना संकट की भेंट चढ़ गई है। मेरठ की मस्जिदों में सामूहिक नमाज पढ़ने पर रोक लगाई गई है, ऐसे में लोग घरों से ही ईद की नमाज पढ़ रहे हैं। त्यौहार पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। मेरठ में सेक्टर और जोन में जिले को बांटकर मजिस्ट्रेटो की तैनाती की गई है। जो पुलिस के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में दिन भर भ्रमण करेंगे। 
बरती जा रही है पूरी एहतियात 
मेरठ की सैकड़ों साल पुरानी शाही ईदगाह के बाहर भी फोर्स तैनात की गई है ताकि किसी भी हाल में नमाज़ियों की भीड़ इक्कट्ठी न हो। लोगों को कोविड 19 के खतरे का हवाला देते हुए घरों पर ही नमाज अदा करने की अपील की गयी है। मस्जिदों में भी कोविड नियमों का पालन करते हुए एक बार में सिर्फ पांच लोगों से ही नमाज अदा करने को कहा गया है।
बकरीद के मौके पर मुल्क को बधाई देते हुए शहर कारी शफीकुर्रहमान ने अपील की है कि वो कुर्बानी के असली मकसद को अपनी जिंदगी में जरूर उतारें। कुर्बानी को लेकर जो एडवाइजरी जारी हुई है उसका पालन जरूर करें। उन्होंने लोगों से ईद-उल-अजहा की नमाज घर पर अदा करने की अपील के साथ कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकने में मदद करें। उन्होंने कहा कि हम सभी को सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। उन्होंने लोगों से कहा कुर्बानी घरों में ही करें और सोशल मीडिया पर इसकी फोटो न डालें।

उत्तरप्रदेश 20.7.2021 ईद-उल-जुहा को लेकर योगी सरकार ने जारी की गाइडलाइन, जानें- क्या रहेंगी पाबंदिया?

 देशभर में 21 जुलाई को बकरीद का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. इस बार भी त्योहार कोरोना काल के दौरान पड़ रहा है ऐसे में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इसे लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है.

यूपी सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि ”बकरीद पर्व के दृष्टिगत सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं. कोविड को देखते हुए पर्व से जुड़े किसी आयोजन में 50 से अधिक लोग एक स्थान पर एक समय में एकत्रित न हों. यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी गोवंश/ऊंट अथवा अन्य प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी न हो. कुर्बानी का कार्य सार्वजनिक स्थान पर न किया जाए. इसके लिए चिन्हित स्थलों/निजी परिसरों का ही उपयोग हो. स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए.”

बता दें कि 21 जुलाई को बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा. लेकिन ईदगाहों में नमाज़ नही होगी । शहर काजी ने साफ तौर पर कहा है ईदगाह में ईद की नमाज नहीं होगी। सभी मुस्लिम समाज के लोग अपने घरों में और अपने घरों की मस्जिदों में कोविड प्रोटोकॉल नियमों का पालन करते हुए नमाज अदा करेंगे।और कुर्बानी भी अपने घरो के अंदर ही करेगे।सभी लोग भाईचारे के साथ ईद को मनाओ और प्रशासन का पूरा सहयोग करें।

अल्लाह की राह में पैगम्बर इब्राहिम (पैगम्बर मोहम्मद से पहले जमीन पर आए अवतार) की कुर्बानियों की याद में मनाए जानेवाले त्योहार को ईद उल अजहा या बकरीद कहा जाता है. ये त्योहार पूरी दुनिया के मुसलमान बड़े ही जोश और उत्साह के साथ मनाते हैं


SHILPA SHETTY के पति RAJ KUNDRA गिरफ्तार, PORN FILM बना APPS पर डाउनलोड करने का आरोप

 

SHILPA SHETTY के पति RAJ KUNDRA गिरफ्तार, PORN FILM बना APPS पर डाउनलोड करने का आरोप

SHILPA SHETTY के पति RAJ KUNDRA गिरफ्तार, PORN FILM बना APPS पर डाउनलोड करने का आरोप


New Intro मेरठ मित्र Channel N Tv Live Web News



 New intro of Meerut Mitra channel N tv live Webnews मेरठ मित्र

New intro of Meerut Mitra channel N tv live Webnews मेरठ मित्र

New intro of Meerut Mitra channel N tv live Webnews मेरठ मित्र

New intro of Meerut Mitra channel N tv live Webnews मेरठ मित्र


उत्तरप्रदेश 19.7.2021 मुख्यमंत्री जी ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से की नवचयनित क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेषिक विकास दल अधिकारी व व्यायाम प्रषिक्षको के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता

  मुख्यमंत्री जी ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से की नवचयनित क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेषिक विकास दल अधिकारी व व्यायाम प्रषिक्षको के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता

मुख्यमंत्री जी ने नवचयनित क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेषिक विकास दल अधिकारी व व्यायाम प्रषिक्षको को सौंपे नियुक्ति पत्र


 सरकार युवाओ के बेहतर भविष्य के लिये पूरी प्रतिबद्धता से कर रही कार्य-मा0 मुख्यमंत्री जी






र्तमान सरकार के कार्यकाल में नियुक्तियां पूरी पारदर्षिता व निष्पक्षता से की गयी-मा0 मुख्यमंत्री जी


ग्रामीण प्रतिभाओ को प्रषिक्षण मिलेगा तो वह करेंगी देष व प्रदेष का नाम रोषन-मा0 मुख्यमंत्री जी


मिषन रोजगार के तहत 4.25 लाख से अधिक युवाओ को दी सरकारी नौकरी, 1.61 करोड़ को निवेष उपरांत रोजगार, 60 लाख को स्वतः रोजगार


जनपद मेरठ के निवासी 13 क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों व व्यायाम प्रषिक्षको को एनआइसी में मा0 जनप्रतिनिधियो ने वितरित किये नियुक्ति पत्र


                                                                                    मेरठ (सू0वि0) 19.07.2021


मा0 मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ जी ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 508 क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेषिक विकास दल अधिकारी व 26 व्यायाम प्रषिक्षको के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेष सरकार युवाओ के बेहतर भविष्य के लिये पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में नियुक्तियां पूरी पारदर्षिता व निष्पक्षता से की गयी। उन्होने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में 21 अधिकारियों व प्रषिक्षको को नियुक्ति पत्र दिये। वहीं मेरठ के एनआईसी में मा0 जनप्रतिनिधियों ने मेरठ के निवासी 13 अधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिये।


मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेष के ग्रामीण क्षेत्रो मे ग्रामीण युवाओ के प्रषिक्षण के लिए बल्कि ग्रामीण क्षेत्रो में खेलकूद की गतिविधियों को बढावा देने के लिए प्रादेषिक विकास दल की अपनी एक भूमिका है। उन्होने कहा कि हम गत 04 वर्षों में पीआरडी के जवानो का उपयोग यातायात की व्यवस्था के संचालन विभिन्न पर्वों एवं त्यौहारो के आयोजनो के अवसर पर भी शांति व्यवस्था और नागरिको की सुविधा में भी इनका बेहतरीन उपयोग किया जाता है। उन्होने कहा कि हर नागरिक व हर व्यक्ति के पास अपनी एक क्षमता है लेकिन उसका सही मार्गदर्षन किये जाने की आवष्यकता है। उन्होने कहा कि हर राजस्व ग्राम में युवक मंगल दल व महिला मंगल दल अवष्य हो इसके प्रयास किये जाये।


मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ग्रामीण युवको को खेल के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम तो होते थे लेकिन उनके पास खेल सामग्री नहीं थी। उन्होने कहा कि प्रदेष में 55 हजार से अधिक युवक मंगल व महिला मंगल दलो को खेल सामग्री वितरित करायी गयी। उन्होने कहा कि खेलो इंडिया खेलो के माध्यम से भी युवाओ को प्रेरित किया गया। उन्होने कहा कि युवक व महिला मंगल दल ने ग्रामीण क्षेत्रो में खेलकूद को बढावा देने का कार्य किया। उन्होने कहा कि सरकार ने पीआरडी का मानदेय बढ़ाया और उनका विषेष प्रोत्साहन किया।


मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेष के अंदर 01 लाख से अधिक राजस्व ग्राम है। राजस्व ग्रामो में खेल के मैदान हो इस पर कार्य किया गया। ग्रामीण क्षेत्रो में स्टेडियम व मिनी स्टेडियम बनाने पर भी कार्य किया गया। उन्होने कहा कि गत दिनों में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन संपन्न हुये है। उन्होने कहा कि जिला पंचायत हो, क्षेत्र पंचायत हो या ग्राम पंचायत उनकी अपनी प्राथमिकताएं तय होनी चाहिए। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायतो को ग्रामीण क्षेत्रो में खेल के मैदान, मिनी स्टेडियम व ओपन जिम की व्यवस्था के लिए अपनी प्राथमिकताएं तय करने के लिए कहा गया है।


मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओ को अगर प्रषिक्षण मिलेगा तो वह देष व प्रदेष का नाम रोषन करेंगी। उन्हें थोडा प्रोत्साहन की आवष्यकता है। उन्होने कहा कि इसमें नवचयनित अभ्यर्थियों की बड़ी भूमिका हो सकती है लेकिन इससे पहले इन्हें भी प्रषिक्षित करना होगा। उन्होने कहा कि प्रादेषिक युवा कल्याण विभाग नवचयनित अभ्यर्थियो को उनकी जवाबदेही के साथ आगे बढाने का कार्य करेंगा ऐसा उन्हें विश्वास है।


मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेष के युवाओ को मिषन रोजगार के तहत सरकार रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करा रही है और अब तक 4.25 लाख से अधिक युवाओ को सरकारी नौकरी दी है। सभी भर्ती प्रक्रिया पूरी निष्पक्षता व पारदर्षिता से संपन्न हुयी। उन्होने कहा कि एक भी नियुक्ति पर कोई प्रश्न खडा नहीं कर सकता। उन्होने कहा कि प्रदेष में जो हमने निवेष करवाया है उसके माध्यम से भी 1.61 करोड़ से अधिक युवाओ को उनकी योग्यता व क्षमता के अनुरूप कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है। स्वतः रोजगार के अंतर्गत भी 60 लाख से अधिक युवाओ को स्वयं का रोजगार लगाने के लिए विभिन्न बैको के माध्यम से इस कार्य को आगे बढाया है।


मा0 विधायक श्री सत्यवीर त्यागी ने कहा कि प्रदेष सरकार हर क्षेत्र में नित नये आयाम स्थापित कर रही है। उन्होने कहा कि कोरोना काल में प्रदेष में मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में अनुकरणीय कार्य हुआ है। उन्होने कहा कि पात्रो तक योजनाओ का लाभ पहुंचे तथा समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की समस्याओ का निस्तारण व योजनाओ का लाभ उन्हें मिले इस पर सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। उन्होने सभी नवचयनित अधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।


मा0 विधायक श्री सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि प्रदेष सरकार युवाओ के बेहतर भविष्य के लिए कार्य कर रही है तथा उन्हें रोजगार उपलब्ध करा रही है व स्वतः रोजगार के लिए प्रेरित कर रही है। उन्होने सभी नवचयनित अधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।


मा0 एमएलसी डा0 सरोजिनी अग्रवाल ने कहा कि प्रदेष सरकार महिलाओ के कल्याणार्थ अनेको योजनाएं संचालित कर रही है तथा उनकी सुरक्षा व स्वावलंबन पर कार्य कर रही है। उन्होने सभी नवचयनित अधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।


जनपद मेरठ के निवासी 13 क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों व व्यायाम प्रषिक्षको को एनआइसी में मा0 जनप्रतिनिधियो द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। जिसमें रानू धारीवाल, अनुज कुमार, षिवानी, नूर मौहम्मद, विकास कुमार, शुभम राणा, कुलदीप पुनिया, भूपेन्द्र सिंह, हिमांषु अहलावत, अंकित कुमार, सोनू कुमार, हरीष मिश्रा व अभिषेक त्यागी है।  यह वह अभ्यर्थी हैं जो जनपद मेरठ के निवासी हैं वह इनकी तैनाती अन्य जनपदों में की गई है वही मेरठ के लिए भी 12 क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी व एक व्यायाम प्रशिक्षक की नियुक्ति की गई है| इन सभी को इनके जनपदों में आज नियुक्ति पत्र दिए गए हैं|


इस अवसर पर मा0 विधायक श्री सत्यवीर त्यागी, मा0 विधायक श्री सोमेन्द्र तोमर, मा0 एमएलसी डा0 सरोजिनी अग्रवाल, जिलाधिकारी के0 बालाजी, युवा कल्याण अधिकारी सलोनी गर्ग सहित अन्य अधिकारीगण, नवचयनित अभ्यर्थी आदि उपस्थित रहे।

मेरठ 19.7.2021 नाले में गिरा बच्चा, क्षेत्र में मचा हड़कंप

 मेरठ।भारी बारिश के दौरान लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित कमेला रोड पर 10 साल का बच्चा नाले में गिर गया। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची नगर निगम की जेसीबी और पुलिस घंटों तक नाले में बच्चे को ढूंढती रही ।लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला। उधर, घटना के बाद बच्चे के परिवार में कोहराम मचा गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जाकिर कॉलोनी गली नंबर छह निवासी तस्लीम का 10 वर्षीय बेटा अर्श सोमवार को कुछ बच्चों के साथ कमेला रोड पर हरि के पुल के निकट खेल रहा था। बताया जाता है कि इसी दौरान पैर फिसलने से अर्श नाले में गिर गया। जिसके चलते क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कुछ लोगों ने नाले में कूदकर बच्चे की तलाश करनी चाही, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। घटना की जानकारी के बाद पुलिस और नगर निगम की टीम जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची। पुलिस और नगर निगम के कर्मचारी कई घंटों तक नाले में गिरे बच्चे की तलाश करते रहे। लेकिन आधा किलोमीटर तलाश करने के बाद भी बच्चे के विषय में कोई जानकारी नहीं मिली। उधर, घटनास्थल पर पहुंचे बच्चे के परिजनों में कोहराम मच गया। इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट राम संजीवन यादव ने बताया कि लापता बच्चे के परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। वहीं, समाचार लिखे जाने तक पुलिस और नगर निगम की टीम बच्चे की तलाश में जुटी थीं।


मेरठ परीक्षितगढ़ 19.7.2021 परीक्षितगढ़ क्षेत्र के ग्राम ऐंची में बिजली के करंट से बाप व दो पुत्रों की मौत व दो पशुओं की मौत

 मेरठ- जिले के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम एंची खुर्द में तार में कट होने के कारण गेट में करंट उतरने से पिता और दो पुत्रों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह की है। दरअसल, बारिश और करंट ने एक परिवार के घर के चिराग बुझा दिया। घटना से गांव में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं गांव में मातम छाया हुआ है। घटना देर रात बिजली का तार टूटकर आंगन में गिरने से हुई। बिजली के तार की चपेट में पहले दो पशु आए और उनकी मौत हो गई। तार आंगन में पड़ा हुआ था और उसमें बिजली प्रवाहित हो रही थी। जिसकी चपेट में एक—एक कर पिता और दो पुत्र आ गए। जिससे उनकी भी मौत हो गई।

परीक्षितगढ़ में सोमवार को ग्राम ऐची खुरद ,निवासी किसान पूर्णगिरी पुत्र स्वर्गीय स्वराज गिरी जो मजदूरी का काम करते थे आज सुबह इनकी व इनके दो पुत्रों की करंट लगने से मृत्यु हो गई।  जानकारी के अनुसार पूर्णगिरी के घर के मुख्य दरवाजे पर जो लोहे का है, इसके बराबर में बिजली का मीटर लगा है, बारिश के कारण स्पार्किंग हो कर मेन लाइन का तार टूट कर मुख्य द्वार को टच करने लगा जिससे गेट में करंट आ गया। बता दें कि आज सुबह से ही मेरठ व आसपास के इलाकों में बारिश हो रही है। 

सुबह जब  गेट खोलने को गए तो उनको करंट लग गया। पिता को बचाने के लिए उनके दोनों पुत्र भी दौड़े लेकिन  वे भी करंट की चपेट में आ गए। निखिल गिरी उम्र 21 वर्ष व आशुतोष उम्र 18 वर्ष भी बिजली से चिपक गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि जो पशु भी गेट के पास में बंधे थे उनकी भी करंट की चपेट में आने के कारण मौत हो गई। मौके पर पुलिस बल मौजूद है, कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 

बिजली का केवल ही बन गया परिवार का काल

पूर्ण सिंह ने घर पर बिजली आपूर्ति के लिए गेट के पीछे केवल खींचा हुआ था। रात से लगातार हो रही बारिश से केवल में हुए फाल्ट से गेट में करंट उतर गया। कंरट के दौड़ने से पास में ही एक पशु चपेट में आ गया। जिसके बाद एक के बाद एक तीनों एक दूसरे को बचाने के प्रयास में जान खो बैठे। परिवार व पूरे क्षेत्र में इस घटना से मातम पसरा हुआ है।

उत्तरप्रदेश 18.7.2021 इन राज्यों से यूपी आ रहे हैं तो पहले कराना होगा कोरोना का RTPCR टेस्ट, इन लोगों को मिलेगी छूट


NEXTPREV

UP Coronavirus Test News: कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए खास दिशा-निर्देश जारी किए हैं. दिशा-निर्देश में कहा गया है कि यूपी आने वाले लोगों को कोविड की निगेटिव रिपोर्ट RTPCR लाना अनिवार्य होगा. वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों को नियम से छूट मिलेगी साथ ही कोविड निगेटिव रिपोर्ट सिर्फ चार से दिन पुरानी ही मान्य होगी.


केरल, महाराष्ट्र और पूर्वोत्तर के राज्यों से आने वालों के लिए कोविड निगेटिव रिपोर्ट जरूरी कर दी गई है. सरकार की तरफ से जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि जिन राज्यों में तीन प्रतिशत से अधिक कोरोना पॉजिटिव मामले हैं, वहां से आने वालों के लिए अब आरटीपीसीआर रिपोर्ट साथ लाना RTPCR होगा. ये नियम रेल, सड़क, हवाई जहाज से आने वाले लोगों पर लागू होगा.

मेरठ 18.7.2021 कश्मीर में घायल हुआ मेरठ का लाल, दिल्ली के अस्पताल में दम तोड़ा, गांव में हुआ अंतिम संस्‍कार

 कश्मीर में घायल हुआ मेरठ का लाल, दिल्ली के अस्पताल में दम तोड़ा, गांव में हुआ अंतिम संस्‍कार


https://youtu.be/ZN5HkM_W528


 मेरठ के गंगानगर में रजपुरा निवासी सैनिक सिपाही रोहित सिवाच (30) जम्मू-कश्मीर में शहीद हो गए। रोहित सिवाच 57 राष्ट्रीय रायफल बटालियन में रायफलमैन थे। उसकी तैनाती फील्ड एरिया हाई एल्टीटयूड में थी। स्वजन के अनुसार, चार जुलाई को वह हादसे में गंभीर रूप से झुलस गए थे। जिसके बाद रोहित को उधमपुर नार्दन कमांड व बाद में दिल्ली के आरआर आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन शनिवार देर रात सैनिक ने दम तोड़ दिया। रविवार दोपहर सैनिक का पार्थिव शरीर मेरठ पहुंचा। शव आने से पहले ही अपने लाल को सलामी देने के लिए सैकड़ों ग्रामीण मवाना रोड डेयरी फार्म के सामने पहुंच गए। रजपुरा में 278 फील्ड रेजीमेंट के जवानों ने शहीद सैनिक को गार्ड आफ आनर देते हुए सलामी दी और अंतिम संस्कार किया गया। के गंगानगर छेत्र के अंतर्गत राजपुरा गांव के निवासी सिपाही रोहित कुमार सिवाच(30) पुत्र लोकेश कुमार जम्मू कश्मीर के 24 राजदीप जगह पर तैनात थे। स्‍वजन ने बताया कि 4 जुलाई को उनकी पास फोन आया कि रोहित एक हादसे के दौरान झुलस गए हैं और उन्‍हें गंभीर हालत में दिल्‍ली के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान इनकी मौत हो गई है।


रविवार को जवान रोहित का पर्तिव शरीर दिल्ली से मेरठ उनके निवास स्थान पर पहुँचा। सेना की गाड़ी में जवान उनके पार्थिव शरीर को लेकर मेरठ पहुंचे। इस बीच बड़ी संख्‍या में लोग वहा पर मौजूद रहे और साथ ही सपा नेता शाहिद मंजूर भी वहां पहुंचे। 5 जुलाई को जावन रोहित गंभीर अवस्था में थे। उसी दौरान सेना के जवानों ने उन्हें उधमपुर नार्दन कमांड के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया था।

मेरठ 17.7.2021 ख़ास खबरे साप्ताहिक बंदी के समय मंे परिवर्तन, प्रषासन ने जारी किये आदेष

 Press Note 17-07-2021-------2


साप्ताहिक बंदी के समय मंे परिवर्तन, प्रषासन ने जारी किये आदेष


                                                                       


जिला मजिस्ट्रेट मेरठ के0 बालाजी ने बताया कि शासनादेष दिनांक 11 जुलाई 2021 द्वारा प्राप्त दिषा-निर्देषो के अनुपालन में जनपद मेरठ में पूर्व पारित आदेष दिनांक 20 जून 2021 में उल्लिखित शर्तों के अधीन गतिविधियां अनुमन्य किये जाने की समयावधि परिवर्तित करते हुये प्रातः 06.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक, सोमवार से शुक्रवार तक (शनिवार-रविवार साप्ताहिक बंदी/कोरोना कफ्र्यू लागू रहेगा) मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी व सेनेटाइजर के प्रयोग की शर्त के साथ गतिविधियां अनुमन्य किये जाने की अनुमति प्रदान की जाती है।


जिला मजिस्ट्रेट मेरठ के0 बालाजी ने बताया कि पूर्व में शासनादेष दिनांक 19 जून 2021 द्वारा प्रदेष के समस्त जनपदो में, उसमें उल्लिखित शर्तों के अधीन सोमवार से शुक्रवार तक (शनिवार-रविवार साप्ताहिक बंदी/कोरोना कफ्र्यू लागू रहेगा) प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक गतिविधियां अनुमन्य की गयी थी।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------  


20 जुलाई तक वृद्ध एवं विपन्न कलाकार मासिक पेंषन हेतु करें आवेदन-जिलाधिकारी


                                                                                


जिलाधिकारी के0 बालाजी ने बताया कि वृद्ध एवं विपन्न कलाकारो को मासिक पेंषन रू0 2000-00 प्रतिमाह दिये जाने हेतु ऐसे प्रख्यापित कलाकार जिन्होने संबंधित कला विधा/क्षेत्र में न्यूनतम 10 वर्षो तक कला प्रदर्षन किया हो तथा जिनकी आयु 60 वर्ष से कम न हो तथा आय रू0 24 हजार प्रतिवर्ष से अधिक न हो से आवेदन आमंत्रित किये जाते है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2021 है।


जिलाधिकारी के0 बालाजी ने बताया कि वृद्ध एवं विपन्न कलाकार का आय का प्रमाण पत्र तहसीलदार द्वारा प्रमाणित होना चाहिए तथा आयु के प्रमाण हेतु हाईस्कूल का प्रमाण पत्र या मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र मान्य होगा।  


उन्होने बताया कि आवेदन पत्र आवष्यक प्रमाण पत्रों के साथ उनके कार्यालय या जिला सूचना अधिकारी कार्यालय से संस्तुत/अग्रसारित कराकर संस्कृति निदेषालय, उ0प्र0 नवम् तल, जवाहर भवन लखनऊ पिन कोड-226022 में जमा किये जायेंगे। उन्होने बताया कि आवेदन पत्र का प्रारूप वेबसाईट http://upculture.up.nic.in@ संस्कृति निदेषालय उ0प्र0 नवम् तल, जवाहर भवन लखनऊ से प्राप्त किये जा सकते है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------


दिव्यांग पेंशन के पुराने लाभार्थी पोर्टल पर करें आधार कार्ड व मोबाईल नम्बर अपडेट


                                                                                    


जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अनिल कुमार ने जनपद के दिव्यांगजनों को सूचित करते हुये बताया कि जिन दिव्यांगजनों द्वारा दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) योजना/कुष्ठावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु लाभार्थियों द्वारा एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल www.sspy-up.gov.in  पर आवेदन किया जाता है, जिसमें आवेदन करते समय लाभार्थी को स्वयं का मो0 नं0 तथा आधार कार्ड संख्या के साथ-साथ अन्य विवरण भी उपलब्ध कराया जाना अनिवार्य होता है।

उन्होने कहा कि परन्तु कतिपय कारणों वश लाभार्थी का मोबाईल नम्बर बदल जाने तथा आधार कार्ड सत्यापित न होने के कारण पोर्टल पर उनका विवरण अपूर्ण रह जाता है। उक्त कठिनाई को दृष्टिगत रखते हुए पोर्टल पर आधार कार्ड की शत-प्रतिशत सीडिंग किये जाने हेतु पुराने लाभार्थियों को अपना मोबाईल नम्बर पंजीकृत करने तथा पंजीकरण के उपरान्त अपना आधार कार्ड संख्या सत्यापित करने हेतु विभाग द्वारा पोर्टल पर सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।

उन्होने सभी दिव्यांगजनों से अपेक्षा की है कि एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल  www.sspy-up.gov.in पर पुराने लाभार्थी अपना आधार कार्ड संख्या व मोबाईल नम्बर पोर्टल पर अपडेट करना सुनिश्चित करें।

18.7.2021शासन ने मेरठ को भेजी 23 हजार कोविशील्ड व 5 हजार कोवैक्सीन


 

मेरठ। पिछले एक सप्ताह से टीकाकरण अभियान में  आ रही परेशानी को रविवार को उस समय स्वास्थ्य विभाग को राहत मिली जब विभाग की ओर लोगों को  टीकाकरण की मांग पर शासन की ओर से 23 हजार कोविशील्ड व 5  हजार कोवैक्सीन मेरठ भेज दी गयी है। अब सोमवार से कलस्टर  अभियान चलाया जाएगा। 
 जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम ने बताया पीछे से वैक्सीन के डोज  कम मिलने के कारण कलस्टर अभियान को रोक दिया गया है। जिसके कारण लोगों को टीकाकरण करने के लिये परेशानी का सामना करना पड रहा था। लोगों की भावना को ध्यान में रखते हुए विभाग की ओर से शासन से टीकाकरण की डोज की मांग  की थी। जिसे वहां से स्वीकार करते हुए 23 हजार कोविशील्ड व 5 हजार कोवैक्सीन आंवटित कर दी गयी है। सोमवार से शहर 17 स्थानों पर कलस्टर अभियान चलाया जाएगा

मेरठ मवाना ततीना 17.7.2021 बहू ही निकली ससुर की हत्याकांड की मास्टरमाइंड, पुलिस ने किया खुलासा।

 मेरठ। कुछ दिन पहले मवाना के ततीना गांव में हुए सतपाल हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पुत्र वधू सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

बताते चलें कि बीती 28 जून की सुबह ततीना गांव में खेत में पानी चला कर लौट रहे 62 वर्षीय सतपाल की गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के पुत्र ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शनिवार को एसपी क्राइम राम अर्ज ने इस हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि हत्या के इस मामले में पुलिस ने सतपाल की पुत्रवधू शालिनी और उसके पिता भोपाल व भाई ललित उर्फ टीनू सहित मनोज उर्फ मौजी, जुल्फिकार उर्फ लालू और ततीना गांव के रहने वाले विपिन को गिरफ्तार किया है। शालिनी सहित अन्य सभी आरोपी बागपत जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों के निवासी हैं। एसपी क्राइम ने बताया कि शालिनी के पति की मौत हो चुकी है। जिसके चलते उसका अपने ससुर से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। शालिनी ने ही अपने ससुर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी। जिसके तहत उसने जुल्फीकार और मनोज से संपर्क किया। जुल्फिकार और मनोज ने शालिनी को गौरव बाल्मीकि और सनी नाम के भाड़े के शूटरों से मिलवाया। सतपाल की हत्या के लिये इन शूटरों को छह लाख में सुपारी दी गई थी। जिसमें डेढ़ लाख रूपया एडवांस दिया गया था। वहीं, ततीना गांव का रहने वाला विपिन कातिलों को सतपाल के विषय में एक-एक जानकारी देता रहा। जिसके बाद 28 जून को गांव में पहुंचे जुल्फिकार, मनोज, सनी और गौरव ने गोलियां बरसा कर सतपाल की हत्या कर दी। एसपी क्राइम ने बताया कि भाड़े के शूटर सनी और गौरव बाल्मीकि की तलाश में दबिश दी जा रही है। अन्य सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।


https://youtu.be/CBsFp5mtxYk